(A)वोल्टीय सैल
(B)डेनियल सैल
(C)ऐडिसन सैल
(D) A व
B
2. वह सैल
जिसका EMFअंत तक अपरिवर्तित रहता
है।
(A) प्राथमिक सैल
(B) द्वितीयक सैल
(C) मानक सैल
(D) सभी
3. जब विद्युत
धारा किसी विद्युत रासायनिक सैल में से गुजारी जाती
है तो वह
(A)आवेशित होता है
(B) निरावेशित होता है
(C) SHORT होता है
(D) सभी
4. निकल आयरन
सैल की धनात्मक प्लेट
बनी होती है।
(A) निकल हाइड्रोक्साइड
(B) लेड पर आक्साइड
(C) फैरस हाइड्रोासाइड
(D) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
5. एक सिसा
संचालक सैल में तुन H2SO4तथा आसुत जल का अनुपात
होता है।
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 1: 2
(D) 2:3
6. एक डेनियल
सेल में
(A) ध्रुवच्छादन दोष होता है
(B) ऋणात्मक प्लेट कोपर की होती है
(C) हाइड्रोजन के बुलबुले जमते
है
(D) इनमें से कोई नहीं
7. लेक्लाशी सैल
तथा डेनियल सैल उदाहरण है।
(A) शुष्क सैल
(B) द्रव सैल
(C) शुष्क व
द्रव सैल
(D) द्रव व शुष्क सैल
उत्तर-(B)
8. एक सैल
में धारा बाहरी परिपथ में
(A) धनात्मक से ऋणात्मक
(B) ऋणात्मक से धनात्मक
(C) धनात्मक से
धनात्मक
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
9. एक आदर्श
स्थिति मेें बेट्री 200 Ah की आवेशन
धारा का मान होगा
।
(A) 10A
(B) 20A
(C) 15A
(D) 12A
उत्तर-(B)
10. सामान्य स्थिति
में एक 200Ah बेट्री की
आवेशन धारा का मान होता
है।
(A) 20-22 A
(B) 14-16 A
(C) 12-14 A
(D) 10-12 A
उत्तर-(A)
11. एक एम्पियर
तुल्य है।
(A) 1𝑐
(B) 1200𝑐
(C) 2400𝑐
(D) 3600𝑐
उत्तर-(D)
12. एक सिसा
संचालक बेट्री में 15 प्लेट है। तो ऋणात्मक प्लेटों
की संख्या होगी।
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर-(C)
13. एक सिसा
संचायक सैल का EMF होता
है
(A) 2𝑣
(B) 2.2𝑣
(C) 2.8𝑣
(D) 1.8𝑣
उत्तर-(B)
14. एक सिसा
संचायक सैल की discharging voltage होती है
(A) 2𝑣
(B) 2.2𝑣
(C) 1.6𝑣
(D) 1.86𝑣
उत्तर-(D)
15. सिसा संचायक
सैल की दक्षता होती
है
(A) 80%
(B) 90%
(C) 50%
(D) 60%
उत्तर-(B)
16. विद्युत अपघटन
का अनुप्रयोग नहीं है।
(A) विद्युत लेपन
(B) विद्युत सकर्शण
(C) धातु शोशधन
(D) विद्युत अपघटय
का शोधन
उत्तर-(D)
17. बकलीक दोष उत्पन्न होता है।
(A) लघु परिपथ से
(B) अधिक धारा पर आवेशन से
(C) सेन्डीमेन्टेशन से
(D) सभी
उत्तर-(D)
18. Charging के
दौरान एक सिसा संचायक
सैल में
(A) वोल्टता बढ़ती है
(B) EMF बढ़ता है
(C) धारा बढ़ती
है
(D) आपेक्षित घनत्व
घटता हैं
उत्तर-(B)
19. एक सिसा
संचायक सेल की धारिता निर्भर
नहीं करती है।
(A) तापमान पर
(B) आवेशन दर पर
(C) अपघटय की
अवस्था पर
(D) सक्रीय पदार्थ
की मात्रा पर
उत्तर-(B)
20. आवेशन के
दौरान सिसा संचायक सैल का आपेक्षित घनत्व
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहती
है
(D) शून्य हो
जायेगा
उत्तर-(B)
||Electrochemical Effect and Chemical Cell Objective Type Question Answer In Hindi ||
||Cell And Battery Objective Question Answer In Hindi||
||Electrochemical Effect and Chemical Cell Objective Type Question Answer In Hindi ||
||Cell And Battery Objective Question Answer In Hindi||