Aug 23, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-19|

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-19|| ये प्रश्नोत्तरी आईटीआई परीक्षा के साथ साथ इलेक्ट्रिकल फील्ड से जुडी हुई सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए अति महत्वपूर्ण है 

1. लैड एसिड सेल मे किन प्लेटो की संख्या अधिक रखी जाती है ?
(A) धन प्लेटो की
(B) ऋण प्लेटो की
(C) किसी की भी नही
(D) धन व ऋण दोनो की
उत्तर-(B)

2. 1 कैलोरी मे कितने जूल होत है ?
(A) 1.46 जूल
(B) 0.24 जूल
(C) 4.18 जूल
(D) 3660 जूल
उत्तर-(C)

3. विधुत धारा (Electric Current) के ऊष्मीय सिद्धांत की खोज करने वाला वैज्ञानिक है ?
(A) ओम
(B) ओरेस्टेड
(C) जूल
(D) फैराडे
उत्तर -(C)

4. निम्न मेसे किस वैज्ञानिक ने प्रोटोन की खोज की थी ?
(A) जे.जे थामसन
(B) जॉन डेल्टन
(C) रदरफोर्ड
(D) चेडविक
उत्तर-(C)

5. लैड एसिड सेल मे इलैक्ट्रोलाइट का स्तर प्लेटो से कितना ऊपर होना चाहिए ?
(A) 1 इंच
(B) 10 सेमी
(C) 1 सेमी
(D) 1 एमएम
उत्तर-(C)

6. यदि एक तार के लूप को चुम्बकीय क्षेत्र मे धुमाया जाये तो उसके द्वारा उत्पन्न वि.वा.ब. होगा ?
(A) एसी
(B) डीसी
(C) दोनो प्रकार का
(D) शुद्ध डीसी
उत्तर-(A)

7. लैंड एसिड सेल (Lead Acid Cell) का 1 माह से अधिक समय तक उपयोग मे न लाने पर कौनसा दोष उत्पन हो जाता है
(A) सेन्डीमेटेषन
(B) सल्फेषन
(C) बकलिंग
(D) सल्फेषन  
उत्तर -(B)

8. डीसी मोटर की शाफ्ट पर उपल्बध टार्क का मात्रक है ?
(A) वॉट/सेकण्ड
(B) न्युटन /मीटर
(C) न्युटन- मीटर 2
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर-(D)

9. किसी वैधुतिक वायरिंग मे किसी परिपथ का स्विच ऑन करने पर फ्युज उड जाता है तो कौन सा दोष विद्यमान है ?
(A) ओपन सर्किट दोष
(B) अर्थ दोष
(C) लिकेज दोष
(D) शार्ट दोष
उत्तर-(D)

10. अर्थ को भवन से किस मानक दुरी पर स्थापित किया जाना चाहिए ?
(A) 3 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 2 मीटर
(D) 1 मीटर
उत्तर-(B)

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi

11. निकिल आयरन सैल है ?
(A) तर सेकण्डरी सेल
(B) शुष्क सेकण्डरी सेल
(C) शुष्क प्राईमरी सेल
(D) तर प्राईमरी सेल
उत्तर-(B)

12. डीसी मोटर के कम्युटेटर पर अत्यधिक स्पार्किंग होने के लिए कौन जिम्मेदार है ?
(A) रफ कम्युटेशन
(B) आरर्मेचर रिएक्शन
(C) अधिक लोड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)

13. डीसी मोटर की गति नियंत्रण की सबसे उत्तम विधी कौनसी है ?
(A) आरर्मेचर नियंत्रण
(B) फिल्ड नियंत्रण
(C) सप्लाई वोल्टेज नियंत्रण
(D) वार्ड लियोनार्ड गति नियंत्रण
उत्तर-(D)

14. क्या होगा यदि एक शंट मोटर की शंट फिल्ड वाईडिंग चलते समय ओपन हो जाऐ ?
 (A) मोटर रूक जाएगी
(B) मोटर जल जाऐगी
(C) गति बढ जाऐगी
(D) कोई प्रभाव नही पडेगा
उत्तर-(B)

15. डीसी मोटर की गति निम्न मे से किस कारक पर निर्भर करती ?
(A) लोड पर
(B) वोल्टेज पर
(C) फलक्स पर
(D) उपरोक्त सभी पर
उत्तर-(D)

16. भारतीय विधुत के नियमानुसार दो अर्थो के बीच की दुरी रखी जाती है ?
(A) 1.5 मीटर
(B) 5 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 2.5 मीटर
उत्तर-(B)

17. कृत्रिम श्वाश की किस विधी मे व्यक्ति को पेट के बल लिटाया जाता है ?
(A) शैफर
(B) सिल्वैस्टर
(C) मुख से मुख
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A)

18. केबिल व अर्थ के मध्य इन्सूलेशन प्रतिरोध का मान होना चाहिए ?
(A) 1औम से कम
(B) 1 मैगा औम से कम
(C) 1 औम से अधिक
(D) 1 मैगा औम से अधिक
उत्तर-(D)

19. हैलिक्स के नियमानुसार अगुठा किसकी दिशा प्रदर्शित करता है ?
(A) उत्तरी ध्रुव की
(B) धारा की
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की
(D) गति की
उत्तर-(A)

20. निम्न मे से कौनसा सूत्र विशिष्ट प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए ठीक है ?
(A) 𝛒=R.l/a
(B) 𝛒=a.l/r
(C) 𝛒=R.a/l
(D) 𝛒=R.l/i
उत्तर-(C)

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-19|| इस प्रश्नोत्तरी से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।  

No comments:

Post a Comment