Nov 21, 2019

Cell And Battery Objective Type Question Answer In Hindi ||02||


 1. मानक सैल के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(A)वोल्टीय सैल
(B)डेनियल सैल
(C)ऐडिसन सैल
(D) A    B
 उत्तर-(D)
2. वह सैल जिसका EMFअंत तक अपरिवर्तित रहता है। 
(A) प्राथमिक सैल
(B) द्वितीयक सैल
(C) मानक सैल
(D) सभी
 उत्तर-(C)

3. जब विद्युत धारा किसी विद्युत रासायनिक सैल में से गुजारी जाती है तो वह
(A)आवेशित होता है
(B) निरावेशित होता है
(C) SHORT होता है
(D) सभी
 उत्तर-(B)

4. निकल आयरन सैल की धनात्मक प्लेट बनी होती है।
(A) निकल हाइड्रोक्साइड
(B) लेड पर आक्साइड
(Cफैरस हाइड्रोासाइड
(D) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
 उत्तर-(A)

5. एक सिसा संचालक सैल में तुन H2SO4तथा आसुत जल का अनुपात होता है।
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 1: 2
(D) 2:3
 उत्तर-(B)

6. एक डेनियल सेल में
(A) ध्रुवच्छादन दोष होता है
(B) ऋणात्मक प्लेट कोपर की होती है
(C) हाइड्रोजन के बुलबुले जमते है
(D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर-(B)

7. लेक्लाशी सैल तथा डेनियल सैल उदाहरण है।
(A) शुष्क सैल
(B) द्रव सैल
(C) शुष्क  द्रव सैल
(D) द्रव  शुष्क सैल
उत्तर-(B)

8. एक सैल में धारा बाहरी परिपथ में
(A) धनात्मक से ऋणात्मक
(B) ऋणात्मक से धनात्मक
(Cधनात्मक से धनात्मक
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

9. एक आदर्श स्थिति मेें बेट्री 200 Ah की आवेशन धारा का मान होगा
(A) 10A
(B) 20A
(C) 15A
(D) 12A
उत्तर-(B)

10. सामान्य स्थिति में एक 200Ah बेट्री की आवेशन धारा का मान होता है।
(A) 20-22 A
(B) 14-16 A
(C) 12-14 A
(D) 10-12 A
उत्तर-(A)

11. एक एम्पियर तुल्य है।
(A) 1𝑐
(B) 1200𝑐
(C) 2400𝑐
(D) 3600𝑐
उत्तर-(D)

12. एक सिसा संचालक बेट्री में 15 प्लेट है। तो ऋणात्मक प्लेटों की संख्या होगी।
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर-(C)

13. एक सिसा संचायक सैल का EMF होता है
(A) 2𝑣
(B) 2.2𝑣
(C) 2.8𝑣
(D) 1.8𝑣
उत्तर-(B)

14. एक सिसा संचायक सैल की discharging voltage होती है
(A) 2𝑣
(B) 2.2𝑣
(C) 1.6𝑣
(D) 1.86𝑣
उत्तर-(D)

15. सिसा संचायक सैल की दक्षता होती है
(A) 80%
(B) 90%
(C) 50%
(D) 60%
उत्तर-(B)

16. विद्युत अपघटन का अनुप्रयोग नहीं है।
(A) विद्युत लेपन
(B) विद्युत सकर्शण
(Cधातु शोशधन
(Dविद्युत अपघटय का शोधन
उत्तर-(D)

17. बकलीक दोष उत्पन्न होता है।
(A) लघु परिपथ से
(B) अधिक धारा पर आवेशन से
(Cसेन्डीमेन्टेशन से
(Dसभी
उत्तर-(D)

18. Charging के दौरान एक सिसा संचायक सैल में
(A) वोल्टता बढ़ती है
(B) EMF बढ़ता है
(Cधारा बढ़ती है
(Dआपेक्षित घनत्व घटता हैं
उत्तर-(B)

19. एक सिसा संचायक सेल की धारिता निर्भर नहीं करती है।
(A) तापमान पर
(B) आवेशन दर पर
(Cअपघटय की अवस्था पर
(Dसक्रीय पदार्थ की मात्रा पर
उत्तर-(B)

20. आवेशन के दौरान सिसा संचायक सैल का आपेक्षित घनत्व
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(Cअपरिवर्तित रहती है
(Dशून्य हो जायेगा
उत्तर-(B)
||Electrochemical Effect and Chemical Cell Objective Type Question Answer In Hindi ||

||Cell And Battery Objective Question Answer In Hindi||