(A) रोटर
(B) स्टेटर
(C) दोनो
(D) कोई
नही
उत्तर-(B)
2 ए.सी. मोटर में घुर्णन गति क्रमश अनुक्रमानुपाति व व्यूत्क्रमानुपाति होती है?
(A) फ्रिक्वेंसी
व पोल
(B) बैक emf
(C) दोनो
(D) कोई
नही
3 ए.सी. मोटर मुख्यतः कितने प्रकार की होती है?
(A) पाँच
(B) दों
(C) तीन
(D) छः
उत्तर-(B)
4 स्टेटर
को सप्लाई देने पर वह किस
प्रकार का चुम्बकीय क्षेत्र
पैदा होता है?
(A) घुमने
वाला
(B) स्थिर
(C) दोनो
(D) कोई
नही
उत्तर-(A)
5 घूमता हुआ दिखाई देने वाला चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करने के लिए न्यूनतम
आवश्यकता होती है?
(A) सिंगल
फेज
(B) थ्री
फेज
(C) टु
फंज
(D) उपर्युक्त
सभी
उत्तर-(C)
6 घुमने
वाले चुम्बकीय क्षेत्र की घुर्णन गति
को कौनसी गति कहते है?
(A) रोटर
गति
(B) स्टेटर
गति
(C) सिंक्रोनस
गति
(D) आर्मेचर
गति
उत्तर-(C)
7 सिंक्रोनस
गति को ज्ञात करने
का सूत्र क्या है?
(A) Ns=120f/P
(B) Ns=120P/f
(C) Ns=120f/t
(D)कोई
नहीं
उत्तर-(A)
8 रोटर
की घुर्णीय गति सदैव होती है-
(A) रोटर
गति सें कम
(B) स्टेटर
गति सें कम
(C) सिंक्रोनस
गति सें कम
(D) आर्मेचर
गति सें कम
उत्तर-(C)
9 मोटर
की स्लिप ज्ञात करने का सूत्र (प्रतिशत
में) होता है
उत्तर-(A)
10 अधिकतर
स्क्विरल केज मोटर की स्लिप प्रतिशत
होती है
(A) 2 से 5%
(B) 1 से
5%
(C) 2 से
7%
(D) 2 से
8%
उत्तर-(A)
11 रोटर
फ्रिक्वेंसी ज्ञात करने का सूत्र होता
है
(A) Fr=SXT
(B) Fr=SXZ
(C) Fr=SXV
(D) Fr=SXF
उत्तर-(D)
12 टॉर्क
किसे कहते है?
(A) लोड
पर प्राप्त घुमाव बल
(B) शापट
पर प्राप्त घुमाव बल
(C) रोटर
पर प्राप्त घुमाव बल
(D) उपर्युक्त
सभी
उत्तर-(A)
13 इन्डक्शन
मोटर के टॉर्क की
गणना होती है
(A) डी.सी. मोटर की तरह
(B) ए.सी. मोटर की तरह
(C) सिंक्रोनस
मोटर की तरह
(D) स्टेपर
मोटर की तरह
उत्तर-(A)
14 इन्डक्शन
मोटर में क्या ज्ञात करना कठिन होता है
(A) स्टेटर
चुम्बकीय फ्लक्स
(B) प्रेरित
रोटर करंट
(C) दोनों
(D) कोई
नहीं
उत्तर-(C)
15 इन्डक्शन
मोटर मे टॉर्क प्राप्त
करने के लिए क्या
किया जाता है ?
(A) रोटर
के श्रेणी में प्रतिरोधक
(B) रोटर
के समान्तर में प्रतिरोधक
(C) दोनो
(D) कोई
नहीं
उत्तर-(A)
16 स्क्विरल
केज मोटर कें मुख्यतः कितने भाग होते है?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर-(B)
17 थ्री फेज मोटर के वाइंडिग के
मध्य कोण होता है
(A) 90 डिग्री
(B) 100 डिग्री
(C) 45 डिग्री
(D) 120 डिग्री
उत्तर-(D)
18 किस
मोटर के टर्मिनल बॉक्स
पर छः संयोजक सिरे
होते है
(A) स्क्विरल
केज
(B) स्लिप
रिग
(C) दोनो
(D) कोई
नही
उत्तर-(C)
19 सिंगल
केज रोटर में चालको को कुछ ऐठा
हुआ क्यों बनाया जाता है?
(A)चुम्बकीय
क्षेत्र समान रखना
(B) टॉर्क
समान रखना
(C) दोनों
(D) कोई
नहीं
उत्तर-(C)
20 डबल
केज रोटर की भितरी परत
कम प्रतिरोध वाली धातु (ताँबा) की बनी होती
है तो बाह्य परत
(A) अधिक
प्रतिरोध (लोहा)
(B) अधिक
प्रतिरोध (स्टील)
(C) अधिक
प्रतिरोध (कार्बन)
(D) अधिक
प्रतिरोध (पीतल)
उत्तर-(D)
उत्तर-(D)