1.मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?(A) 1024 KB(B) 1024 MB(C) 1024 GB(D) 1024 TB2.CPU का पूर्ण रूप क्या है ?(A) Central Processing Unit(B) Central Problem Unit(C) Central Processing Union(D) इनमें से कोई नहीं3.कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?(A) क्रोमियम से(B) आयरन औकसाइड से(C) सिल्वर से(D) सिलिकॉन से4.आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?(A) 1949(B) 1951(C) 1946(D) 19475.एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर(B) नोटबुक कंप्यूटर(C) वर्कस्टेशन(D) पी. डी. ए.6.1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?(A) 1024 बाइट(B) 1024 मेगाबाइट(C) 1024 गीगाबाइट(D) इनमें से कोई नहीं7.कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?(A) मशीन से निम्न-स्तर तक(B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक(D) कोडांतरण से मशीन तक8.मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?(A) एक प्रोसेसर द्वारा(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा(C) बिना किसी प्रोसेसर के(D) इनमें से कोई नहीं9.निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?(A) बबल मेमोरीज(B) फ्लॉपी डिस्क(C) सी डी--रोम(D) कोर मेमोरीज10.CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?(A) माइक्रो(B) प्रोसेसर(C) आउटपुट(D) अर्थमैटिक/लॉजिकSubmitNextThis quiz has been created using the tool HTML Quiz Generator
No comments:
Post a Comment