Apr 14, 2022

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-05

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-05- आज हम 15 टॉप Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट राजस्थान जीके देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-05

1➤ राजस्थान में आहड़ सभ्यता का उत्खनन वर्ष 1961 1962 में किसके नेतृत्व में किया गया

=> एचडी संकलिया

2➤ राजस्थान में कालीबंगा सभ्यता के काल में लोग कौन सी लिपि का प्रयोग करते थे

=> सेंधव

3➤ राजस्थान में ताम्र युगीन सभ्यताओं में से एक प्राचीन सभ्यता कौन सी है

=> कालीबंगा

4➤ राजस्थान में बागोर सभ्यता के उत्खनन का कार्य किसके निर्देशन में हुआ

=> बडॉ वीएन मिश्र

5➤ राजस्थान में स्थित भारत के प्राचीनतम टाटानगर नाम से विख्यात राज्य के पुरातात्विक स्थल रेड टोंक में किस का एशिया में सबसे बड़ा भंडार मिला है

=> प्राचीन सिक्के

6➤ राजस्थान में स्थित वनस्थली विद्यापीठ के संस्थापक कौन माने जाते हैं

=> हीरालाल शास्त्री

7➤ राजस्थान की तेरहताली नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना कौन है

=> मांगी बाई

8➤ राजस्थान में सफेद सीमेंट बनाने के कारखाने कहां स्थापित है

=> गोटन नागोर भोपालगढ़ जोधपुर

9➤ राजस्थान के किस जिले के सरकारी क्षेत्र में चीनी मिल स्थापित की गई

=> केशोरायपाटन बूंदी

10➤ राजस्थान में जयपुर के निकट मानपुरा मचेरी में किस उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष उद्योग पार्क की स्थापना की गई

=> चमड़ा उद्योग

11➤ राजस्थान का एकीकरण संपन्न कब हुआ था

=>1 नवंबर 1956

12➤ राज्य के पूर्ण एकीकरण के समय राजस्थान में कितने जिले थे

=> 26

13➤ राजस्थान में अरथूना बांसवाड़ा का प्राचीन नाम क्या है

=> उत्थुनक

14➤ राजस्थान में काका जी की दरगाह भंवर माता का मंदिर गौतमेश्वर धाम छोटी मांझी साहिबा का किला एवं जाखम बांध किस जिले में स्थित है

=> प्रतापगढ़

15➤ देश में सर्वप्रथम किस राज्य में सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ किया गया

=> राजस्थान

No comments:

Post a Comment