Nov 5, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -23

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-23 से संबंधित प्रश्नोत्तरी सभी Online होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है इसमें सभी प्रश्न ALP/DMRC/RRB/NTPC/UPPCL /JVVNL इत्यादि के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है। 

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -23

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -23

1. चुम्बकीय विक्षोभ प्रभाव मे किसकी स्थिती बदलती है

(A) जी एन ए

(B) एम एन ए

(C) पी एन ए

(D) ए एन ए

उत्तर- (B)


2. निम्न मे से कौन सा लैम्प अधिक करंट लेगा

(A) 100 वाट

(B) 40 वाट

(C) 90 वाट

(D) 110 वाट

उत्तर- (D)


3. बैट्री चार्जिंग के समय इलेक्ट्रोलाइट का आ.घ.

(A) घटता है

(B) बढता है

(C) अप्रवर्तित रहता है

(D) कमजोर होती है

उत्तर- (B)


4. जैनेरेटर मे फलेमिंग का कौन सा नियम लगता है-

(A) बाये हाथ का

(B) दाये हाथ का

(C) चु. प्रेरण का

(D) अंगुठे का

उत्तर- (B)


5. एक केबिल पर अंकित है 7/22 इसमे अंश क्या है-

(A) तार का व्यास

(B) तार की लम्बाई

(C) तार की संख्या

(D) प्रतिरोध

उत्तर- (C)


6. चालकता का प्रतिक है-

(A) S

(B) G

(C) Ø

(D) μ

उत्तर- (B)


7. जस्ता मिश्रण है-

(A) तांबा पीतल

(B) तांबा टिन

(C) किसी का भी नही

(D) सीसा निकिल

उत्तर- (C)

 

8. आर्मेचर कोर की अधिकतम मोटाई होती है-

(A) 0.3 एमएम

(B) 0.35 एमएम

(C) 0.5 एमएम

(D) 0.6 एमएम

उत्तर- (D)

 

9. कार्बन ग्रेफाइट ब्रश की वोल्टेज ड्राप का मान क्या होता है-

(A) 0.5 वोल्ट

(B) 0.55 वोल्ट

(C) 1 वोल्ट

(D) 0.1 वोल्ट

उत्तर- (C)

 

10. हिस्टरैसिस नियतांक का प्रतिक क्या होता है-

(A) Σ

(B) π

(C) η

(D) €

उत्तर- (C)

 

11. लाईट एण्ड फैन व पावॅर की सप्लाई एक साथ प्राप्त करने हेतु निम्न मे से कौन सा संयोजन प्रयोग करते है ?

(A) स्टार

(B) डेल्टा

(C) आगज्लरी

(D) स्काटॅ

उत्तर- (A)

 

12. भारतीय विधुत के नियम के अनुसार सामान्य भुमि पर अर्थिंग प्रतिरोध का मान होना चाहिए ?

(A) 1 ओम

(B) 3 ओम

(C) 5 ओम

(D) 8 ओम

उत्तर- (B)

 

13. ओवर कम्पाउंण्ड जैनेरेटर मे कौन सी वाईडिंग का आकार बडा रखा जाता है ?

(A) इंटरपोल

(B) शंट

(C) आरर्मेचर

(D) सिरिज

उत्तर- (D)

 

14. स्टार संयोजन मे लाईन वोल्टेज बराबर होती है ?

(A) फेज वोल्टेज

(B) 3 फेज वोल्टेज

(C) 3 लाईन वोल्टेज

(D) 3 फेज करंट

उत्तर- (B)

 

15. गति नियंत्रण की आरर्मेचर डायर्वटर विधि का प्रयोग कौन सी मोटर मे किया जाता है ?

(A) शंट

(B) कम्पाउण्ड

(C) सिरिज

(D) थ्री फेज इन्डक्शन

उत्तर- (C)

 

16. 500 वोल्ट कि वोल्टता से जुडे एक 12 फैरड कैपेसिटैंस वाले कैपेसिटर द्वारा ग्रहण किये गये आवेश का मान होगा ?

(A) 41.66 कूलाम

(B) 0.024 कूलाम

(C) 6000 कूलाम

(D) 166.66 कूलाम

उत्तर- (C)

 

17. दो वॉट मीटर शक्ति मापन विधि मे यदि पावॅर फैक्टर का मान 0.5 हो तो कुल शक्ति ?

(A) P1+P2

(B) P1-P2

(C) P2

(D) 0

उत्तर- (C)

 

18. सेलिएण्ट पोल आल्टरनेटर के रोटर की अधिकतम गति रखी जाती है ?

(A) 1500 आरपीएम

(B) 1000 आरपीएम

(C) 3000 आरपीएम

(D) 10000 आरपीएम

उत्तर- (B)

 

19. एसी परिपथो का कुल अवरोध कहलाता है ?

(A) प्रतिघात

(B) प्रेरक्तव

(C) प्रतिबाधा

(D) प्रवेशियता

उत्तर- (C)

 

20. प्रेरित धारा की दिशा सदेव इस प्रकार की होती है की वह उस कारण का विरोध करती है जिसके कारण पैदा हुई। यह नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?

(A) लैंज

(B) जूल

(C) फैराडे

(D) फलेमिंग

उत्तर- (A)

आपको ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-23 प्रश्नोत्तरी किस प्रकार की लगी आप इसके बारे में कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करे। यदि आपके कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य सूचित करे।

No comments:

Post a Comment