Dec 10, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -26

इस ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi - 26 प्रश्नोत्तरी में कुल 20 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर दिए गए है जो ITI  की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की परीक्षा के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रिकल फील्ड से जुडी हुई प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है। 
ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -26

1. हिस्टेरिसिस हानि कम करने के लिये आवश्यक है
(A) B - H वक्र का अधिक क्षेत्रफल
(B) निम्नं प्रतिरोधकता
(C) उच्च प्रतिरोधकता
(D) निम्न हिस्टेरीसिस गुणांक
Ans-(D)

2. उच्च आवृत्ति पर कार्य करने वाले ट्रांसफार्मर के कोर के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ होगा
(A) फैराइट
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन इस्पात
(D) ताँबा
Ans-(A)

3. निम्नलिखित में से लौह चुम्बकीय पदार्थ है
(A) कॉपर
(B) टंगस्टन
(C) निकिल
(D) एल्यूमीनियम
Ans-(C)

4. बायें हाथ के नियम में अंगूठा प्रदर्शित करता है
(A) वोल्टता को
(B) चुम्बकीय क्षेत्र को
(C) चालक पर लगने वाले बल को
(D) धारा को
Ans-(C)

5. प्रतिष्टम्भ का व्युत्क्रम है
(A) प्रवेश्यता
(B) चुम्बकीय प्रवृत्ति
(C) प्रतिष्टम्भता (Reluctivity)
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans-(A)

6. फ्लक्स घनत्व का मात्रक है
(A) ल्यूमेन
(B) टेस्ला (Tesla)
(C) वेबर
(D) एम्पियर-मीटर
Ans-(B)

7. हिस्टेरिसस लूप का क्षेत्रफल पदार्थ के किस गुण की माप है
(A) चुम्बकीय फ्लक्स
(B) चुम्बकशीलता
(C) विद्युतशीलता
(D) प्रति चक्र (Cycle) में व्यय ऊर्जा
Ans-(D)

8. यदि किसी कुण्डली में एक एम्पियर प्रति सेकण्ड की दर से परिवर्तित होने वाली धारा समीप में रखी दूसरी कुण्डली में एक वोल्ट वि.वा. बल उत्पन्न करती है तब दोनों कुण्डलियों के मध्य अन्योन्य प्रेरकत्व ( mutual inductance ) का मान होगा
(A) 1 हेनरी
(B) 1 x 10^-3 हेनरी
(C) 1 x 10^-13 हेनरी
(D) 1x10^-16 हेनरी
Ans-(A)

9. धारा वहन करता हुआ चालक चुम्बकीय क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूमता है । इसके घूमने की दिशा ज्ञात की जानी है
(A) कार्क पेंच के नियम से
(B) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से
(C) दायें हाथ के नियम से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans-(B)

10. 0.1 टेस्ला का मान होगा
(A) 0.1 मिली/वेबर^2
(B) 0.1 वेबर
(C) 10 मिली/वेबर
(D) 0.1 वेबर/मीटर^2
Ans-(D)

11. निम्नलिखित में से लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं है
(A) लोहा
(B) निकिल  
(C) कोबाल्ट
(D) चाँदी
Ans-(D)

12. एम्पियर वर्तन/मीटर मात्रक है
(A) प्रतिष्टम्भता का
(B) चुम्बकशीलता का
(C) क्षेत्र सामर्थ्य का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
Ans-(C)

13. किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व 'L' (Self Inductance) निर्भर करता है
(A) कुण्डली में टर्न की संख्या (N) पर
(B) कुण्डली में ग्रन्थित फ्लक्स (Ø)पर
(C) कुण्डली में प्रवाहित धारा पर
(D) केवल (A) तथा (B) पर
Ans-(D)

14. किसी चालक में धारा प्रवाहित करने का प्रभाव
(A) चुम्बकीय तथा ऊष्मीय (Heating) दोनों होते हैं
(B) केवल ऊष्मीय
(C) केवल रासायनिक
(D) केवल चुम्बकीय
Ans-(A)

15. किसी ध्रुव (Pole) की ध्रुवता (Polarity) ज्ञात करने के लिए उपयुक्त नियम है
(A) एन्ड का नियम (End Rule)
(B) फ्लेमिंग का बायें हाथ का नियम (Fleming left hand rule)
(C) फ्लेमिंग का दायें हाथ का नियम (Fleming right hand rile)
(D) कॉर्क स्क्रू का नियम (Cork screw rule)
Ans-(A)

16. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
(A) Weber/m^2
(B) Ampere turn (AT)
(C) Weber
(D) Newton
Ans-(C)

17. चुम्बकन बल (m.m.f.) का मात्रक है
(A) वोल्ट  
(B) एम्पीयर टर्न (AT)
(C) कूलॉम
(D) वेबर / मी
Ans-(B)

18. रिलक्टैन्स (Reluctance) के मात्रक है
(A) वेबर/मी
(B) एम्पीयर टन (AT)
(C) वेबर
(D) एम्पीयर टर्न/वेबर ( AT / Weber )
Ans-(D)

19. लैमिनेटेड सिलिकॉन कोर का उपयोग
(A) पावर इनपुट कम करने के लिये किया जाता है ।
(B) कॉपर हानियाँ कम करने के लिये किया जाता है ।
(C) लौह हानियाँ कम करने के लिये किया जाता है ।
(D) लीकेज फैक्टर कम करने के लिये किया जाता है ।
Ans-(C)

20. फ्लक्स गुन्थन (Flux Linkages) का अर्थ है
(A) NI
(B) NØ
(C) Ø/N
(D) N/Ø
Ans-(B)

Conclusion

मुझे आशा है की आपको ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -26 प्रश्नोत्तरी पसंद आयी होगी यदि आपको अच्छी लगी हो तो इसे आप  दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। 

1 comment: