Jul 11, 2020

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi -09




1.    सार्वत्रिक मोटर ( Universal Motor ) के प्रचालन अभिलक्षणों मे से एक है
(A) सभी भारों में स्थायी गति
(B) पूर्ण भार में उच्च गति
(C) पूर्ण भार में स्थायी गति
(D) भार के आधार पर परिवर्तित गति
उत्तर - (D)

2.    निम्न में किस प्रकार की एकल फेज मोटर पावर फेक्टर के साथ उत्तम रूप में कार्य करती है ।
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) रिपलशन मोटर
(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(D) कैपेसिटर रन मोटर

उत्तर - (A)

  
3.    सीलिंग फेन के स्वीप को निम्न के संदर्भ में प्रकट किया जाता है
(A) उसके घूर्णन से बने वृत्त के व्यास से
(B) ब्लेड की लम्बाई का दुगुना
(C) ब्लेड के छोर से मोटर के केन्द्र तक की दूरी
(D) ब्लेड के छोर से मोटर के केन्द्र की दुगुनी दूरी

उत्तर - (D)

  
4.    निम्रलिखित किस वैद्युत उपस्कर के लिए सार्वत्रिक मोटर ( Universal Motor ) की जरूरत हैं ?
(A) घरेलू वेट ग्राइडर
(B) वाशिंग मशीन
(C) सुवाह्य वैद्युत बरमी
(D) बेंच ग्राइडर

उत्तर - (C)

  
5. स्विच आन करने पर छत का पंखा घूमता नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सा कारण नहीं है ।
(A) पंखे की स्टार्टिंग वाइंडिंग खराब है ।
(B) पंखे की मुख्य कुण्डली खराब है ।
(C) संधारित्र टर्मिनल में परिवर्तन
(D) संधारित्र खराब है ।

उत्तर - (C)

  
6.    एक छादित ध्रुव ( Shaded Pole ) मोटर में .............के अतिरिक्त निम्रलिखित भाग नहीं होते हैं
(A) अपकेन्द्रीय स्विच
(B) संधारित्र
(C) बुश
(D) रोटर

उत्तर - (D)

  
7.    एक संधारित्र प्रकार की मोटर वाले टेबल फैन की घूमने की गति को कैसे बदलोगे ?
(A) रेगूलेटर के संयोजन बदल कर ।
(B) रोटर बदल कर ।
(C) सहायक या मुख्य कुण्डलन में से एक के संयोजन बदल कर ।
(D) सप्लाई की लीड बदल कर ।

उत्तर - (C)

  
8. एक मोटर की कुण्डलन में विद्युत डिग्री की गणना निम्नलिखित सूत्र द्वारा की जाती हैं
(A) 360°xP/2
(B) 360 x पोलों के जोड़े
(C) पोलो की संख्या x 180 ° 
(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर - (D)

  
9.    एक 14 ध्रुव वाली संधारित्र पंखे की मोटर में एक या दो ध्रुव coil के संयोजन बदल गए हैं , तब पंखा –
(A) तेज चलेगा
(B) नहीं चलेगा
(C) धीरे - धीरे चलेगा
(D) आवाज करेगा

उत्तर - (C)

  
10.   यदि किसी कुण्डलन में प्रतिपोल प्रति फेज कुण्डलियों की संख्या एक हो तो कुण्डलन कहलाती हैं –
(A) वितरित कुण्डलन
(B) एकत्रित कुण्डलन
(C) डबल लेयर कुण्डलन
(D) एकल परत कुण्डलन

उत्तर - (B)

  
11. यदि किसी एक फेज मोटर कुण्डलन में मुख्य कुण्डलन के प्रत्येक स्लॉट के बीच 30 ° विद्युत का अन्तर है और यह कुण्डलन स्लॉट संख्या 1 से स्टार्ट होती है तो सहायक कुण्डलन स्टार्ट होगी
(A) 4 नम्बर स्लॉट से
(B) 2 नम्बर स्लॉट से
(C) उसी स्लॉट से
(D) 3 नम्बर स्लॉट से

उत्तर - (A)

  
12. यदि किसी कुण्डलन में पोलों की संख्या 4 है और स्लाटों की संख्या 24 है तो ध्रुव पिच होगी –
(A) 9 स्लॉट
(B) 8 स्लॉट
(C) 6 स्लॉट
(D) 2 स्लॉट

उत्तर - (C)

  
13.स्पिलिट फेज मोटर में मुख्य कुण्डलन ( Main winding ) व सहायक कुण्डलन ( Auxiliary winding ) के बीच स्लाट कोण होता हैं
(A) 120°
(B) 180°
(C) 90°
(D) 210°

उत्तर - (C)

  
14. एक संधारित्र स्टार्ट प्रेरण मोटर की सहायक कुण्डलन ( Auxiliary winding ) में धारा होती हैं –
(A) पश्चगामी ( Lagging )
(B) अग्रगामी ( Leading )
(C) कला में । 
(D) 1200 के फेज अन्तर पर ।

उत्तर - (B)

  
15. एक फेज मोटर मे सबसे अधिक प्रचलित कुण्डलन होती है
(A) एकत्रित कुण्डलन ( concentric winding )
(B) मेश प्रकार कुण्डलन
(C) वितरित कुण्डलन
(D) डायमण्ड कुण्डली कुण्डलन

उत्तर - (A)

  
16. एकल परत वितरित कुण्डलन ( Single Layer Distributed winding ) में यदि कुण्डलियों की संख्या 12 हो तो स्लाट की संख्या होगी
(A) 48
(B) 16
(C) 24
(D) 36

उत्तर - (C)

  
17. वितरित प्रकार की कुण्डलन में सभी कुण्डलियों की समान होती हैं –
(A) चौड़ाई
(B) लम्बाई
(C) पिच
(D) मोटाई उत्तर

उत्तर - (B)

  
18. शेडड पोल सिंगल फेज मोटर में रिवाल्विंग फोल्ड इसके द्वारा उत्पन्न होती है
(A) केपेसिटर
(B) रेगुलेटर
(C) शेडिंग रिंग
(D) वाइडिंग

उत्तर - (C)

  
19. अगर पंखे का केपेसिटर शॉर्ट है तो पंखा ...
(A) नहीं चलेगा
(B) धीरे चलेगा
(C) तेज चलेगा
(D) शोर के साथ चलेगा

उत्तर - (A)

  
20. सिंगल फेस वाली इंडक्शन मोटर में दिए गए सेन्ट्री फ्यूगल स्विच का उद्देश्य है
(A) रनिंग के दौरान स्टाटिंग और रनिंग वाइंडिग को कनेक्ट करना
(B) जब कभी शार्ट सर्किट होता है तो मोटर को ट्रिप - ऑफ करना
(C) 75 % गति उपलब्ध होने पर स्टार्टिंग वाइंडिंग को डिस्कनेक्ट कर देना 
(D) मोटर की गति को नियंत्रित करना

उत्तर - (C)

1 comment: