Jun 1, 2020

Electrician Theory Solved Paper ||Paper 1st||Q.No.-26-50|| Semester-2nd|| NCVT Exam. July-2019||


इस पोस्ट में ITI Electrician Trade का NCVT परीक्षा जुलाई 2019 का सेमेस्टर 2nd का पेपर 1st हल किया हुआ इस प्रश्न पत्र में कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है यहाँ पर केवल 26 से 50 तक के प्रश्न हल किये हुए है शेष प्र्शन 01 से 25 तक पिछले  पार्ट में हल किये हुए है जिन्हे आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर रीड कर सकते है 

26. इलेक्ट्रोप्लेटिंग (Electroplating) प्रक्रिया में किस प्रकार के DC जनरेटर (DC Generator) का प्रयोग किया जाता है ?
(A) शंट जनरेटर (Shunt Generator)
(B) सीरीज जनरेटर (Series Generator)
(C) अन्तरीय कंपाउंड जनरेटर
(D) संचयी कंपाउंड जनरेटर
उत्तर- (A)

27. नीचे दिए गए DC जनरेटर के भाग का नाम बताएं
(A) साइड एंड प्लेट
(B) पोल शू लेमिनेशन
(C) कोम्म्य्युटेटर सेगमेंट
(D) आर्मेचर कोर लेमीनेशन
उत्तर- (D)


28. DC मोटर में सूचालक के घूर्णन की दिशा को ज्ञात करने के लिए कौन सा नियम लगाया जाता है ?
(A) कॉर्क स्क्रू रूल (Cork Screw Rule)
(B) राईट हैण्ड ग्रिप रूल (Right Hand Grip Rule)
C) फ्लेमिंग लेफ्ट हैण्ड रुल (Fleming left Hand Rule)
(D) फ्लेमिंग राईट हैण्ड रूल (Fleming Right Hand Rule)
उत्तर- (C)

29. DC जनरेटर में कोमपेंसटिंग वाइंडिंग का क्या उद्देश्य है ?
(A) रफ़ रूपांतरण को कम करने के लिए
(B) स्थिर उत्पादित वोल्टेज को बनाए रखना
(C) क्षति से होने वाले प्रभावों को नगण्य करना
(D) फील्ड कोइल के उत्तेजित करंट को कम करना
उत्तर- (C)

30. यदि DC जनरेटर में मुख्य फील्ड फ्लक्स विरूपित हो जाता है तो प्रवृत emf पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A)  प्रवृत emf बढ़ेगी
(B)  प्रवृत emf घटेगी
(C)  प्रवृत emf में कोई बदलाव नहीं होगा •
(D)  प्रवृत emf शून्य हो जाएगी
उत्तर- (B)
31. DC मोटर के प्रकार का नाम बताएं
(A)  शंट मोटर (Shunt Generator)
(B)  सीरीज मोटर (Series Generaotr)
(C)  लम्बी शंट कंपाउंड मोटर (Long Shunt Compound Generator)
(D)  छोटी शंट कंपाउंड मोटर (Short Shunt Compound Generator)
उत्तर- (D)

32 . कंपाउंड मोटर की विशेषताओं में बदलाव लाए बिना इसके DOR को बदलने की सबसे उत्तम पद्धति निम्नलिखित में से क्या होगी ?
(A)  आर्मेचर करंट की दिशा में बदलाव लाना
(B)  शंट फील्ड करंट की दिशा में बदलाव लाना
(C)  सीरीज फील्ड करंट की दिशा में बदलाव लाना
(D)  आर्मेचर और शंट फील्ड दोनों में एक साथ करंट को बदलना
उत्तर- (A)

33. DC मोटर में स्टार्टर की क्या आवश्यकता होती है ?
(A)  बल में सुधार लाना
(B)  फील्ड करंट को कम करना
(C)  बैक EMF को कम करना
(D)  आर्मेचर करंट को कम करना
उत्तर- (D)

34. DC मोटर में बैक EMF की गणना का सूत्र क्या होगा ?
(A) Eb=ZNP/Ø60A
(B) Eb=NP/ØZ60A
(C) Eb=ØZNP/60A
(D) Eb= 60AØ/ZNP
उत्तर- (C)

35. भारी भार के तात्कालिक उपयोग के लिए किस प्रकार की DC मोटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A)  शंट मोटर
(B)  सीरीज मोटर
(C)  अन्तरीय कंपाउंड मोटर
(D)  संचयी कंपाउंड मोटर
उत्तर- (D)

36. फूड मिक्सचर मोटर (Food Mixture Motor) के लिए किस प्रकार की गति नियंत्रक पद्धति का प्रयोग किया जाता है ?
(A)  वोल्टेज नियंत्रण पद्धति
(B)  फील्ड डाइवर्टर नियंत्रण पद्धति
(C)  आर्मेचर डाइवर्टर पद्धति
(D)  सीरीज फील्ड टैपिंग पद्धति
उत्तर- (D)

37. शून्य से लेकर सामान्य से अधिक तक कौनसा गति नियंत्रक सिस्टम गति की नम्र विविधता उपलब्ध कराता है ?
(A)  फील्ड कण्ट्रोल
(B)  आर्मेचर कण्ट्रोल
(C)  फील्ड डाइवर्टर कण्ट्रोल
(D)  वार्ड - लियोनार्ड सिस्टम कण्ट्रोल
उत्तर- (D)

