1. चुम्बकीय बल
रेखा के किसी बिन्दू
पर खींची गई स्पर्श रेखा
प्रदर्शित करती है?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
(B) फ्लक्स घनत्व
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(D) फ्लक्स
उत्तर-(C)
2. निम्न में
से सत्य कथन है-
(A) स्थायी चुम्बकीय पदार्थाें में धारणशीलता न्यूनतम होती है।
(B) अस्थायी
चुम्बकीय पदार्थों में प्रतिष्ठम न्यूनतम होता है।
(C) स्थायी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकत्व अभिवाह
बदला जा सकता है।
(D) अस्थायी चुम्बकीय पदार्थों का चुम्बकत्व अभिवाह
बदला नहीं जा सकता है।
उत्तर-(B)
3. किसी कुण्डली
में चुम्बकीय क्षेत्र की मात्रा निर्भर
करती है?
(A) धारा पर
(B) वोल्टता
पर
(C) आवृति पर
(D) धारा व आवृति पर
उत्तर-(A)
4. एक L
लम्बाई के चालक में I धारा प्रवाह करने पर उत्पन्न बल
क्या होगा, यदि चालक को चुम्बकीय क्षेत्र
के लम्बवत् रखा जाये?
(A) शून्य
(B) BLI
(C) BLIsin𝜃
(D) LI2
उत्तर-(A)
5. एक स्थायी
चुम्बक में ......................
होता है।
(A) समान ध्रुवों में आकर्षण तथा असमान ध्रुवों में प्रतिकर्षण
(B) असमान
ध्रुवों में आकर्षण तथा समान ध्रुवों में प्रतिकर्षण
(C) सदैव दो ध्रुव होते
है।
(D) चुम्बकत्व सदैव बना रहता है।
उत्तर-(B,C)
6. परमेल्वाय में
मुख्य संघटक है-
(A) कोबाल्ट
(B) क्रोमियम
(C) निकल
(D) टंगस्टर्ने
उत्तर-(C)
7. चुम्बकीय आघूर्ण
है-
(A) ध्रूव सामर्थ्य
(B) सार्वत्रिक
नियतांक
(C) अदिश राशि
(D) सदिश राशि
उत्तर-(D)
8. निम्न में
से किस पदार्थ की संतृप्त अवस्था
उच्चतम है?
(A) फेरो मैग्नेटिक पदार्थ
(B) पेरा
मैग्नेटिक पदार्थ
(C) डाया मैग्नेटिक पदार्थ
(D) फेराइट
उत्तर-(D)
9. निम्न में
से किन पदार्थों का चुम्बकीय आघूर्ण
शून्य है-
(A) डाया मैग्नेटिक् पदार्थ
(B) फेरी
मैग्नेटिक पदार्थ
(C) एंटीफेरो मैग्नेटिक पदार्थ
(D) एंटीफेरीमैग्नेटिक पदार्थ
उत्तर-(C)
10. निम्न में
से सत्य कथन है-
(A) फैराइट की चालकता लौह
चुम्बकीय पदार्थों से उच्च होती
है।
(B) फैराइट
की चालकता लौह चुम्बकीय पदार्थों से कम होती
है।
(C) फैराइट की चालकता लौह
चुम्बकीय पदार्थों के समान होती
है।
(D) फैराइट की चालकता बहुत
उच्च होती है।
उत्तर-(A)
11. फ्लेमिंग का RHR लागू होता है?
(A) मोटर
(B) जनित्र
(C) अल्टरनेटर
(D) ट्रांसफार्मर
उत्तर-(B)
12. यदि भार
को आधा कर दिया जाये,
तो ताम्र हानि होगी?
(A) आधी
(B) चौथाई
(C) अपरिवर्तित
(D) दोगुनी
उत्तर-(B)
13. निम्न में
से फ्लक्स की इकाई नहीं
है?
(A) वेबर
(B) मैक्सवेल
(C) टेसला
(D) A व B
दोनों
उत्तर-(C)
14. फ्लक्स का
फार्मूला है?
(A) B L/A
(B) NI/m
(C) B /A
(D) B A
उत्तर-(D)
15. हेनरी प्रति
मीटर किसकी इकाई है?
(A) चुम्बकशीलता
(B) धारणशीलता
(C) निग्रहिता
(D) विद्युतशीलता
उत्तर-(A)
16. निम्न में
से चुम्बकीय पद विद्युत धारा
के समान है?
(A) रिलक्टेंस
(B) फ्लक्स
घनत्व
(C) फ्लक्स
(D) निग्रहिता
उत्तर-(C)
17. बिस्मिथए कार्बन
प्रति चुम्बकीय पदार्थ है चुम्बकशीलता है.
(A) एक
(B) एक
से कम अधिक
(C) एक
से कम
(D) शंून्य
उत्तर-(C)
18. एक B-H वक्र किन
हानियों को प्रदर्शित करता
है?
(A) भंवर धारा हानियां
(B) ताम्र
हानियां
(C) हिस्टेरेसिस हानियां
(D) सम्पूर्ण कोर हानियां
उत्तर-(C)
19. हिस्टेरेसिस एक
घटना है, जिसमें-
(A) फ्लक्स घनत्व B चुम्बकीय क्षेत्र H से आगे रहता
है
(B) फ्लक्स
घनत्व B चुम्बकीय क्षेत्र H से पीछे रहता
है।
(C) इसमें फ्लक्स घनत्व B चुम्बकीय क्षेत्र H से समान रहता
है।
(D) निर्धारण नहीं किया जा सकता।
उत्तर-(B)
20. निम्न में
से स्थायी चुम्बक निर्माण में प्रयुक्त सामग्री है?
(A) फैरो चुम्बकीय पदार्थ
(B) फैरी
चुम्बकीय पदार्थ
(C) डाया चुम्बकीय पदार्थ
(D) पैरा चुम्बकीय पदार्थ
उत्तर-(A)
No comments:
Post a Comment