Aug 17, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-17||


ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-17||

1. 100 वाट 250 वोल्ट लैम्प का प्रतिरोध कितना होगा ?
(A) 2500 ओम
(B) 625 ओम
(C) 0.4 ओम
(D) 2.5 ओम
उत्तर-(B)

2. यदि कोर की लेमीनेशन की मोटाई आधी हो जाये तो एडी करंट लास कितना होगा ?
(A) पहले का दुगना
(B) पहले के आधा से कम
(C) बराबर
(D) पहले का चौगुणा कम
उत्तर-(D)

3. इलेक्ट्रोप्लेटिंग हेतु कौन सी सप्लाई चाहिए ?
(A) एसी
(B) डीसी
(C) एसी व डीसी दोनो
(D) कोई भी नही
उत्तर-(B)

4. निम्न में से कौनसा जनरेटर तुरंत विधुत वाहक बल प्रदान करता है ?
(A) स्थाई चुम्बकीय
(B) सीरीज
(C) शंट
(D) कम्पाउण्ड
उत्तर - (A)

5. चार्जिंग के समय लैड एसिड सेल विधुत उर्जा को परिवर्तित करता है ?
(A) उश्मीय उर्जा मे
(B) चुम्बकीय उर्जा मे
(C) रासायनिक उर्जा मे
(D) प्रकाश उर्जा मे
उत्तर-(C)

6. सबसे अच्छा चालक निम्न मे से कौनसा है ?
(A) सोना
(B) तांबा
(C) चाँदी
(D) पीतल
उत्तर-(C)

7. कन्डयुट पाईप वायरिंग मे दो सेडल्स के बीच कितनी दुरी वांछित है ?
(A) 60 मिमी
(B) 60 सेमी
(C) 60 इंच
(D) 60 फुट
उत्तर-(B)

8. डाया चुम्बकीय पदार्थो की चुम्बशीलता होती है ?
(A) ईकाइ
(B) ईकाइ से अधिक
(C) ईकाइ से कम
(D) शुन्य
उत्तर-(C)

9. 150 वॉट 100 वोल्ट के दो लैम्प समान्तर मे जुडे हो तो कुल शक्ति होगी ?
(A) 150 वाट
(B) 75 वाट
(C) 300 वाट
(D) 1500 वाट
उत्तर-(C)

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi 

10. डिफरैन्शियल कम्पाउण्ड जैनेरेटर मे शंट व सिरिज का चुम्बकीय क्षेत्र होता है ?
(A) विरोधी
(B) सहायक
(C) प्रबल
(D) बहुत अधिक
उत्तर-(A)

11. वे पदार्थ जो चुम्बकिय क्षेत्र की तीव्रता को कम कर देते है कहलाते है ?
(A) प्रति चुम्बकिय
(B) लौह चुम्बकिय
(C) अणु चुम्बकिय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (A)

12. निम्न मे से कौन सी डीसी मोटर स्टाटर की सुरक्षा युक्ति है ?
(A) एनवीसी
(B) पीसीबी
(C) स्टडस
(D) ओएलसी
उत्तर-(D)

13. सभी प्रकार के प्रकाशीय उपकरणो की फर्श से न्युनतम उँचाई क्या होनी चाहिए ?
(A) 1.3 मीटर
(B) 2.25 फुट
(C) 2.25 मीटर
(D) 1.3 फुट
उत्तर-(C)

14. प्लेट अर्थिंग के लिए गडढे की अधिकतम गहराई रखी जाती है ?
(A) 5 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 3 मीटर
(D) नमी प्राप्त होने तक
उत्तर-(C)

15. सबसे उत्तम वायरिंग की विधि कौन सी है ?
(A) जोड विधि
(B) लूपिंग विधि
(C) कनैक्टर विधि
(D) कैसिंग कैपिंग
उत्तर-(B)

16. डीसी शंट मोटर की शंट फिल्ड वाईडिंग का मानक अंकन होता है ?
(A) A1 , A2
(B) B1 , B2
(C) E1 , E2
(D) D1 , D2
उत्तर - (C)

17. निम्न मे से उच्च प्रारम्भिक टार्क वाली मोटर है ?
(A) कम्पाउण्ड
(B) शंट
(C) सिरिज
(D) सिका्रेन्स
उत्तर-(C)

18. चुम्बकत्व वाहक बल का मात्रक है ?
(A) वैबर - मीटर
(B) एम्पीयर टर्न
(C) एम्पीयर टर्न / वैबर
(D) टेसला
उत्तर - (B)

19. एक 4 धु्रव तरंग लपेट आरर्मेचर मे समान्तर पथो कि संख्या होगी ?
(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 3
उत्तर-(B)

20. घर मे लगे दो लैम्पो मे से एक लैम्प अधिक व दुसरा कम चमकता है। दोनो मे से किस लैम्प का प्रतिरोध अधिक है ?
(A) कम चमकने वाले का
(B) अधिक चमकने वाले का
(C) दोनो का समान है
(D) दोनो का प्रतिरोध कम है
उत्तर-(A)
ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi  

No comments:

Post a Comment