1. किसी सामग्री
में चुम्बकीय फ्लक्स स्थापित करता है, कहलाता है?
(A) चुम्बकीय वाहक बल
(B) चुम्बकीय
क्षेत्र
(C) विद्युतशीलता
(D) चुम्बकशीलता
उत्तर-(A)
2. निकल निम्न
से संबंधित है-
(A) फेरी चुम्बकीय सामग्री
(B) पैरा
चुम्बकीय सामग्री
(C) फैरो चुम्बकीय सामग्री
(D) डाया चुम्बकीय सामग्री
उत्तर-(C)
3. कुण्डली में
धारा की दिशा किस
नियम से ज्ञात की
जाती है?
(A) फ्लेमिंग का बाया हस्त
नियम
(B) फ्लेमिंग
का दाया हस्त नियम
(C) क्रार्क स्क्रू नियम
(D) दायें हस्त अंगूठा का नियम
उत्तर-(B)
4. किसी पदार्थ
का प्रति इकाई क्षेत्रफल............... कहलाता है
(A) चुम्बकीय क्षेत्र
(B) रिलक्टेंस
(C) फ्लक्स घनत्व
(D) चुम्बकशीलता
उत्तर-(C)
5. BH
वक्र ........................हानियाँ प्रदर्शित करता है?
(A) भंवर धारा हानि
(B) हिस्टेरेसिस
हानि
(C) तांबा हानि
(D) भंवर धारा हानि व हिस्टेरेसिस हानि
उत्तर-(B)
6. निम्न धारणशीलता
वाले पदार्थ........... के लिए उपयोगी
है?
(A) कमजोर चुम्बक
(B) अस्थायी
चुम्बक
(C) स्थायी चुम्बक
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
7. मुलायम चुम्बकीय
पदार्थों में धारणशीलता व निग्राहित होती
है।
(A) निम्न, उच्च
(B) उच्च,
निम्न
(C) उच्च, उच्च
(D) निम्न, निम्न
उत्तर-(D)
8. कठोर स्टील
का उपयोग विद्युत मशीनों में करते है, क्योंकि इसकी.
(A) निम्न निग्रहिता व उच्च हिस्टेरेसिस
हानि
(B) उच्च
निग्रहिता व उच्च हिस्टेरेसिस
हानि
(C) निम्न निग्रह बल व निम्न
हिस्टेरेसिस हानि
(D) उच्च निग्रह बल व निम्न
निग्रहिता
उत्तर-(B)
9. निम्न में
से चुम्बकीय पद विद्युत धारा
के समान है?
(A) रिलक्टेंस
(B) फ्लक्स
घनत्व
(C) फ्लक्स
(D) निग्रहिता
उत्तर-(C)
10. बिस्मिथए कार्बन
प्रति चुम्बकीय पदार्थ है चुम्बकशीलता है.
(A) एक
(B) एक
से कम अधिक
(C) एक
से कम
(D) शंून्य
उत्तर-(C)
11. MMF..............
के समान है
(A) μB
(B) HI
(C) BH
(D) AT/m
उत्तर-(B)
12. बायोसोबार्ट नियम
किसका संशोधित रूप है?
(A) किरचॉफ का नियम
(B) लेन्ज का नियम
(C) एम्पियर
का नियम
(D) फैराडे का नियम
उत्तर-(C)
13. टेसला के
समान है?
(A) 10K गॉस
(B) 100K
गॉस
(C) 10 गॉस
(D) 10.4 गॉस
उत्तर-(A)
14. स्थायी चुम्बकीय
पदार्थ निम्न के बने होते
हैं?
(A) नर्म लोहा
(B) फेरो
मैग्नेटिक पदार्थ
(C) पेरा मैग्नेटिक पदार्थ
(D) डाया मैग्नेटिक पदार्थ
उत्तर-(B)
15. धारावाही परिनलिका
में EMF की दिशा
किस नियम से ज्ञात की
जा सकती है?
(A) लाप्लांश नियम
(B) एम्पियर
का नियम
(C) फ्लेमिंग राइट हैण्ड नियम
(D) लेन्ज नियम
उत्तर-(C)
16. निम्न में
से उच्चतम चुम्बकीय पारगम्यता किसकी है?
(A) निर्वात
(B) फेरो
मैग्नेटिक पदार्थ
(C) पेरा मैग्नेटिक पदार्थ
(D) डाया मैग्नेटिक पदार्थ
उत्तर-(B)
17. AT/m किसकी
इकाई है?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
(B) चुम्बकीय वाहक बल
(C) फ्लक्स घनत्व
(D) रिलक्टेंस
उत्तर-(A)
18. 5.5μWb
फ्लक्स और 6×10-3m2 क्रॉस सेक्सनल
क्षेत्रफल के फ्लक्स का
फ्लक्स घनत्व क्या होगा?
(A) 91.7μT
(B) 917μT
(C) 91T
(D) 9.7T
उत्तर-(B)
19. प्रेरित धारा
की दिशा किस पर निर्भर करती
है?
(A) चालक की लम्बाई पर
(B) चालक
की गति पर
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा पर
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता पर
उत्तर-(C)
20. निम्न में
से किन पदार्थों की χ ऋणात्मक है?
(A) फेरीमेग्नेटिक
(B) फेरो
मैग्नेटिक पदार्थ
(C) पेरा मैग्नेटिक पदार्थ
(D) डाया मैग्नेटिक पदार्थ
उत्तर-(D)
Very helpfull blogs and contents
ReplyDelete