Apr 16, 2022

GK One Liner Question and Answer

GK One Liner Question and Answer in Hindi-03- आज हम 15 टॉप GK One Liner Question and Answer in Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट GK देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

GK One Liner Question and Answer in Hindi-03

1➤ भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है

=> वंदेमातरम्

2➤ भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है

=> चावल

3➤ थल सेना दिवस कब मनाया जाता है

=> 15 जनवरी

4➤ गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे

=> 9 जनवरी 1915

5➤ भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी

=> आलमआरा

6➤ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है

=> सातवाँ

7➤ भारत की स्थलीय सीमा कितनी है

=> 15200 कि.मी.

8➤ भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है

=> 2933 कि.मी.

9➤ इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है

=> देहरादून

10➤ प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था

=> जी. वी. मावलंकर

11➤ संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया

=> सच्चिदानन्द सिन्हा

12➤ किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है

=> निर्वात

13➤ आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं

=> प्रकाश के अपवर्तन के कारण

14➤ प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है

=> लाल, हरा, नीला

15➤ पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है

=> 4°C पर

No comments:

Post a Comment