Jun 1, 2020

Electrician Theory Solved Paper ||Paper 1st||Q.No.-01-25|| Semester-2nd|| NCVT Exam. July-2019||


इस पोस्ट में ITI Electrician Trade का NCVT परीक्षा जुलाई 2019 का सेमेस्टर 2nd का पेपर 1st हल किया हुआ इस प्रश्न पत्र में कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है यहाँ पर केवल 01 से 25 तक के प्रश्न हल किये हुए है शेष प्र्शन 26 से 50 तक अगले पार्ट में हल किये हुए है जिन्हे आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर रीड कर सकते है 

1. मापे गए और परीक्षण किये गए परिमाणों का विसुअल रिप्रजेंटेशन कौनसा उपकरण उपलब्ध कराता है ? 
(A) वोल्टेज स्टेबलाइजर
(B) फंक्शन जनरेटर
(C) कैथोड रे ऑस्कीलोस्कोप
(D) रेडियो आवृति जनरेटर
उत्तर- (C)

2. किस उपकरण का निर्माण स्पर्श बिंदु , विकास , प्रसार और एलाय जंक्शन की पद्धति के प्रयोग से किया जाता है ?
(A) इंडक्टर
(B) रेसिस्टर
(C) संधारित्र
(D) ट्रांजिस्टर
उत्तर- (D)

3. ट्रांजिस्टर में भौतिक रूप से एमिटर क्षेत्र की तुलना में कलेक्टर क्षेत्र को बड़ा क्यों बनाया जाता है ?
(A) क्योंकि इसे अधिक ऊष्मा का छितराव करना होता है
(B) कलेक्टर टर्मिनल से लिया गया आउटपुट
(C) बेस कलेक्टर क्षेत्र प्रतिलोम रूप से पूर्वग्रहित होता है
(D) कलेक्टर क्षेत्र का प्रचालन उच्च वोल्टेज के साथ किया जाता है
उत्तर- (A)


4. यदि एम्मिटर से बेस और कलेक्टर से बेस दोनों फॉरवर्ड पूर्वग्रहित हों तो ट्रांजिस्टर का क्या कार्य होगा ?
(A) यह एम्प्लीफायर की तरह कार्य करेगा
(B) यह ऑस्कीलेटर की तरह कार्य करेगा
(C) यह ओपन सर्किट की तरह कार्य करेगा
(D) क्लोज्ड स्विच की तरह कार्य करेगा
उत्तर- (D)

5. एम्प्लीफायर सर्किट का नाम बताएं 
(A) कॉमन बेस एम्पलीफायर
(B) कॉमन एम्मीटर एम्प्लीफायर
(C) श्रेणी B पुश पुल्ल एम्प्लीफायर
(D) कॉमन कलेक्टर एम्प्लीफायर
उत्तर- (D)
6. श्रेणी A के एम्प्लीफायर के का मुख्य लाभ क्या होता है ?
(A) न्यूनतम विरूपण
(B) अधिकतम करंट लाभ
(C) अधिकतम वोल्टेज लाभ
(D) मुक्त ध्वनि अनुपात के लिए न्यूनतम सिग्नल
उत्तर- (A)

7. नीचे दिए गए एम्प्लीफायर का नाम बताएं  
(A) कॉमन एमिटर एम्प्लीफायर
(B) श्रेणी B पुश पुल्ल एम्प्लीफायर
(C) कॉमन कलेक्टर एम्प्लीफायर
(D) श्रेणी AB पुश पुल्ल एम्प्लीफायर
उत्तर- (B)

8. बिना किसी इनपुट के कौन सा विद्युत् सिग्नल तरंग संकेत या पल्स उत्पन्न करता है ?
(A) डिटेक्टर
(B) एम्प्लीफायर
(C) ऑसीलेटर
(D) मोड्युलेटर
उत्तर- (C)

9. ऑस्कीलेटर सर्किट में दोलन या तरंग को बनाए रखने के लिए किस सर्किट की आवश्यकता होती है 
(A) निस्यन्दक के साथ रेक्टिफायर
(B) वोल्टेज मल्टीप्लायर
(C) ऋणात्मक प्रतिपुष्टि
(D) घनात्मक प्रतिपुष्टि
उत्तर- (D)

10. ऑस्कीलेटर सर्किट में अनुकम्पित आवृति की गणना के लिए सूत्र क्या होगा ?
(A) Fr=1/2 πLC
(B) Fr=1/√2 πLC
(C) Fr =1/2 π√LC
(D) Fr=1/LC√2 π
उत्तर- (C)

11. यूनिजंक्शन ट्रांजिस्टर का मुख्य उपयोग क्या है ?
(A) रेक्टीफीकेशन
(B) एम्प्लीफीकेशन
(C) रेग्युलेटर सर्किट
(D) ट्रिगरिंग सर्किट
उत्तर- (D)

