Feb 18, 2020

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi -05

1 छत व मेेज के पंखे, इंडक्शन रेगुलेटर, आर्क वेल्डिंग कन्ट्रोल आदि मे कौनसी मोटर प्रयुक्त होती है?
(A) केपेसिटर स्टार्टर मोटर 
(B) सिंक्रोनस मोटर 
(C) स्थाई केपेसिटर मोटर 
(D) स्टेपर मोटर

2 ऐसी कौनसी मोटर है जिसमें स्टार्टिंग वाइडिंग के श्रेणी क्रम में दो समानान्तर संयोजित केपेसिटर प्रयुक्त होते है
(A) केपेसिटर स्टार्टर मोटर 
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) स्थाई केपेसिटर मोटर 
(D) केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर

3 केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर मे केवल स्टार्टिंग के समय कार्यरत केपेसिटर का मान होता है
(A) 10-20 माइक्रो फैरड 
(B) 15-20 माइक्रो फैरड
(C) 12-20 माइक्रो फैरड 
(D) 18-20 माइक्रो फैरड

4 10-20 माइक्रो फैरड को स्टार्टिंग वाइडिंग से कितनी घुर्णन गति प्राप्त करने पर अलग कर दिया जाता है
(A) 75% 
(B) 50%
(C) 100% 
(D) 70%

5 स्टार्टिंगं वाइंडिंग के श्रेणी क्रम में संयोजित केपेसिटर का मान कितना होता है जो रनिंग अवस्था में भी कार्यं करता है
(A) 2 से 2.5 
(B) 1 से 1.5 
(C) 3 से 4.5 
(D) 2 से 4


6 केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर में उच्च प्रारम्भिक टार्क में उच्च पावर फैैक्टर क्यों प्राप्त होता है?
(A) 2 केपेसिटर जुडे होने के कारण 
(B) 3 केपेसिटर जुडे होने के कारण
(C) 4 केपेसिटर जुडे होने के कारण 
(D) 5 केपेसिटर जुडे होने के कारण

7 केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर का प्रारम्भिक टार्क, रनिंग टार्क के कितना गुना होता है
(A) 2 गुना 
(B) 3 गुना 
(C) 4 गुना 
(D) 5 गुना

8 ऐसी कौनसी मोटर है जो 25 प्रतिशत अधिक लोड पर भी पूर्ण दक्षता के साथ कार्य करते है
(A) केपेसिटर स्टार्टर मोटर 
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) स्थाई केपेसिटर मोटर 
(D) केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर

9 रेफ्रीजरेटर, ए.सी., कम्प्रेसर में कौनसी मोटर प्रयुक्त होती है
(A) केपेसिटर स्टार्टर मोटर 
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) स्थाई केपेसिटर मोटर 
(D) केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर

10 रनिंग व स्टार्टिग वाइडिंग के संयोजन की दिशा परिवर्तित करके किस मोटर की घुर्णन दिशा परिवर्तित की जा सकती है
(A) केपेसिटर स्टार्टर मोटर 
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) स्थाई केपेसिटर मोटर 
(D) सभी

11 किस मोटर में स्क्विरल केज प्रकार का रोटर प्रयुक्त किया जाता है
(A) शेडेड पोल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर 
(D) सभी

12 शेडेड पोल मोटर में शेडेड पोल पर वाइंडिग किसकी होती है?
(A) तांबा 
(B) पीतल 
(C) लोहा 
(D) एल्युमीनियम

13 सेलिएंट पोल (बडे पोल) शेडेड पोल (छोटे पोल) किस मोटर में उपयोग होते है
(A) शेडेड पोल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर 
(D) कोई नहीं

14 सेलिएंट पोल में उत्पन्न विद्युत वाहक बल प्रेरण के कारण किसमें आता है
(A) शेडेड पोल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर 
(D) कोई नहीं

15 सेलिएंट पोल व शेडेड पोल की चुम्बकीय फ्लक्सेज की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप चुम्बकीय अक्ष किस ओर खिसक जाता है?
(A) शेडेड पोल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर 
(D) कोई नहीं

16 शेडेड पोल मोटर में रोटर का घूर्णन होता है
(A) सेलिएंट पोल से शेडेड पोल की ओर 
(B) शेडेड पोल से सेलिएंट पोल की ओर
(C) दोनो 
(D) कोई नहीं

17 शेडेड पोल मोटर्स् कितनी क्षमता की बनाई जाती है?
(A) 3 से 175 वाट 
(B) 3 से 125 वाट 
(C) 3 से 135 वाट 
(D) 3 से 155 वाट

18 शेडेड पोल मोटर का प्रारम्भिक टॉर्क होता है
(A) बहुत ज्यादा 
(B) बराबर 
(C) बहुत कम 
(D) कोई नहीं

19 शेडेड पोल मोटर की दक्षता होती है
(A) 5 से 50% 
(B) 5 से 35%
(C) 5 से 45%
(D) 5 से 25%

20 हेयर ड्रायर, खिलौने, विद्युत घडी में कौनसी मोटर प्रयोग होती है
(A) शेडेड पोल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर 
(D) कोई नहीं

उत्तर -1(C), 2(D), 3(A), 4(A), 5(A), 6(A), 7(B), 8(D), 9(D), 10(D), 11(D), 12(A), 13(A), 14(A), 15(A), 16(A), 17(B), 18(C), 19(B), 20(A)

No comments:

Post a Comment