Jan 6, 2020

Magnet And ElectroMagnetism Objective Type Question Answer In Hindi ||04|

1. लेमिनेटेड सिलिकन कोर का उद्देश्य है?
(A) इनपुट पावर कम करना
(B) तांबा हानियां कम करना
(C) लौह हानियां कम करना
(D) लीकेज फैक्टर कम करना
उत्तर-(A)
2. खाली माध्यम की चुम्बकशीलता ……..होती है
(A) 3x10^8 H/m
(B) 4x10^-7 H/m
(C) 8.85x10^-12 H/m
(D) 6.67x10^-4 H/m
उत्तर-(C)

3. एक विद्युत चुम्बक की आकर्षण क्षमता में वृद्धि होगी यदि-
(A) कोर की लम्बाई को बढ़ाया जाये।
(B)  कोर के क्षेत्रफल में कमी की जाये।
(C) फ्लक्स घनत्व में कमी करें।
(D) फ्लक्स घनत्व में वृद्धि करें।
उत्तर-(D)

4. शिरोपरि लाइनों में धारा की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है?
(A) एम्पियर नियम
(B)  किरचॉफ वोल्टता नियम
(C) लेन्ज नियम
(D) फैराडे नियम
उत्तर-(A)

5. एक चॉक क्वाइल में स्थैतिक प्रेरित EMF के लिए जिम्मेदार है?
(A) स्थिर धारा
(B) स्थिर प्रत्यावर्ती धारा
(C) प्रत्यावर्ती धारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C)

6. एक चालक में उत्पन्न EMF अधिकतम होगा यदि-
(A) चालक चुम्बकीय क्षेत्र के समान्तर हो।
(B) चालक चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत हो।
(C) चालक चुम्बकीय क्षेत्र से 45 Degree झुकाव पर हो।
(D) प्रत्येक दशा में समान रहेगा।
 उत्तर-(B)

7. एक B-H वक्र किन हानियों को प्रदर्शित करता है?
(A) भंवर धारा हानियां
(B)  ताम्र हानियां
(C)हिस्टेरेसिस हानियां
(D) सम्पूर्ण कोर हानियां
उत्तर-(C)

8. हिस्टेरेसिस एक घटना है, जिसमें-
(A) फ्लक्स घनत्व B चुम्बकीय क्षेत्र H से आगे रहता है
(B)  फ्लक्स घनत्व B चुम्बकीय क्षेत्र H से पीछे रहता है।
(C) इसमें फ्लक्स घनत्व B चुम्बकीय क्षेत्र H से समान रहता है।
(D) निर्धारण नहीं किया जा सकता।
उत्तर-(B)
 
9. जिस ताप पर लौह चुम्बकीय पदार्थ अचुम्बकीय पदार्थों में बदल जाते हैं, वह ताप है-
(A) क्यूरी ताप
(B) क्रान्तिक ताप
(C) परम शून्य ताप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A)

10. हिस्टेरेसिस लूप कठोर चुम्बकीय पदार्थों के लिए होता है।
(A) आयताकार
(B) वृताकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

 
11. रिलेक्टीविटी का व्यूत्क्रम है?
(A) मेग्नेटिक फ्लक्स
(B) परमियंस
(C) परमिबिलिटी
(D) रिटेन्टीविटी
उत्तर-(D)
 
12. किसी पदार्थ में अवशिष्ट चुम्बकत्व को ग्रहण करने का गुण कहलाता है?
(A) अवशिष्ट चुम्बकत्व
(B) धारणशीलता
(C) निग्राहिता
(D) निग्रह बलं
उत्तर-(B)

13. अस्थायी चुम्बकीय पदार्थों में B-H वक्र ................ होता है।
(A) पतला लम्बा
(B)  पतला छोटा
(C)मोटा लम्बा
(D) मोटा छोटा
उत्तर-(A)

14. दो समान्तर चालक जिनमें धारा की दिशा असमान है, उनके मध्य उत्पन्न बल होगा?
(A) आकर्षण बल
(B)  प्रतिकर्षण बल
(C) नाभिकीय बल
(D) हाइड्रोजन बल
उत्तर-(B)
 
15. एक चुम्बकीय क्षेत्र चारों तरफ विद्यमान होता है?
(A) चलायमान आवेश के
(B)  लौहे के
(C) ताँबे के
(D) एल्यूमिनियम के
उत्तर-(A)

16. अभियांत्रिकी कार्यों में निम्न में से कौनसा पदार्थ महत्वपूर्ण नहीं है?
(A) फेरोचुम्बकीय पदार्थ
(B)  प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
(C) समचुम्बकीय पदार्थ
(D) फेराइट
उत्तर-()

17. निम्न में से किन पदार्थाें की सस्सैप्टिबिलिटी ताप से स्वतंत्र है?
(A) फेरोचुम्बकीय पदार्थ
(B)  प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
(C)समचुम्बकीय पदार्थ
(D) फेराइट
उत्तर-(A)
 
18. एक परिनलिका में 60mm वेबर के फ्लक्स परिवर्तन से 240V उत्पन्न होता है, कुण्डली में टर्नों की संख्या 2000 है, तो फ्लक्स परिवर्तन का समय अन्तराल क्या होगा?
(A) 1sec
(B)  0.5 sec
(C) 10 sec
(D) 15 sec
उत्तर-(B)

19. यदि लौहे के छल्ले की अपेक्षा ताम्बा का छल्ला प्रयोग किया जाये तो समान फ्लक्स घनत्व के लिए एम्पियर वर्तनो की संख्या .............. होगी?
(A) कम
(B) अधिक
(C) समान
(D) बहुत कम
उत्तर-(A)

20. एक धारा वहन करते हुए चालक चुम्बकीय क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूमता है, इसके घूमने की दिशा किस नियम से ज्ञात की जा सकती है?
(A) फ्लेमिंग के दाहिने हाथ नियम से
(B) फ्लेमिंग के बायें हाथ नियम से
(C) हेलिक्स के नियम से
(D) एम्पियर नियम से
उत्तर-(B)

1 comment:

  1. Nice information... Here is the latest free online responsive html quiz maker which supports in latest browsers and devices https://htmlcodegenerator.blogspot.com/2019/10/html-javascript-quiz-generator-score-timer.html

    ReplyDelete