12. किस उपकरण की निवेशित प्रतिबाधा सबसे अधिक , ध्वनि आउटपुट कम , अच्छी एकघातीयता और निम्न इंटर इलेक्ट्रोड क्षमता होती है ,
(A) NPN ट्रांजिस्टर
(B) PNP ट्रांजिस्टर
(C) फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर
(D) यूनिजंक्शन ट्रांजिस्टर
उत्तर- (C)

13. JFETs की तुलना में MOSFET के करंट नियंत्रण में क्या अंतर होता है ?
(A) जंक्शन की तुलना में सतह का पृथक्कीकरण करता है
(B) P वस्तु की बजाय N वस्तु का प्रयोग करता है
(C) N वस्तु की बजाय P वस्तु का प्रयोग करता है
(D) P वस्तु की बजाय N वस्तु गेट का प्रयोग करता है
उत्तर- (A)

14. अस्थायी संस्थापन के लिए कौनसी वायरिंग उपयुक्त होती है ?
(A) क्लीट वायरिंग
(B) कंसील्ड वायरिंग
(C) PVC कन्डिट वायरिंग
(D) मेटल कन्डिट वायरिंग
उत्तर- (A)

15. वायरिंग के लूपिंग सिस्टम में फेज सूचालक को कहाँ लपेटा जाता है ?
(A) स्विच बॉक्स
(B) जंक्शन बॉक्स
(C) वितरण बॉक्स
(D) सॉकेट जोड़
उत्तर- (D)

16. BIS के नियम के अनुसार कार्डबोर्ड पर कितनी लिंक क्लिप को पैक किया जाता है ?
(A) 50 क्लिप्स
(B) 75 क्लिप्स
(C) 100 क्लिप्स
(D) 150 क्लिप्स
उत्तर- (C)

17. नीचे दिए गए वायरिंग करंट का क्या उपयोग है ?
(A) दो लैंप केवल प्रचालन को मंद करेंगें
(B) दो लैंप एक स्विच द्वारा नियंत्रित होंगें
(C) दो लैंप दो स्विच द्वारा नियंत्रित होंगें
(D) एक लैंप चमकेगा और दो लैंप प्रचालन को मंद करेंगे
उत्तर- (D)

18. नालिका पाइप आकार को किस प्रकार उल्लेखित किया जाता है ?
(A) पाइप की लम्बाई
(B) पाइप की मोटाई
(C) पाइप का आंतरिक व्यास
(D) पाइप का बाहरी व्यास
उत्तर- (D)

19. होम थिएटर वायरिंग को पॉवर वायरिंग के साथ ना लगाने का क्या कारण है ?
(A) होम थिएटर वायरिंग में लीकेज करंट से बचने के लिए
(B) होम थिएटर वायरिंग में तापमान को नियंत्रित करने के लिए
(C) ऑडियो , वीडियो सिस्टम में विद्युत् हस्तक्षेप को टालता है
(D) उर्जा आपूर्ति में उर्जा की खपत को कम करता है
उत्तर- (C)

20. वायरिंग संस्थापन में किस उपकरण का प्रयोग पृथक्कीकरण प्रतिरोध को मापने के लिए किया जाता है ?
(A) मेग्गर
(B) मल्टमीटर
(C) शंट प्रकार का ओहममीटर
(D) सीरीज प्रकार का ओहममीटर
उत्तर- (A)

21. सक्रिय प्रवृत emf की दिशा को ज्ञात करने के लिए किस नियम का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कॉर्क
(B) राईट हैण्ड पाल्म रूल
(C) फ्लेमिंग लेफ्ट हैण्ड रुल
(D) फ्लेमिंग राईट हैण्ड रूल स्क्रूरूल
उत्तर- (D)

22. नीचे दी गई DC मोटर के भाग का नाम बताएं 
(A) स्टेटर
(B) पोल कोर
(C) पोल शू
(D) यॉर्क या फ्रेम
उत्तर- (D)

23. बड़ी DC जनरेटर मशीन के पोल कोर के निर्माण के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) सॉफ्ट आयरन
(B) कास्ट आयरन
(C) कास्ट स्टील
(D) स्टेनलेस्स स्टील 
उत्तर- (C)

24. 4 पोल वाले DC जनरेटर की ड्यूपलेक्स लैप वाइंडिंग में कितने समानांतर पथों की आवश्यकता होती है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
उत्तर- (C)


25. DC जनरेटर में आर्मेचर कोर्स को लेमिनेट क्यों किया जाता है ?
(A) घर्षण हानि को कम करने के लिए
(B) हवा के प्रभाव से होने वाली हानि को कम करने के लिए
(C) हिस्टेरिसिस हानि को कम करने के लिए
(D) एड्डी करंट हानि को कम करने के लिए
उत्तर- (D)