Nov 11, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -24

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-24 से संबंधित प्रश्नोत्तरी सभी Online होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है इसमें सभी प्रश्न ALP/DMRC/RRB/NTPC/UPPCL /JVVNL इत्यादि के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है। 

Electrician Objective Type Question Answer In Hindi


1. 27KΩ±10% का रंग र्निधारण होगा ?

(A) लाल हरा नारंगी चांदनी

(B) लाल बैंगनी पीला चांदनी

(C) लाल नीला नारंगी चांदनी

(D) लाल बैंगनी नारंगी चांदनी

उत्तर -(D)


2. एक लघु पथित परिपथ मे प्रतिरोध का मान होता है ?

(A) शुन्य

(B) अनन्त

(C) निम्न

(D) उच्च

उत्तर -(A)


3. किन्ही दो फेज वाईडिंग मे से प्रवाहित होने वाली विधुत धारा कहलाती है ?

(A) फेज करंट

(B) स्टार करंट

(C) लाईन करंट

(D) डेल्टा करंट

उत्तर -(B)


4. आल्टरनेटर मे हन्टिंग दोश को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) इन्टरपोल

(B) कम्पेनसेटिंग वाईडिंग

(C) सेलिएंट पोल

(D) डैम्पर वाईडिंग

उत्तर -(D)


5. एसी परिपथो मे शिखर व प्रभावी मानो का अनुपात कहलाता है ?

(A) औसत मान

(B) क्रैस्ट फैक्टर

(C) फॉर्म फैक्टर

(D) तात्कालिक मान

उत्तर -(B)


6. आल्टरनेटर के रोटर को प्रदान किया जाने वाला उत्तेजक वोल्टेज होता है ?

(A) एसी

(B) डीसी

(C) उच्च एसी

(D) उच्च डीसी

उत्तर -(B)


7. बैट्री को अधिक धारा पर आवेशित व निरावेशित करने पर उसमे कौन सा दोश उत्पन्न हो जाता है ?

(A) सल्फेशन

(B) सन्डीमेंटेशन

(C) कोरोजन

(D) बकलिंग

उत्तर -(D)


8. निम्न मे से कौन सा कार्य डीसी द्वारा नही किया जा सकता ?

(A) धातु शोधन

(B) बैट्री चार्जिंग

(C) प्रत्यावर्ती चु. क्षेत्र का र्निमाण

(D) इलैक्ट्रौप्लेटिंग

उत्तर -(C)


9. एक आल्टरनेटर की आउटपुट अंकित की जाती है ?

(A) किलो वाटॅ मे

(B) एच.पी. मे

(C) किलो वोल्ट एम्पीयर मे

(D) बी.एच.पी. मे

उत्तर -(C)


10. सफेद धरातल पर काले चिन्ह से किस सुरक्षा चिन्ह को प्रदर्शित कीया जाता है ?

(A) सचेतक

(B) निशेधात्मक

(C) सकारात्मक

(D) सूचनात्मक

उत्तर -(C)


11. फैलेमिंग के बाये हाथ के नियम का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डीसी मोटर मे

(B) डीसी जैनेरेटर मे

(C) आल्टरनेटर मे

(D) ट्रासफार्मर मे

उत्तर -(A)


12. शंट वाईडिंग होती है ?

(A) मोटे तार अधिक लपेट

(B) पतले तार अधिक लपेट

(C) मोटे तार कम लपेट

(D) पतले तार कम लपेट

उत्तर -(B)


13. निम्न चालको मे से सबसे अधिक विशिश्ट प्रतिरोध किस पदार्थ का है ?

(A) पीतल

(B) लोहा

(C) जर्मन सिल्वर

(D) नाईक्रोम

उत्तर -(D)


14. 1.5 किलो ओम व 655 ओम के दो प्रतिरोधक समान्तर क्रम मे जुडे हो तो कुल प्रतिरोध होगा ?

(A) 2155 ओम

(B) 455.9 ओम

(C) 655 ओम

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर -(B)


15. निम्न मे से प्रतिबाधा का मात्रक है ?

(A) वाटॅ

(B) ओम

(C) हैनरी

(D) फैरड

उत्तर -(B)


16. 1200 ओम प्रतिरोध वाला एक हिटर यदि 2.5 एम्पीयर लेता हो तो 1 घण्टे मे उत्पन्न उश्मा होगी ?

(A) 27 जूल

(B) 27 किलो जूल

(C) 27 मेगा जूल

(D) 2700 जूल

उत्तर -(C)


17. 30 फैरड के तीन कैपिसिटर श्रेणी मे जुडे हो तो कुल केपिसेटेंस होगा ?

(A) 90 फैरड

(B) 30 फैरड

(C) 10 फैरड

(D) 60 फैरड

उत्तर -(C)


18.एक डीसी सिरिज मशीन मे किसका मान स्थिर नही रहता ?

(A) चालको का

(B) गति का

(C) पोलो का

(D) किसी का भी नही

उत्तर -(B)


19. 1 फैरड बराबर होता है ?

(A) 1 वोल्ट/1 हैनरी

(B) 1 कूलाम/1 वोल्ट

(C) 1 वोल्ट/ 1 कूलाम

(D) इनमे से काई नही

उत्तर -(B)


20. एक आल्टरनेटर 40 हर्टज कि फ्रिकवंसी 600 आरपीएम पर प्रदान करे तो उसके पोल होगे ?

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 10

उत्तर -(C)

आपको ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-24 प्रश्नोत्तरी किस प्रकार की लगी आप इसके बारे में कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करे। यदि आपके कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य सूचित करे।

No comments:

Post a Comment