Feb 19, 2020

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi -06

सभी प्रश्नो के उत्तर क्रमश निचे दिए गए है 
1. दुहरे शेडेड पोल या दुहरी सेलिएंट वाइंडिग वाली शेडेड पोल (Shaded Pole Motor)मोटर क्यो बनाई जाती है?
(Aघुर्णन गति परिवर्तित करने के लिए 
(B) घुर्णन गति बदलने केे लिए
(C) घुर्णन गति बढाने के लिए 
(D) घुर्णन गति घटाने के लिए

2. यूनीवर्सल मोटर (Universal Motor) किससे चलाई जाती है
(A) .सी 
(B) डी. सी
(C) दोनो 
(D) कोई नहीं

3. यूनीवर्सल मोटर (Universal Motor) की संरचना किस मोटर के समान होती है?
(A) शेडेड पोल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) डी.सी. सीरीज मोटर

4. यूनीवर्सल मोटर (Universal Motor) का दूसरा नाम क्या है?
(A) .सी. सीरीज मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) डी.सी. सीरीज मोटर

5. आर्मेचर रिऐक्शन को दूर करने के लिए कौनसी वाइंडिग की जाती है?
(A) कम्पन्सेन्टिंग वाइंडिग 
(B) इंटरपोल वाइंडिग 
(C) आर्मेचर वाइंडिग 
(D) थ्री फेज वाइंडिग


6. कम्पैन्सेटिंग वाइंडिग की जाती है
(A) आर्मेचर के समान्तर क्रम में 
(B) आर्मेचर के श्रेणी क्रम में
(C) स्टेटर के समान्तर क्रम में 
(D) स्टेटर के श्रेणी क्रम में

7. कम्यूटेशन को सुधारने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?
(A) कम्पन्सेन्टिंग वाइंडिग 
(B) इंटरपोल वाइंडिग 
(C) आर्मेचर वाइंडिग 
(D) इंटरपोल

8. इन्टरपोल कहां स्थापित किये जाते है?
(A) आर्मेचर में 
(B) स्टेटर में 
(C) रोटर में
(D) कोई नहीं

9. ऐसी कौनसी मोटर है जिसे .सी. डी.सी. से प्रचालित करने पर प्रत्येक दशा में एक ही दिशा में कार्य करने वाले टॉर्क पैदा करती है?
(A) यूनीवर्सल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) डी.सी. सीरीज मोटर

10. यूनीवर्सल मोटर की घुर्णन गति किसके व्यूत्क्रमानुपाति होती है
(A) फ्रीक्वेन्सी 
(B) वोल्टेज 
(C) धारा 
(D) लोड


11. यूनीवर्सल मोटर को किस प्रकार के लोड पर प्रचालित नहीं किया जा सकता है?
(A) फुल लोड पर 
(B) शुन्य लोड पर 
(C) 50% लोड पर 
(D) 25% लोड पर

12. यूनीवर्सल मोटर किस फ्रिक्वेंसी पर अच्छा कार्य कर सकती है
(A) कम 
(B) ज्यादा 
(C) शुन्य 
(D) कोई नहीं

13. मिक्सर-ग्राइंडर, वेक्युम क्लिनर, सिलाई मशीन, भारी कार्यो तथा रेल इंजन में प्रयोग की जाने वाली मोटर कौनसी है?
(A) यूनीवर्सल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) डी.सी. सीरीज मोटर

14. 200-600 वोल्टेज, 25Hz फ्रीक्वेंसी 2200HP युनीवर्सल मोटर कहाँ प्रयोग की जाती है?
(A) खिलौनों में 
(B) रेल इंजन में 
(C) पानी की मोटर में 
(D) कोई नहीं

15. आर्मेचर स्टेटर के संयोजको की दिशा बदलकर किस मोटर की घुर्णन दिशा परिवर्तित की जाती है?
(A) यूनीवर्सल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) डी.सी. सीरीज मोटर

16. रिपल्शन मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
(A) आकर्षण 
(Bप्रतिकर्षण 
(C) लेंज का नियम 
(D) वैद्युतिक अपघटन

17. उच्च प्रारम्भिक टॉर्क निम्न प्रारम्भिक धारा अधिक लोड वहन क्षमता तथा सरल घुर्णन दिशा परिवर्तन किस मोटर में होती है?
(A) यूनीवर्सल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) रिपल्शन मोटर

18. रिपल्शन मोटर की आर्मेचर वाइंडिग किसके द्वारा शार्ट सर्किट की जाती है?
(A) पीतल के द्वारा 
(B) कॉपर के द्वारा 
(C) कार्बन ब्रश के द्वारा 
(D) कोई नहीं

19. रिपल्शन मोटर में कार्बन ब्रशेज को स्टेटर की चुम्बकीय अंश से कितनी डिग्री के अंतर पर स्थापित किया जाता है?
(A) 30डिग्री  
(B) 20डिग्री  
(C) 45डिग्री  
(D) 90डिग्री 

20. रिपल्शन मोटर में कार्बन ब्रशेज को स्टेटर की चुम्बकीय अंश की ओर खिसकाने से घुर्णन गति कम होती है?
(A) यूनीवर्सल मोटर 
(B) केपेसिटर मोटर
(C) डी.सी शन्ट मोटर 
(D) रिपल्शन मोटर

उत्तर -1(B), 2(C), 3(D), 4(A), 5(A), 6(B), 7(D), 8(D), 9(A), 10(D), 11(B), 12(A), 13(A), 14(B), 15(A), 16(B), 17(D), 18(C), 19(B), 20(D)

No comments:

Post a Comment