May 22, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-07||


1. एल्युमिनीयम की वस्तु को JOINT के लिए किस सोल्डर का प्रयोग किया जाता है ? 
(A) EYRE NO 7
(B) ALCA-P
(C) BOREX  
(D) RESIN  
उत्तर-(B)

2. शुद्ध घातुओ का प्रतिरोध तापमान बढने से ? 
(A) बढता है 
(B) घटता है 
(C) काई प्रभाव नही पडता 
(D) शून्य हो जाता है 
उत्तर-(A)


3 MCB का पूरा नाम है ?
(अ) मिनियेचर सर्किट ब्रेकर
(ब) मिनि सर्किट ब्रेकर
(स) मेन करंट बोर्ड
(द) मिनियेचर सर्किट बोर्ड 

उत्तर-(अ)

4. ताम्बे का विशिश्ट प्रतिरोध लोहे किस अपेक्षा होता है ? 
(A) 8 गुणा कम 
(B) 8 गुणा अधिक 
(C) बराबर 
(D) 60 गुणा कम 1
उत्तर-(A)

5. बल्ब का जलना विधुत धारा का कौनसा प्रभाव है ? 
(A) स्थिर वैधुत 
(B) रासायनिक 
(C) ऊश्मीय 
(D) किरण प्रभाव 
उत्तर-(C)

6. परमाणु नाभिक मे पाये जाते है ? 
(A) प्रोटोन व इलैक्ट्रोन 
(B) न्युट्रोन व प्रोटोन 
(C) न्युट्रोन व इलैक्ट्रोन 
(D) प्रोटोन 
उत्तर-(B)

7. निम्न मे से प्रतिरोधकता का प्रतिक है ? 
(A) ∅ 
(B) R
(C) 𝛒 
(D) Ω 
उत्तर-(C)

8. चांदी का विशिश्ट प्रतिरोध कितना होता है ? 
(A) 0.164 
(B) 0.0164 
(C) 70 
(D) उपरोक्त मे से कोई नही 
उत्तर-(B)

9. TRICKLE चार्जिग किस दोश को दुर करने के लिए की जाती है ? 
(A) सल्फेशन 
(B) बकलिंग 
(C) कोरोजन 
(D) स्थानीय क्रिया 
उत्तर-(A)

10. 5 सैल प्रत्येक 1.5 वोल्ट व आन्तरिक प्रतिरोध 0.25 ओम हो तो series मे जोडने पर कुल आन्तरिक प्रतिरोध होगा ? 
(A) 5 ओम 
(B) 1.25 ओम 
(C) 12.5 ओम 
(D) 7.5 ओम
उत्तर-(B)

11. निम्न मे से 1 weber बराबर है ? 
(A) 1 मैक्सवैल 
(B) 108 मैक्सवैल 
(C) 105 लाइन 
(D) 105 मैक्सवैल
उत्तर-(B)

12. चुम्बक कीपर किस धातु से निर्मित होता है ? 
(A) कार्बन स्टील 
(B) एल्नििको 
(C) नर्म लोहा 
(D) सिलिकॉन स्टील 
उत्तर-(C)

13. निम्न मे से चुम्बकीय फलक्स का प्रतिक है ? 
(A) 𝛔 
(B) ∅ 
(C) B
(D) H
उत्तर-(B)

14. निम्न मे से हेलिक्स का नियम प्रयोग क्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है ? 
(A) चुम्बकीय क्षेत्र दिशा 
(B) चुम्बकीय pole
(C) धारा कि दिशा 
(D) उपरोक्त सभी 
उत्तर-(B)

15. 5 सैल समान्तर मे जोडे गये है प्रत्येक सैल 2 वोल्ट का है तो कुल वोल्टेज होगी ? 
(A) 10 वोल्ट 
(B) 2 वोल्ट 
(C) 5 वोल्ट 
(D) 12 वोल्ट 
उत्तर-(B)

16. एक मिट्रिक एचपी मे कितने वॉट होते है ? 
(A) 1.34 
(B) 1.36 
(C) 735.5 
(D) 746
 उत्तर-(C)

17. अचालक E वर्ग का तापमान सहन क्षमता होती है ? 
(A) 105 ℃ 
(B) 130 ℃ 
(C) 120 ℃ 
(D) 155 ℃ 
उत्तर-(C)

18. कार्बन का तापमान बढने पर प्रतिरोध -- 
(A) घटता है 
(B) बढता है 
(C) कोई प्रभाव नही पडता 
(D) शून्य हो जाता है 
उत्तर-(A)

19. भूरा काला हरा रंग निर्धारण प्रतिरोधक का मान होगा ? 
(A) 470KΩ 
(B) 100KΩ 
(C) 1MΩ 
(D) 10MΩ 
उत्तर-(C)

20. समान प्रयुक्त वोल्टता पर कौनसा लैम्प अधिक करंट लेगा ? 
(A) 100 वॉट 
(B) 60 वॉट 
(C) 40 वॉट 
(D) 25 वॉट
उत्तर-(A)

No comments:

Post a Comment