Three Phase Induction Motor Objective type question answer in hindi
1 मोटर के बाह्य केज का प्रतिरोध अधिक होने से क्या उच्च होता है?
(A) स्टार्टिग टॉर्क
(B) स्टार्टिग गति
(C) स्टार्टिग करंट
(D) स्टार्टिग वाल्टेज
उत्तर-(A)
2 मोटर के रनिंग के समय टॉर्क को बनाये रखता है-
(A) बाह्य केज
(B) भितरी केज
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
3 स्क्विरल केज मोटर की गति नियत क्यो रहती है?
(A) रोटर के एंठने से
(B) स्टेटर के एंठने से
(C) वाइंिडंग के एंठने से
(D) पोल के एंठने से
उत्तर-(A)
4 सिंगल व डबल केज मोटर की गति शुन्य लोड से पूर्ण लोड पर रहती है
(A) परिवर्तनीय
(B) अस्थिर
(C) स्थिर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)
5 सिंगल व डबल केज मोटरो में से स्टार्टिग टॉर्क उच्य होता है
(A) सिंगल केज
(B) डबल केज
(C) दोनो
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
6 सिंगल केज मोटर्स का उपयोग किया जाता है
(A) लोड पर
(B) हल्के लोड पर
(C) भारी लोड पर
(D) बिना लोड पर
उत्तर-(D)
7 डबल केज मोटर्स का उपयोग किया जाता है
(A) लोड पर
(B) हल्के लोड पर
(C) भारी लोड पर
(D) बिना लोड पर
उत्तर-(B)
8 लेथ मशीन, ग्राइंडर, वाटर पम्प में उपयोग होने वाली मोटर है
(A) सिंगल केज
(B) डबल केज
(C) दोनो
(D) कोई नही
उत्तर-(A)
9 टेक्सटाइल मील, स्लाटर, कटिंग टूल मशीन में उपयोग होने वाली मोटर है
(A) सिंगल केज
(B) डबल केज
(C) दोनो
(D) कोई नही
उत्तर-(B)
10 स्क्विरल केज मो टर मे ं कौनसा दोष प्राप्त हो ता है
(A) चुम्बकीय लॉकिंग
(B) चुम्बकीय चॉकिंग
(C) चुम्बकीय टॉकिंग
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
11 चुम्बकीय लॉकिंग को दूर करने के लिए रोटर स्लॉट्स की संख्या रखी जाती है
(A) 2,4,6
(B) 10,20,30
(C) 100,200,300
(D) 11,13,17,23
उत्तर-(D)
12 स्लिप रिंग मोटर में प्रयोग किया जाने वाला रोटर है
(A) सिंगल केज
(B) डबल केज
(C) वाउण्ड
(D) कोई नही
उत्तर-(C)
13 वाइंडिग युक्त रोटर को कहते है
(A) सिंगल केज
(B) डबल केज
(C) वाउण्ड
(D) कोई नही
उत्तर-(C)
14 थ्री फेज सप्लाई स्लिप रिंग को देते है
(A) तांबा से
(B) कार्बन ब्रश से
(C) पीतल से
(D) अर्द्धचालक से
उत्तर-(B)
15 कम्प्रेसर, क्रेन, स्टिल मिल, प्रिंटिंग प्रेस में उपयोग होने वाली मोटर है
(A) स्लिप रिंग मोटर
(B) स्क्विरल केज
(C) स्टेपर मोटर
(D) रिपल्शन मोटर
उत्तर-(A)
16 कौनसी मोटर का अनुरक्षण शुन्य या नगण्य होता है
(A) स्लिप रिंग मोटर
(B) स्क्विरल केज
(C) स्टेपर मोटर
(D) रिपल्शन मोटर
उत्तर-(B)
17 स्लिप रिंग मोटर को स्टार्ट करने के लिए उपयोग लेते है
(A) डी.ओ.एल.
(B) स्टार डेल्टा
(C) डाइरेक्ट करंट
(D) 3 फेज रिहोस्टेट
उत्तर-(D)
18 स्लिप रिंग मोटर का पावर फैक्टर होता है
(A) 0.5 से 0.6
(B) 0.4 से 0.6
(C) 0.5 से 0.8
(D) 0.8 से 0.9
उत्तर-(D)
19 कौनसी मोटर की घुर्णन गति बदलना कठिन है
(A) स्लिप रिंग मोटर
(B) स्क्विरल केज
(C) स्टेपर मोटर
(D) रिपल्शन मोटर
उत्तर-(B)
20 स्कवायरल केज मोटर का स्टार्टिंग करंट होता है
(A) लोड करंट के 5 गुणा
(B) लोड करंट के 4 गुणा
(C) लोड करंट के 3 गुणा
(D) लोड करंट के 2 गुणा