Showing posts with label Magnet And ElectroMagnetism MCQ. Show all posts
Showing posts with label Magnet And ElectroMagnetism MCQ. Show all posts

Jan 9, 2020

Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||05|

Thursday, January 09, 2020 0
Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||05|
1. चुम्बकीय बल रेखा के किसी बिन्दू पर खींची गई स्पर्श रेखा प्रदर्शित करती है?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
(B) फ्लक्स घनत्व
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(D) फ्लक्स
उत्तर-(C)

2. निम्न में से सत्य कथन है-
(A) स्थायी चुम्बकीय पदार्थाें में धारणशीलता न्यूनतम होती है।
(B) अस्थायी चुम्बकीय पदार्थों में प्रतिष्ठम न्यूनतम होता है।
(C) स्थायी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकत्व अभिवाह बदला जा सकता है।
(D) अस्थायी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकत्व अभिवाह बदला नहीं जा सकता है।
उत्तर-(B)

Jan 6, 2020

Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||04|

Monday, January 06, 2020 1
Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||04|
1. लेमिनेटेड सिलिकन कोर का उद्देश्य है?
(A) इनपुट पावर कम करना
(B) तांबा हानियां कम करना
(C) लौह हानियां कम करना
(D) लीकेज फैक्टर कम करना
उत्तर-(A)
2. खाली माध्यम की चुम्बकशीलता ……..होती है
(A) 3x10^8 H/m
(B) 4x10^-7 H/m
(C) 8.85x10^-12 H/m
(D) 6.67x10^-4 H/m
उत्तर-(C)

Jan 5, 2020

Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||03||

Sunday, January 05, 2020 1
Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||03||
1. किसी सामग्री में चुम्बकीय फ्लक्स स्थापित करता है, कहलाता है?
(A) चुम्बकीय वाहक बल 
(B) चुम्बकीय क्षेत्र 
(C) विद्युतशीलता 
(D) चुम्बकशीलता
उत्तर-(A)

2. निकल निम्न से संबंधित है-
(A) फेरी चुम्बकीय सामग्री 
(B) पैरा चुम्बकीय सामग्री 
(C) फैरो चुम्बकीय सामग्री 
(D) डाया चुम्बकीय सामग्री
उत्तर-(C)

Jan 2, 2020

Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||02||

Thursday, January 02, 2020 0

1. लेन्ज नियम (Lenz Law) पालन करता है?
(A) आवेश संरक्षण 
(B) ऊर्जा संरक्षण 
(C) संवेग संरक्षण 
(D) शक्ति संरक्षण
उत्तर-(B)

2. किसी चालक पर लगने वाले बल की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है?
(A) फ्लेमिंग का LHR (Fleming's Left Hand Rule)
(B) फ्लेमिंग के RHR (Fleming's Right Hand Rule)
(C) लेन्ज का नियम (Lenz's law)
(D) ओम का नियम (Ohm's Law)
 उत्तर-(A)

Jan 14, 2019

Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||01||

Monday, January 14, 2019
1. चुम्बक के द्वारा अल्पमात्रा में प्रत्याकर्षित होने वाला पदार्थ कहलाता है
(अ) चुम्बकीय
(ब) डाया चुम्बकीय
(स) पैरा चुमबकीय
(द) फैरो चुमबकीय
उत्तर-(ब)


2. छड चुम्बक के चारों और पैदा हुई चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा होती है-
(अ) उतरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की और
(ब) दक्षिणी ध्रुव से उतरी ध्रुव की और
(स) चुम्बकीय अक्ष के समानान्तर
(द) चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत्
उत्तर-(अ)