1. एक इन्डक्टर निम्न मे से किसका विरोध करता है ?
ANSWER- (A) धारा परिर्वतन का
2. शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ मे पावॅर फैक्टर का मान होता है ?
ANSWER- (B) ईकाइ
3. बैट्री की क्षमता व्यक्त की जाती है ?
ANSWER- (C) एम्पीयर घण्टे मे
4. गतिज प्रेरित वि.वा.ब. ज्ञात करने का सूत्र है ?
ANSWER- (C) BLVsin𝜃
5. वोल्टेइक सेल है ?
ANSWER- (A) प्राथमिक
6. निम्न मे से किस कारक को कम करके प्रतिरोध को बढाया जा सकता है ?
ANSWER- (C) अनु. कटाक्ष क्षेत्रफल
7. 250 वॉट 250 वोल्ट वाले लैम्प का प्रतिरोध होगा ?
ANSWER- (B) 250 ओम
8. कैपिसिटर का कैपिसिटिव रिऐक्टैंस विलोमानुपाती है ?
ANSWER- (C) फ्रिक्वेंसी के
9. डीसी मशीनो के बु्रश पर अधिकतम दबाव होता है ?
ANSWER- (D) 0.45 किग्रा/वर्ग सेमी.
10. फैल्मिंग के बाये हाथ के नियम मे र्तजनी प्रदर्शित करती है ?
ANSWER- (C) फलक्स की दिशा
11.परमिएन्स का मात्रक है ?
ANSWER- (C) वैबर/एम्पीयर टर्न
12. बैटन वायरिेग मे प्रयुक्त बैटन की न्युनतम मोटाई होनी चाहिए ?
ANSWER- (B) 10 मिमि.
13. एसी परिपथो का वह गुण जो वोल्टता के मान मे होने वाले परिर्वतनो का विराध करता है कहलाता है ?
ANSWER- (C) कैपेसिटैंस
14. समान्तर मे संयोजित 3μ फैरड, 4μ फैरड, 5μ फैरड संधारित्रो की कुल धारिता होगी ?
ANSWER- (B) 12μ फैरड
15. पीक फैक्टर का मान होता है ?
ANSWER- (B) 1.414
16. एसी का औसत मान होता है ?
ANSWER- (D) 0.637
17. पीले धरातल पर सफेद रंग से बनाया गया चिन्ह निम्न मे से कौन सा है
ANSWER- (B) सचेतक
18. क्या होगा अगर एक इन्डक्टर को उसी रेटिेंग की डीसी सप्लाई से जोड दिया जाये
ANSWER- (A) जल जायेगा
19. एक डीसी सिरिज जनेरेटर को बिना लोड पर चलाने से क्या होगा
ANSWER- (C) वोल्टेज पैदा नही करेगा
20. चार पोल वाले एक डीसी कम्पाउण्ड जनेरेटर की 1500 आरपीएम पर आउटपुट मे प्राप्त फ्रीक्वेसी होगी ?
ANSWER- (D) 0 हर्टज
If you are requiring the best services from an Electrician in London, then you should visit Vetted Trades Online for making an inquiry.
ReplyDelete