ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-21 में कुल 20 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न दिए गए है प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन दिए है जिनमे से आपको सही उत्तर को सेलेक्ट करना है। उत्तर को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके सेलेक्ट किये गए answer की जाँच करने के लिए check answer के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर उस प्रश्न का सही answer दिया गया है।
ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi -21
1. 50 हर्टज सप्लाई पर 2mH की क्वाइल का इन्डक्टिव रियेक्टैंस होगा ?
ANSWER- (B) 0.628 ओम
2. अस्थाई वायरिंग मे उपयुक्त वायरिंग है ?
ANSWER- (B) क्लिट
3. अधिक वोल्टेज प्राप्त करने के लिए वाईडिग की जाती है ?
ANSWER- (B) Wave
4. एसी पर जुडा वोल्टमीटर रिडिंग देता है ?
ANSWER- (C) प्रभावी मान
5. 1000 वाट मे कितने ब्रिटिश एच पी होते है ?
ANSWER- (B) 1.34
6. 960Ω±3% प्रतिरोध मान का रंग र्निधारण है ?
ANSWER- (D) सफेद नीला भुरा नारंगी
7. शंट मोटर का टार्क किसके समानुपाती होता है ?
ANSWER- (B) आर्मेचार धारा
8. एसी मे फार्म फैक्टर अनुपात होता है ?
ANSWER- (C) प्रभावी/औसत
9. एक शुद्ध इंडैक्टिव परिपथ मे पावॅर फैक्टर का मान हौता है ?
ANSWER- (B) शुन्य
10. अर्थिंग तार की आकार होता है ?
ANSWER- (C) 8SWG
11.निम्न मे से उच्च धारणा शक्ति वाला पदार्थ है ?
ANSWER- (C) फौलाद
12. अचालको की श्रेणी E का कार्यकारी तापमान क्या है ?
ANSWER- (B) 120 डिग्री सेन्टीग्रेट
13. टावर पर कार्य करते समय निम्न मे से क्या प्रयोग करना आवश्यक है ?
ANSWER- (C) सुरक्षा पेटी
14. निम्न मे से एक स्विच का प्रकार नही है ?
ANSWER- (C) इमरसन
15. डीसी मोटर स्टार्टर मे प्रतिरोध जुडे होते है ?
ANSWER- (C) आरर्मेचर के श्रेणी मे
16. कैपेसिटेंस के मात्रक का प्रतिक है ?
ANSWER- (C) F
17. 1 हैनरी बराबर होता है?
ANSWER- (B) 1 वोल्ट/1 कूलाम
18. पीला,नारंगी,हरा,सुनहरी अंकित प्रतिरोधक का मान होगा ?
ANSWER- (A) 4300KΩ ±5%
19. आरर्मेचर का प्रतिरोध सामान्यतः होता है ?
ANSWER- (D) 1 ओम
20. एक वैधुतिक वायरिंग मे गम्भीर शार्ट सर्किट होने पर मैगर क्या प्रदर्शित करेगा ?
ANSWER- (A) 0 मैगा ओम
No comments:
Post a Comment