38. बड़े ट्रांसफार्मर में स्टेपड कोर व्यवस्था का क्या लाभ है ?
(A)  कॉपर के प्रयोग को कम करता है
(B)  हिस्टेरिसिस हानि को कम करता है
(C)  एड्डी करंट हानि को कम करता है
(D)  कोर के लिए स्पेस को कम करता है
उत्तर- (A)

39. ट्रांसफार्मर ऑइल में आद्रता . को प्रवेश करने से रोकने के लिए ब्रीदर में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
(A)  सिलिका जेल
(B)  सोडियम क्लोराइड
(C)  एम्मोनियम क्लोराइड
(D)  चारकोल और साल्ट मिश्रण
उत्तर- (A)

40. ऑटो ट्रांसफार्मर (Auto Transformer) की क्या हानि होती है ?
(A)  अधिक हानि पहुंचाता है
(B)  वजन में अधिक होता है
(C)  खराब वोल्टेज नियंत्रण उपलब्ध करता है
(D)  गौण वाइंडिंग को अलग करता है
उत्तर- (D)

41. पोल माउन्टिंग डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में किस कूलिंग पद्धति का प्रयोग किया जाता है ?
(A)  प्राकृतिक वायु
(B)  प्राकृतिक ऑइल एयर ब्लास्ट
(C)  ऑइल फोर्ड एयर फोर्ड
(D)  ऑइल नेचुरल एयर नेचुरल
उत्तर- (D)

42. ट्रांसफार्मर कोर में स्टील और सिलिकॉन का संयोजन कितना होता है ?
(A)  स्टील 97 % और सिलिकॉन 3 %
(B)  स्टील 95 % और सिलिकॉन 5 %
(C)  स्टील 93 % और सिलिकॉन 7 %
(D)  स्टील 90 % और सिलिकॉन 10 %
उत्तर- (C)

43. पॉवर ट्रांसफार्मर (Power Transformer) में टेप को बदलने का क्या उद्देश्य होता है ?
(A)  प्राथमिक वोल्टेज स्थिरता को बनाए रखना
(B)  वितरण में वोल्टेज का अनुपात बदलना
(C)  गौण वोल्टेज स्थिरता को बनाए रखना
(D)  अधिकतम क्षमता के लिए ट्रांसफार्मर को लोड करना
उत्तर- (B)

44. नीचे दिए गए मीटर का नाम बताएं
(A)  मल्टी रेंज DC एम्मीटर
(B)  मल्टी रेंज DC वोल्टमीटर
(C)  सिंगल रेंज AC एम्मीटर
(D)  सिंगल रेंज AC वोल्टमीटर
उत्तर- (B)

45. नीचे दिए गए उपकरण का नाम बताएं
(A)  एब्सोल्युट इंस्ट्रूमेंट
(B)  इंडिकेटिंग इंस्ट्रूमेंट
(C)  रिकॉर्डिंग इंस्ट्रूमेंट
(D)  इंटीग्रेटिंग इंस्ट्रूमेंट
उत्तर- (A)

46. गतिमान कोइल उपकरण में डेम्पिंग बल की आवश्यकता क्यों होती है ?
(A)  यह सुई की गति को तीव्र करता है
(B)  यह परिवर्तित दिशा बल को तेज़ी से काम कराने में सहायक होता है
(C)  यह सुई को उसकी जीरो पोजीशन में लाता है
(D)  यह ऑस्कीलेशन के बिना नीडल को पकड़ के रखता है
उत्तर- (D)

47. गतिमान कोइल उपकरण में सॉफ्ट आयरन कोर का क्या कार्य होता है ?
(A)  यह दिशा परिवर्तन बल को ओर अधिक मजबूत करता है
(B)  यह सुई की गति को नियंत्रित करता है
(C)  यह अधिकतम संवेदनशीलता के साथ मीटर को उपलब्ध कराता है
(D)  यह एयर गैप में एकसमान वितरण उपलब्ध कराता है
उत्तर- (D)

48. कौनसा मापदंड मापन उपकरणों पर लोडिंग प्रभाव को उत्पन्न करने का कारण होता है ?
(A)  निम्न सटीकता
(B)  उच्च संवेदनशीलता
(C)  निम्न संवेदनशीलता
(D)  निम्न प्रभावशाली एरर
उत्तर- (C)

49. नीचे दिए गए उपकरण का नाम बताएं
(A)  एट्रैक्शन टाइप मूविंग आयरन
(B)  रिपलशन टाइप मूविंग आयरन
(C)  परमानेंट मैगनेट मूविंग कोइल
(D)  डाइनेमो मीटर टाइप मूविंग कोइल
उत्तर- (A)


50. मोटर के प्रति मिनट घूर्णन को मापने के लिए किस मीटर को प्रयोग में लाया जाता है ?
(A)  टेकोमीटर
(B)  एनर्जी मीटर
(C)  एम्पेयर ऑवर मीटर
(D)  सेंटर जीरो एम्मीटर
उत्तर- (A)