May 18, 2020


    ITI  क्या है?

    दोस्तों आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute है इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  कहते है और यह DGT ( Directorate General of Training) के अन्तगर्त आता है। 

    आईटीआई में व्यवसायिक कोर्स करवाए जाते है ये Engineering और Non-Engineering दोनो तरह के technical field में डिप्लोमा करवाता है जिनमे Trainees को Industrial लेवल Job के लिए ट्रैन किया जाता है, इन कोर्स में मुख्यत Industrial Skill पर फोकस किया जाता है

    दोस्तों जैसे पॉलिटेक्निक कॉलेज में विभिन्न प्रकार की ब्रांचेज होती है इसी तरह आईटीआई में बहुत सारे ट्रेड्स जैसे कि Electrician, Fitter, Welder, Carpenter इत्यादि होती है, ITI Skill से संबंधित जॉब पर फोकस करता है और विद्यार्थियों को ट्रेन करता है, ITI करने के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं और 12वीं पास तक के विद्यार्थी कर सकते है, हर ट्रेड में योग्यता अलग-अलग होती है साथ ही ITI के सेंटर पूरे देश भर में है

    ITI में एडमिशन कैसे ले -

    दोस्तों ITI में एडमिशन लेने के लिए जून और जुलाई में एडमिशन के लिए प्रत्येक स्टेट में एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसमे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है 

    दोस्तों आवेदन के पश्चात अलग अलग स्टेट में एडमिशन का प्रोसेस अलग अलग होता है कुछ स्टेट में इंटर्न्स एग्जाम के माध्यम से होता है तथा कुछ स्टेट में न्यूनतम प्रवेश योग्यता जैसे की 8वीं, 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर होता है अलग अलग ट्रेड के लिए प्रवेश योग्यता भी अलग अलग होती है 

    दोस्तों इसमें सबसे महत्वपूर्ण ध्यान रखने के लिए जो बिंदु है वो ट्रेड का चुनाव होता है कई बार बहुत से कैंडिडेट ट्रेड का सही चुनाव नहीं कर पते है और एडमिशन के बाद में छोड़ के चले जाते है जिसके कारण कैंडिडेट को आर्थिक और समय की हानि होती है साथ ही जिस संस्थान में प्रवेश लिया है वहां पर भी छोड़ के जाने से वो शीट रिक्त हो जाती इसलिए इस समस्या से बचने के लिए हमें आवेदन करने से पूर्व नजदीकी संस्थान में जाकर समस्त ट्रेड्स की जानकारी प्राप्त का लेनी चाहिए साथ ही एडमिशन प्रोसेस की भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए
    आवेदन के पश्चात मेरिट के आधार पर ITI का आवंटन किया जाता है तथा आवेदन के समय आप द्वारा ट्रेड के चुनाव हेतु भरे ऑप्शन के अनुसार ट्रेड का भी allotment कर दिया जाता है, ट्रेड और आईटीआई के allotment  के बाद में आपको allotment लेटर में दी गई निर्धारित समय अवधि में alloted आईटीआई में समस्त मूल दस्तावेजों के साथ प्रेजेंट होना होता है इसके साथ ही एडमिशन फीस भी संबंधित संसथान अथवा ऑनलाइन जमा करवानी होती है

    ट्रेड का चुनाव कैसे करे -

    दोस्तों ITI में एडमिशन के समय सबसे बड़ी समस्या ट्रेड के चुनाव की होती है कैंडिडेट यह फाइनल नहीं कर पाता है की उसे किस ट्रेड में एडमिशन लेना है इसलिए ट्रेड का चुनाव करते समय आपकी शैक्षणिक योग्यता और आपकी रूचि किस प्रकार के कार्य में पर निर्भर करती है आप अपनी रूचि अनुसार ट्रेड का चुनाव करे और सभी ट्रेड्स में जॉब के अवसर बराबर होते है