Jun 19, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-12||



1. चुम्बक के चारो और का वह स्थान जहा उसका प्रभाव अनुभव किया जा सके कहलाता है ?
(A) चुम्बकीय उदासीन अक्ष
(B) चुम्बकिय अक्ष
(C) चुम्बकीय क्षेत्र
(D) चुम्बकीय धारा
उत्तर-(C)

2. निम्न मे किस अचालक श्रेणी का तापमान 155 है ?
(A) H
(B) E
(C) F
(D) C
उत्तर-(C)

3. धात्विक शीटो पर निशान लगाने के लिए निम्न मे से किस औजर का प्रयोग करते है ?
(A) पोकर
(B) रावल प्लग टूल
(C) निप्पर
(D) सेन्टर पंच
उत्तर-(D)

4. व्हीट स्टोन ब्रीज की अनुपात भुजा होती है ?
(A) S
(B) P व Q
(C) R
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B)

5. लैड एसिड सेल की धन प्लेटे चार्जिंग के पश्चात बदल जाती है ?
(A) लैड-पर आक्साइड
(B) रैड लैड
(C) स्पंजी लैड
(D) लैड सल्फेट
उत्तर-(A)
6. डीसी मोटर की आरर्मेचर नियंत्रण विधि के प्रयोग से प्राप्त गति सामान्य गति से होती है ?
(A) अधिक
(B) कम
(C) अत्यधिक
(D) अन्नत
उत्तर-(B)

7. 4 ओम प्रतिरोध वाले एक उपकरण मे से बहने वाली धारा का मान 1.5 एम्पीयर हो तो उसके द्वारा ली गई शक्ति होगी ?
(A) 6 वॉट
(B) 9 वॉट
(C) 2.66 वॉट
(D) 24 वॉट
 उत्तर-(A)

8. मिट्रिक प्रणाली मे द्रव्यमान की ईकाइ है ?
(A) पौंड
(B) ग्राम
(C) किलोग्राम
(D) न्युटन
उत्तर-(C)
  
9. निम्न मे से किस धातु का प्रतिरोध सबसे अधिक है ?
(A) नाइक्रोम
(B) तांबा
(C) लोहा
(D) एल्युमिनियम
उत्तर-(A)
  
10. हरा काला लाल सुनहरी रंगो से अंकित कार्बन नियत मान प्रतिरोध का मान क्या होगा ?
(A) 50KΩ±5%  
(B) 5KΩ±5%  
(C) 500Ω±5%  
(D) 5Ω±5%
उत्तर-(B)

11. अर्थिंग इलैक्ट्रोड के लिए किस माप की जीआई तार प्रयोग की जाती है ? (A) 14 SWG
(B) 10 SWG
(C) 4 SWG
(D) 8 SWG
उत्तर-(D)

12. अर्थ प्रतिरोध का मान घटाने के लिए निम्न मे से किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) नमक का
(B) कोयले का
(C) लकडी के बुरादे का
(D) उपरोक्त सभी का
उत्तर-(D)
  
13. फलैमिंग को बाये हाथ का नियम प्रयोग किया जाता है ?
(A) मोटर मे
(B) जनेरेटर मे
(C) सोलोनाइड मे
(D) ट्रांसफार्मर मे
उत्तर-(A)
  
14. निम्न मे से कार्य की ईकाइ है ?
(A) न्युटन
(B) जूल
(C) वॉट
(D) वॉट घण्टा
उत्तर-(B)

15. निम्न मे से कौनसी एक अदिश राशि है ?
(A) धारा
(B) वोल्टेज
(C) समय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)
  
16. भारतीय विधुत के नियमानुसार सिंगल फेज एसी की मानक वोल्टेज का मान क्या है ?
(A) 250 वोल्ट
(B) 230 वोल्ट
(C) 220 वोल्ट
(D) 240 वोल्ट
उत्तर-(D)
  
17. पंखे कि फर्श से न्युनतम दुरी क्या होनी चाहिए ?
(A) 3 मीटर
(B) 2.75 मीटर
(C) 2.4 मीटर
(D) 3.5 मीटर
उत्तर-(C)
  
18. यदि 10-10 ओम के दो प्रतिरोधक समान्तर मे जोड दिये जाये तो कुल प्रतिरोध होगा ?
(A) 10 ओम
(B) 5 ओम
(C) 20 ओम
(D) 15 ओम
उत्तर-(B)
  
19. एक डीसी शंट मोटर मे आरर्मेचर धारा होती है ?
(A) Ia = IL-Ish
(B) Ia = Ish- IL
(C) Ia = IL+Ish
(D) Ia = IL=Ish
उत्तर-(A)

20. लैकलांची सेल मे प्रयुक्त किया जाने वाला एनोड बना होता है ?
(A) जस्ते का
(B) कार्बन का
(C) तांबे का
(D) निकिल का
उत्तर-(B)

1 comment: