Jul 3, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-15||




1. भारतीय विधुत के नियम के अनुसार लाईट एण्ड फैन मे अधिकतम कितने उपभोग बिन्दु हो सकते है।
(A) 800
(B) 3000
(C) 8
(D) 10
उत्तर-(D)

2. एक 5 एच पी की मोटर कितने बिट्रिश वॉट की होगी ?
(A) 3730 वॉट
(B) 3677 वॉट
(C) 5000 वॉट
(D) 4500 वॉट
उत्तर-(A)


3. निम्न मे से डीसी जनेरेटर का भाग नही है ?
(A) ध्रुव क्रोड
(B) योक
(C) स्लिप रिंग
(D) फैन
उत्तर-(C)


4. अधिक वोल्टेज प्राप्त करने के लिए आरर्मेचर को लपेटा जाता है ?
(A) लैप मे
(B) तरंग मे
(C) उपरोक्त दोनो मे
(D) कीसी मे भी नही
उत्तर-(B)


5. डीसी मोटर स्टार्टर मे ओवर लोड क्वाइल जोडी जाती है ?
(A) आरर्मेचर के समान्तर मे
(B) सप्लाई के श्रेणी मे
(C) शंट फिल्ड के श्रेणी
(D) आरर्मेचर के श्रेणी मे
उत्तर-(B)


6. निम्न मे से किस पदार्थ से स्थाई चुम्बक नही बनाये जा सकते ?
(A) कठोर इस्पात
(B) नर्म लोहा
(C) एलनिको
(D) निकिल कोबाल्ट मिश्र धातु
उत्तर-(B)


7. प्रतिरोध ताप गुणाक का मात्रक है ?
(A) म्हो/
(B) ओम/
(C) ओम मीटर/
(D) प्रति
उत्तर-(D)


8. एक पीको का मान होता है ?
(A) 10-9
(B) 10-15
(C) 10-12

(D) 10-6
उत्तर-(C)


9. चार्जिंग के समय लैड एसिड बैट्री का तापमान –
(A) बढता है
(B) कम होता है
(C) नियत रहता है
(D) उपरोक्त मे से कुछ भी हो सकता है
उत्तर-(A)


10. इन्टरपोल जोडे जाते है ?
(A) मुख्य पोल मे समान्तर मे
(B) मुख्य पोल मे श्रेणी मे
(C) आरर्मेचर के श्रेणी मे
(D) आरर्मेचर के समान्तर मे
उत्तर-(C)


11. चालको की संधि पर आने वाली व संधि से दूर जाने वाली धाराओ का बीजगणितीय योग होता है ?
(A) शून्य
(B) अत्यधिक
(C) बराबर
(D) बहुत कम
उत्तर-(A)


12. निशेधात्मक चिन्ह किस रंग के धरातल पर बनाये जाते है ?
(A) हरे
(B) नीले
(C) पीले
(D) सफेद
उत्तर-(D)


13. न्युटन किस राशि का मात्रक है ?
(A) भार का
(B) बल का
(C) गति का
(D) । व ठ दोनो का
उत्तर-(B)


14. यदि समान्तर मे जुडे प्रतिरोधको मे एक और प्रतिरोध समान्तर मे जोड दे तो धारा पर क्या प्रभाव पडेगा ?
(A) धारा बढ जाऐगी
(B) धारा कम हो जाएगी
(C) धारा समान रहेगी
(D) धारा शून्य हो जाऐगी
उत्तर-(A)


15. यदि श्रेणी मे जुडे प्रतिरोधको मे एक और प्रतिरोध श्रेणी मे जोड दे तो धारा पर क्या प्रभाव पडेगा ?
(A) धारा बढ जाऐगी
(B) धारा कम हो जाएगी
(C) धारा समान रहेगी
(D) धारा शून्य हो जाऐगी
उत्तर-(B)


16. वैधुतिक दक्षता का मात्रक होता है ?
(A) वॉट
(B) जूल
(C) कूलाम
(D) कोई मात्रक नही होता
उत्तर-(D)


17. एक शंट जनेरेटर मे आरर्मेचर करंट का मान 26 एम्पीयर है यदि यह लोड को 20 एम्पीयर धारा प्रदान करता है तो शंट फिल्ड की धारा होगी ?
(A) 26 एम्पीयर
(B) 20 एम्पीयर
(C) 6 एम्पीयर
(D) 1.3 एम्पीयर
उत्तर-(C)


18. अचालक पदार्थाे का ताप गुंणाक होता है ?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) समायोजनिय
(D) स्थिर
उत्तर-(B)


19. एक 50 वॉट 250 वोल्ट वाले लैम्प का प्रतिरोध होगा ?
(A) 12500 ओम
(B) 1250 ओम
(C) 5 ओम
(D) 10 ओम
उत्तर-(B)


20. चार्जिग के पश्चात लैड एसिड सेल कि ऋणात्मक प्लेट का रंग हो जाता है ? 
(A) लाल
(B) भूरा
(C) सलेटी
(D) सफेद
उत्तर-(D)

No comments:

Post a Comment