1. चुम्बकीय बल
रेखा के किसी बिन्दू
पर खींची गई स्पर्श रेखा
प्रदर्शित करती है?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
(B) फ्लक्स घनत्व
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(D) फ्लक्स
उत्तर-(C)
2. निम्न में
से सत्य कथन है-
(A) स्थायी चुम्बकीय पदार्थाें में धारणशीलता न्यूनतम होती है।
(B) अस्थायी
चुम्बकीय पदार्थों में प्रतिष्ठम न्यूनतम होता है।
(C) स्थायी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकत्व अभिवाह
बदला जा सकता है।
(D) अस्थायी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकत्व अभिवाह
बदला नहीं जा सकता है।
उत्तर-(B)