Jun 16, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-11||



1. मोटर मे कौनसा एक घुमने वाला भाग नही है ?
(A)  फील्ड वाईडिंग 
(B)  आरर्मेचर वाईडिंग
(C)  कूलिंग फैन
(D)  आरर्मेचर कोर
उत्तर-(A)

2. शंट फिल्ड वाईडिंग (Shunt Field Winding) होती है-
(A)  पतले तार की
(B)  मोटे तार की
(C)  कम टर्न की
(D)  A व C दोनो
उत्तर-(A)

3. एक डीसी सिरिज मोटर (DC Series Motor) मे लोड बढने पर उसका टार्क (Torque) ?
(A)  बढता है
(B)  घटता है
(C)  नियत रहता है
(D)  इनमे से कोई नही
उत्तर-(A)

4. जनेरेटर की फील्ड क्वाइल (Field Coil) बनाई जाती है ?
(A)  लेमीनेशन शीट (Lamination Sheet)
(B)  कापॅर (Copper)
(C)  स्टील (Steel)
(D)  कास्ट आयरन (Cast Iron)
उत्तर-(B)

5. लोड करंट बढने पर कौन सी हानिया भी बढ जाती है ?
(A)  शंट तांबा हानि
(B)  घर्शण हानि
(C)  आरर्मेचर तांबा हानि
(D)  लौह हानि
उत्तर-(C)

6. जनेरेटर मे इन्टरपोल (Interpole) किस प्रभाव को कम करने के लिए प्रयोग किये जाते है ?
(A)  हीटिंग प्रभाव
(B)  आरर्मेचर रिएक्शन
(C)  कम्युटेशन
(D)  स्पार्किंग
उत्तर-(C)

7. ध्रवाच्छादन दोश निम्न मे से किस कारण होता है ?
(A)  अशुद्ध इलैक्ट्रोड के कारण
(B)  इलैक्ट्रोलाइट के कारण
(C)  हाईड्रोनज गैस के कारण
(D)  उपयुक्त सभी के कारण
उत्तर-(C)

8. एक डीसी सिरिज जनेरेटर (DC Series Generator) लोड को 210 वोल्ट व 3 एम्पीयर धारा प्रदान करता है यदि सिरिज की धारा का मान 3 एम्पी हो तो आरर्मेचर की धारा होगी ? 
(A)  70 एम्पीयर
(B)  3 एम्पीयर
(C)  30 एम्पीयर
(D)  33 एम्पीयर
उत्तर-(B)

9. डीसी कम्युलेटिव कम्पाउण्ड जनेरेटर (DC Cumulative Compound Generator) मे शंट व सिरिज फील्ड का चुम्बकिय क्षेत्र (Magnetic Field) एक दुसरे का होता है ?
(A)  सहायक
(B)  विरोधी
(C)  अत्यधिक कमजोर
(D)  समान
उत्तर-(A)

10. डीसी जनेरेटर मे प्रेरित ईएमएफ की दिशा ज्ञात करने के लिए किसके नियमो का प्रयोग किया जाता है ?
(A)  फैराडे के 
(B)  लैंज के
(C)  फैलेमिंग के बांये हाथ के नियम को
(D)  फैलेमिंग के दांये हाथ के नियम को
उत्तर-(D)

11. लैप वाउण्ड आरर्मेचर मे समान्तर पथो की संख्या होती है ?
(A)  दो
(B)  चार
(C)  पोलो की संख्या के बराबर
(D)  पोलो की संख्या से एक जोडा कम
उत्तर-(A)

12. निम्न मे से किस जनेरेटर को स्थिर वोल्टता जनेरेटर भी कहते है ?
(A)  शंट (Shunt)
(B)  सिरिज (Series)
(C)  कम्पाउण्ड (Compound)
(D)  डिफरेंशियल कम्पाउण्ड (Differential Compound)
उत्तर-(A)

13. अवशिश्ट चुम्बकत्व (Residual Magnetisem) को समाप्त करने के लिए विपरित दिशा मे लगाया गया बल कहलाता है ?
(A)  चुम्बकशीलता
(B)  निग्रहिता
(C)  परमिएन्स
(D)  रोधकता
उत्तर-(B)

14. निम्न मे कौनसा एक सूत्र ओम के नियम (Ohm's Law) के अनुसार ठीक नही है ?
(A)  P = I.R
(B)  I = V/R
(C)  P = V2/R
(D)  V ∝ I
उत्तर-(A)

15. 5 प्रतिरोध जिनमे प्रत्येक प्रतिरोध 1 ओम का है को समान्तर मे जोडने पर कुल प्रतिरोध होगा ?
(A)  5×1
(B)  1×5
(C)  1/5
(D)  5/1
उत्तर-(C)

16. एक 25 वॉट का लैम्प कितने समय मे 1 युनिट विधुत ऊर्जा का उपभोग करेगा ?
(A)  10 घण्टे मे
(B)  20 घण्टे मे
(C)  30 घण्टे मे
(D)  40 घण्टे मे
उत्तर-(D)

17. तापमान की SI ईकाइ का प्रतिक है ?
(A)   (सेन्टीग्रेट)
(B)   (फारनेहाइट)
(C)  k (कैलविन)
(D)  °R(रुयमर)
उत्तर-(C)

18. जनेरेटर मे शंट फील्ड क्षति कुल ताम्र क्षति का कितने प्रतिशत होती है ? 
(A)  30 से 40
(B)  20 से 35
(C)  25 से 30
(D)  20 से 30
उत्तर-(B)

19. सिरिज जनेरेटर (Series Generator) को बिना लोड (No Load) के चलाने पर वह ?
(A)  अधिक वोल्टेज देगा
(B)  कम वोल्टेज देगा
(C)  वोल्टेज नही देगा
(D)  गति बढ जायेगी
उत्तर-(B)

20. गोलिएथ एडीसन स्क्रु टाईप होल्डर के बाह्य भाग पोर्सलिन का बनाया जाता है क्यो ?
(A)  मजबूती प्रदान करने हेतु
(B)  उच्च तापमान से बचाव हेतु
(C)  विधुत झटके से बचाव हेतु
(D)  सस्ता होने के कारण
उत्तर-(B)

1 comment:

  1. Thanks for sharing such a valuable information.This post is very useful for me.
    Electrician in Islamabad

    ReplyDelete