Jul 6, 2020

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi -08

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi

1. Single Phase Supply द्वारा उत्पन्न फ्लक्स होता है
(A) स्थिर
(B) घूर्णमान
(C) प्रत्यावर्ती
(D) उच्च घूर्णमान  
उत्तर-(C)

2. निम्न में से कौन सा भाग रोटर का नहीं है
(A) वाइंडिंग 
(B) अन्त प्लेट
(C) क्रोड
(D) शाफ्ट
उत्तर-(B)
  
3. सिंगल फेज सप्लाई में उच्च बल घूर्ण प्राप्त किया जा सकता है
(A) शेडिड पोल मोटर द्वारा
(B) कला विघटित मोटर द्वारा
(C) संधारित्र प्रारम्भ मोटर द्वारा
(D) संधारित्र प्रारम्भ संधारित्र चल मोटर
    उत्तर-(D)

4. यदि मोटर में वाइंडिंग स्टेटर क्रोड से स्पर्श कर जाये तो वाइंडिंग कहलाती है
(A) बन्द वाइंडिंग 
(B) खुला परिपथ
(C) लघु परिपथ
(D) भू सम्पर्कित
उत्तर-(D)

5. प्रेरण द्वारा Phase विघटन किया जाता है
(A) शेडेड पोल मोटर में
(B) फेज विघटित मोटर में
(C) संधारित्र प्रारम्भ मोटर में
(D) यूनिवर्सल मोटर में
उत्तर-(A)

6. फेज संधारित्र विघटित मोटर में मुख्य WINDING व सहायक WINDING के बीच फेज अन्तर प्राप्त करने के लिए किया जाता है
(A) एक फेज प्रदाय के पार्श्व में दोनों WINDING श्रेणी में जोड़ी जाती है 
(B) दोनों WINDING परस्पर 180° E दूर रखे जाते है ।
(C) दोनों WINDING के पार्श्व में प्रदाय को जोडा जाता है ।
(D) सहायक WINDING परिपथ में धारिता प्रतिघात उत्पन्न किया जाता है ।
उत्तर-(D)

7. A.C. दिक् परिवर्तक मोटरों का बलघूर्ण समान क्षमता की दिष्टधारा मोटरों के
(A) अधिक होता है ।
(B) तुल्य होता है ।
(C) कम होता है ।
(D) आधा होता है ।
उत्तर-(A)

8. एक संधारित्र प्रारम्भ व संधारित्र रन मोटर 2HP क्षमता के लिए इसी प्रारम्भन WINDING परिपथ में किस प्रकार का संधारित्र उपयोग किया जाता है
(A) उचित क्षमता का इलैक्ट्रोलाइटिक प्रकार
(B) पेपर संधारित्र
(C) सिरेमिक संधारित्र
(D) अभ्रक संधारित्र
उत्तर-(A)
  
9. सार्वत्रिक या सार्वभौमिक ( Universal ) प्रकार की मोटरें होती है
(A) श्रेणी कुण्डलित
(B) संयुक्त कुण्डलित
(C) कला विघटित
(D) शंट कुण्डलित
उत्तर-(A)

10. एक SINGLE PHASE संधारित्र प्रारम्भन मोटरों में संधारित्र होता है
(A) 100 फैराड का
(B) 10 फैराड तक का
(C) 10 से 100 µ fd तक का
(D) 10 से 100 फैराड तक का
उत्तर-(C)


11. एक SINGLE PHASE संधारित्र प्रारम्भन मोटर का शक्ति गुणक प्रायः होता है
(A) 0.5 अग्रगामी
(B) 0.6 पश्चगामी
(C) 0.8 अग्रगामी
(D) 0.8 पश्चगामी
उत्तर-(D)

12. SINGLE PHASE INDUCTION MOTOR को स्वप्रवर्तक बनाने का सबसे सस्ता तरीका है
(A) कला विघटन
(B) प्रतिरोध प्रारम्भन
(C) प्रेरकत्व प्रारम्भन
(D) धारिता प्रारम्भन
उत्तर-(B)

13. निम्र में से कोन सी मोटर सबसे अधिक प्रारम्भन बलपूर्ण देगी ?
(A) रिलक्टैंस मोटर
(B) संधारित्र प्रारम्भन मोटर
(C) SHADED POLE मोटर
(D) सार्वभौमिक मोटर
उत्तर-(D)

14. निम्न उपसाधनों में से कौन से उपसाधन में सबसे छोटी मोटर की आवश्यकता होगी ?
(A) विद्युत घड़ी
(B) रसोई पंखा
(C) टेबल पंखा
(D) कम्प्यूटर के CPU में पंखा
उत्तर-(A)

15. किसी मोटर की मरम्मत करने से पूर्व अविच्छिनता, इन्सुलेशन परीक्षण व WINDING प्रतिरोध का मापन आवश्यक होता है
(A) दोषित WINDING की पहचान के लिए
(B) अनुरक्षण कार्ड में भरने के लिए
(C) मरम्मत का प्रकार ज्ञात करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)

16. एक मोटर का नया बियरिंग में ग्रीस भर कर, फिट करके मोटर को चलाया गया, फिर भी बियरिंग गर्म हो रहे हैं । इसका कारण है
(A) बियरिंग प्लेट ढिली होना
(B) ग्रीस उपयुक्त ग्रेड की नहीं है ।
(C) ग्रीस अधिक भर दी गई है ।
(D) (B) & ( C )
 उत्तर-(D)

17. SINGLE PHASE CAPACITOR MOTOR में चलते समय आवाज आ रही है , इसका कारण है 
(A) रोटर छडों का ढिला होना
(B) मुख्य WINDING में लघुपथ
(C) प्रारम्भन WINDING में लघु दोष
(D) अति भार रिले परिपथ में ढीले संयोजन
उत्तर-(A)

18. जब एक संधारित्र को मल्टीमीटर से टेस्ट किया गया तो मीटर की सुई शून्य की ओर जाकर ठहर जाती है तो संधारित्र में होगा
(A) खुला परिपथ
(B) अच्छी स्थिति
(C) लघु परिपथ
(D) उच्च धारिता
उत्तर-(C)

19. मोटर स्टार्टर के कॉन्टैक्टर में सम्पर्क बिन्दुओ में छोटे खड्डे पड गये हैं , इन्हें साफ करने के लिए प्रयोग करना चाहिए
(A) स्मूथ ऐमरी पेपर
(B) स्मूथ रेगमार
(C) स्मूथ रेती
(D) मिट्टी का तेल
उत्तर-(B)

20. एक 6 पोल , 50Hz , 240 वोल्ट प्रदाय पर जुड़ी SINGLE PHASE MOTOR की तुल्यकालिक चाल होगी
(A) 1100 rpm
(B) 910 rpm
(C) 1000 rpm
(D) 1080 rpm
उत्तर-(C)

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi

No comments:

Post a Comment