Apr 18, 2022

GK One Liner Question and Answer in Hindi-04

GK One Liner Question and Answer in Hindi-04- आज हम 15 टॉप GK One Liner Question and Answer in Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट GK देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

GK One Liner Question and Answer in Hindi-04

1➤ कागज का आविष्कार किस देश में हुआ

=> चीन

2➤ रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है

=> विटामिन A

3➤ मछली किसकी सहायता से सांस लेती है

=> गलफड़ों

4➤ भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है

=> भारत रत्न

5➤ भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं

=> परमवीर चक्र

6➤ भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है

=> कालिदास को

7➤ बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है

=> पृष्ठीय तनाव

8➤ पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है

=> शुक्र

9➤ मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है

=> रेटिना

10➤ हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है

=> कांस्य युग

11➤ “दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था

=> अकबर

1➤ उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है

=> क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

12➤ इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं

=> सात

13➤ भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है

=> भारतीय रिज़र्व बैंक

14➤ श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है

=> 1 मई

15➤ भारत का क्षेत्रफल कितना है

=> 32,87,263 वर्ग कि.मी.

1 comment:

  1. Thanks for sharing such an informative blog with us. I am very impressed with this blog because i am preparing for different government competitive exam please keep posting such types of contents for us.
    How to Apply for Scholarships

    ReplyDelete