Apr 14, 2022

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-04- आज हम 15 टॉप Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट राजस्थान जीके देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-04

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-04

1➤ राजस्थान की पहली मार्बल मंडी कहां स्थापित गई है

=> किशनगढ़

2➤ राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी बनाने का कारखाना कहां पर खोला गया

=> भीलवाड़ा

3➤ राजस्थान में दस्तकारी उद्योग के लिए विशेष औद्योगिक पार्क कहाँ पर स्थापित किए गए हैं

=> जोधपुर एंव जैसलमेर

4➤ राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी मंडी कहां पर स्थित है

=> बीकानेर

5➤ राजस्थान में प्रथम सेज कहा स्थापित किया गया है

=> बोरानाडा जोधपुर

6➤ राजस्थान का प्रथम गांव जहां साइबर क्योस्क की स्थापना की गई है

=> कालाडेरा

7➤ राजस्थान में मीरा दातार की दरगाह किस दुर्ग में स्थित है

=> तारागढ़ दुर्ग

8➤ राजस्थान के मिनी माउंट के नाम से प्रसिद्ध कौन सा मंदिर है

=> हल्देश्वर महादेव सिवाना

9➤ राजस्थान में कंप्यूटर एंडड डिजाइन सेंटर कहां पर स्थापित किया गया है

=> भीलवाड़ा

10➤ राजस्थान में टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहां पर स्थापित किया गया है

=> कांकरोली राजसमंद

11➤ राजस्थान में अभ्रक इंटो का निर्माण किस जिले में किया जाता है

=>भीलवाड़ा

12➤ राजस्थान में जेम्स व ज्वेलरी से संबंधित SEZ का स्थापित किया गया है

=> सीतापुरा जयपुर

13➤ राजस्थान में कहां की मीनाकारी गहने प्रसिद्ध है

=> जयपुर

14➤ राजस्थान में सरसों तेल उद्योग का प्रमुख केंद्र कहां पर स्थित है

=> भरतपुर

15➤ राजस्थान में संगमरमर की मूर्तियां कहां पर बनाई जाती है

=> जयपुर

No comments:

Post a Comment