Aug 20, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-18||


Electrician Objective Type Question Answer In Hindi


ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-18||


1. ऊश्मा का मात्रक है ?
(A) सेन्टीग्रेट
(B) जूल
(C) कैलोरी/ जूल
(D) वाट – सेकिण्ड
उत्तर-(B)

2. भारत की मानक थ्री फेज वोल्टेज का मान है ?
(A) 440 वोल्ट
(B) 415 वोल्ट
(C) 240 वोल्ट
(D) 250 वोल्ट
उत्तर-(B)

3. भारत मे सप्लाई फ्रिकवेंसी का मान है ?
(A) 50 हर्टज
(B) 45 हर्टज
(C) 55 हर्टज
(D) 51 हर्टंज
उत्तर-(A)

4. विधुत चुम्बको के निर्माण में प्रयुक्त धातु है ?
(A) नर्म लोहा
(B) फैलाद
(C) अलनिको 
(D) एल्कोनेक्स
उत्तर -(A)

5. कार्क स्क्रू नियम का प्रयोग निम्न में से क्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है ?
(A) विधुत धारा का मान
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा 
(C) चालक की धुमाव दिशा 
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(B)

6. श्रेणी क्रम मे 1.1 वोल्ट के पांच सेलो पर कुल वि.वा.ब. होगा-
(A) 5.5 वोल्ट
(B) 4.4 वोल्ट
(C) 1.1 वोल्ट
(D) 3.3 वोल्ट
उत्तर-(A)
  
7. गीली अवस्था मे मनुश्य शरीर का प्रतिरोध होता है –
(A) 1 ओम
(B) 1000 ओम
(C) 100 किलो ओम
(D) शून्य ओम
उत्तर-(B)

8. रिलैक्टेंस का एस आई मात्रक है ?
(A) एम्पीयर टर्न
(B) ओम मीटर
(C) एम्पीयर टर्न / वैबर
(D) वैबर / एम्पीयर टर्न
उत्तर -(C)

9. निम्न मे से फैरो चुम्बकिय पदार्थ है ?
(A) कोबाल्ट
(B) एल्यूमीनियम
(C) ताम्बा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(A)
  
10. प्लेट अर्थिंग मे प्रयुक्त प्लेट को भूमि मे किस स्थिती मे रखा जाता है-
(A) क्षेतिज
(B) उर्घ्व
(C) श्रृंखला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B)

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-18||

  
11. भारतीय मानको के अनुसार प्रकाश व पंखो परिपर के एक उप परिपथ मे कितने वॉट का लोड मान्य है ?
(A) 100 वॉट
(B) 1000 वॉट
(C) 800 वॉट
(D) 1500 वॉट
उत्तर-(C)
  
12. एक डीसी मोटर 1500 चक्कर प्रति मीनट पूरा करती है तो एक सेकण्ड मे किनते चक्कर करेगी ?
(A) 50 चक्कर
(B) 25 चक्कर
(C) 20 चक्कर
(D) 45 चक्कर
उत्तर-(B)
  
13. निम्न मे से कौनसा जनेरेटर अवशिश्ट चुम्बकत्व के बिना भी वोल्टता उत्पन्न कर सकता है ?
(A) शंट
(B) सिरिज
(C) कम्युलेटिव कम्पाउण्ड
(D) उपरोक्त मे से कोई नही
उत्तर-(D)
  
14. एक शार्ट परिपथ मे धारा व प्रतिरोध के मध्य सम्बंध होता है ?
(A) ∞ व 0
(B) 0 व ∞
(C) ∞ व ∞
(D) 0 व 0
उत्तर-(A)
  
15. दो प्रकाशिय खम्बो के बीच की अधिकतम दुरी रखी जाती है ?
(A) 67 मीटर
(B) 55 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) 227 मीटर
उत्तर-(A)
  
16. भारतीय विधुत के नियमानुसार सम्पुर्ण वायरिंग मे प्रयुक्त अर्थिंग तार का कुल प्रतिरोध होना चाहिए ?
(A) 1 मैगा औम
(B) 8 औम
(C) 3 औम
(D) 1 औम
उत्तर-(D)
  
17. लैड एसिड सेल को लम्बे समय तक प्रयोग मे न लाने पर उसमे कौनसा दोश उत्पन्न हो जाता है ?
(A) कारोजन
(B) सल्फेशन
(C) बकलिंग
(D) ध्रुवाच्छादन
उत्तर-(B)
  
18. विधुत ऊश्मक उपकरणो के ऊश्मक तंतु प्रायः बने होते है ?
(A) टंगस्टन के
(B) पीतल के
(C) जिंक के
(D) नाईक्रोम के
उत्तर-(D)

19. अर्थ क्यो किया जाता है ?
(A) अति धारा बचाव हेतु
(B) मानव सुरक्षा हेतु
(C) उपकरणो की सुरक्षा हेतु
(D)B व C दोनो के लिए
उत्तर -(D)
  
20. फेज तार को साकेट के सदैव कौनसी पीन मे लगाना चाहिए ?
(A) दाई और
(B) बाई और
(C) मोटी पीन पर
(D) कही भी लगा सकते है
उत्तर-(A)

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-18||

No comments:

Post a Comment