Apr 14, 2022

GK One Liner Question and Answer in Hindi-01- आज हम 15 टॉप GK One Liner Question and Answer in Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट GK देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

GK One Liner Question and Answer in Hindi-01

GK One Liner Question and Answer in Hindi-01

1➤ भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी

=> बोधगया

2➤ गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था

=> सिद्धार्थ

3➤ जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ

=> 1919 ई. अमृतसर

4➤ ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है

=> लाला लाजपत राय

5➤ हवा महल कहाँ स्थित है

=> जयपुर

6➤ ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की

=> स्वामी विवेकानंद

7➤ भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी

=> श्रीमती सुचेता कृपलानी

8➤ इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं

=> 193

9➤ दूरबीन का आविष्कार किसने किया था

=> गैलिलियो ने

10➤ हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे

=> पं. भगवत दयाल शर्मा

11➤ संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे

=>त्रिग्वेली

12➤ एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है

=>माइकल फेल्प्स

13➤ सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए थे

=> टोकियो (जापान)

14➤ इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया

=> भगतसिंह

15➤ “आराम हराम है” का नारा किसने दिया

=> जवाहरलाल नेहरु

No comments:

Post a Comment