Apr 19, 2022

GK One Liner Question and Answer in Hindi-05

GK One Liner Question and Answer in Hindi-05- आज हम 15 टॉप GK One Liner Question and Answer in Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट GK देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

GK One Liner Question and Answer in Hindi-05

1➤ भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है

=> कन्याकुमारी

2➤ भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है

=> अरुणाचल प्रदेश

3➤ इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है

=> मधुमेह

4➤ भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है

=> राष्ट्रपति

5➤ टेलीविजन का आविष्कार किसने किया

=> जॉन लोगी बेयर्ड

6➤ ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया

=> भगत सिंह ने

7➤ सांडर्स की हत्या किसने की थी

=> भगत सिंह

8➤ स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था

=> मूलशंकर

9➤ वास्कोडिगामा भारत कब आया

=> 1498 ई.

10➤ कुतुबमीनार कहाँ स्थित है

=> दिल्ली

11➤ 165. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है

=> मुंबई

11➤ इंडिया गेट कहाँ स्थित है

=> नयी दिल्ली

12➤ किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

=> बैंगनी

13➤ वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है

=> हीलियम

14➤ ‘शिक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है

=> 11 नवंबर को

15➤ मुगल वंश की स्थापना किसने की थी

=> बाबर

1 comment:

  1. Electrician Sutton Looking for Best Electrician in Sutton. We are professional and Quality electricians with city and guilds certification. On-Call 24 hours 7 Days a Week electrician near me in Sutton SM1.

    ReplyDelete