May 17, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-06||


1. निम्न मे से किस प्रकार का घोल विधुत का कुचालक है ?
(A) तेजाब
(B) नमक मिला पानी
(C) अलकोहल
(D) पानी मिला क्षार
Answer-(C)

2. निम्न मे से फैराडे के विधुत अपघटय के नियमानुसार सही है-
(A) m = z.i.t
(B) m = I.t
(C) m = z/I.t
(D) उपरोक्त सभी
Answer-(A)

3. एक कूलाम कि विधुत किसी इलैक्ट्रलाईट मे से प्रवाहित करने पर मुक्त द्रव्यमान है ?
(A) विधुत रासायनिक तुल्यांक
(B) रासायनिक तुल्यांक
(C) अपघटन
(D) उपरोक्त सभी
Answer-(A)

4. विधुत की मात्रा का मात्रक होता है ?
(A) कूलाम
(B) आवेश
(C) एम्पीयर
(D) जूल
Answer-(A)

5. निम्न मे से किस विधि मे धारा के रासायनिक प्रभाव का प्रयोग नही किया जाता ?
(A) इलैक्ट्रोप्लेटिंग मे
(B) सैल मे
(C) धातु शोधन मे
(D) इनमे से कोई नही
Answer-(D)

6. एक अच्छा सैल वह होता है –
(A) आन्तरिक प्रतिरोध कम हो
(B) वोल्टेज अधिक हो
(C) करंट अधिक हो
(D) सस्ता हो
Answer-(A)


7. दिये गये 1.5 वोल्ट के सेलो से 3 वोल्ट की घण्टी बजाने के लिए उन्हे किस क्रम मे जोडेगे ?
(A) सिरिज मे
(B) समान्तर मे
(C) मिश्रित मे
(D) उपरोक्त सभी मे
Answer-(A)

8. लैड एसिड बैट्री मे प्लेटे शोर्ट होने से बचाने के लिए प्रयोग करतें है ?
(A) दुहरी प्लेटे
(B) सैपरेटर
(C) इलैक्ट्रोेलाईट
(D) कवर
Answer-(B)

9. बैट्री की दक्षता किस बात पर निर्भर करती है ?
(A) टेम्परेचर पर
(B) डिस्चार्ज दर पर
(C) इलैक्ट्रोलाईट पर
(D) उपरोक्त सभी पर
Answer-(D)

10. पूरी तरह चार्ज लैड एसिड बैट्री का पता लगाने के लिए निम्न मे से कौन सी जॉच करेगे ?
(A) वोल्टेज
(B) आपेक्षित घनत्व
(C) गैस का निकलना
(D) उपरोक्त सभी
Answer-(D)

11. लैड एसिड बैट्री की वॉट आवर एफीशिएंसी ............ होती है ?
(A) 60 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत
Answer-(C)

12. निम्न मे से आवेश का प्रतिक चिन्ह है ?
(A) V
(B) I
(C) Q
(D) M
Answer-(C)

13. एक 250 वॉट का हिटर 15 मीनट तक 230 वोल्ट सप्लाई पर चलने से कितनी ऊश्मा जूल मे उत्पन्न करेगा ?
(A) 22500 जूल
(B) 225000 जूल
(C) 250 जूल
(D) उपरोक्त मे से नही
Answer-(B)

14. 2 ओम प्रतिरोध वाले तार की लम्बाई बढा कर दुगनी व कटाक्ष क्षेत्रफल घटा कर आधा कर दे तो नया प्रतिरोध होगा ?
(A) 4 ओम
(B) 6 ओम
(C) 8 ओम
(D) 2 ओम
Answer-(C)

15. निम्न मे से ताप गुणाक का प्रतिक है ?
(A) ∅
(B) 𝛂
(C) 𝛑
(D) 𝛄
Answer-(B)

16. 1 Kg मीटर बराबर कितने जूल होते है ?
(A) 1 जूल
(B) 9.81 जूल
(C) 981 जूल
(D) 1किलो जूल
Answer-(A)

17. निम्न मे से कैलोरी किसका मात्रक है ?
(A) भार का
(B) शक्ति का
(C) उश्मीय ऊर्जा का
(D) यांत्रिक ऊर्जा का
Answer-(C)

18. लैड एसिड सेल का पूर्ण चार्ज अवस्था मे वि.वा.ब. कितना होता है ?
(A) 2 अ
(B) 1.8 अ
(C) 2.2 अ
(D) 2.5 अ
Answer-(C)

19. 6 सेल प्रत्येक 1.5 वोल्ट को श्रेणी मे जोडते समय भूल वंश एक सेल विपरित जुड जाये तो कुल वोल्टेज होगी ?
(A) 4.5 वोल्ट
(B) 6 वोल्ट
(C) 9 वोल्ट
(D) 7.5 वोल्ट
Answer-(B)

20. मघ्यम वोल्टेज केबिल कितने वोल्ट तक बनाये जाते है ?
(A) 650 वोल्ट
(B) 11000 वोल्ट
(C) 250 वोल्ट
(D) 22000 वोल्ट
Answer-(A)

No comments:

Post a Comment