Dec 10, 2019

Electrical Domestic Appliances Objective Type Question Answer In Hindi-03

Electrical Domestic Appliances Objective Type Question Answer In Hindi- (41-60)
41. विद्युत केतली की सामान्यतं कितनी धारिता होती है?
(A) 0.4 से 1.5 लीटर
(B) 0.5 से 1.5 लीटर
(C) 1.5 से 2.0 लीटर
(D)  1.5 से 2.5 लीटर
उत्तर-(B)

42. विद्युत केतली को कब कार्य में नहीं लिया जाता है?
(A) पुर्ण खाली
(B) पुर्ण भरा
(C) A B दोनांे
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
43. स्टरलाइजिंग चैंस्ट का तापमान कितना होता है?
(A) 55 से 70 डि.ग्री.
(B) 80 से 81 डि.ग्री.
(C) 30 से 70 डि.ग्री.
(D) 40 से 50 डि.ग्री.
उत्तर-(D)

44. विद्युत केतली का तापमान कितना होेेता है?
(A) 550 से 700 डि.ग्री.
(B) 800 से 810 डि.ग्री.
(C) 300 से 700 डि.ग्री.
(D) 400 से 500 डि.ग्री.
उत्तर-(A)

45. विद्युत प्रेस का तापमान कितना होता है?
(A) 550 से 700 डि.ग्री.
(B) 800 से 810 डि.ग्री.
(C) 300 से 700 डि.ग्री.
(D) 40 से 500 डि.ग्री.
उत्तर-(B)


46. हॉट प्लेट का तापमान कितना होता है?
(A) 550 से 700 डि.ग्री.
(B) 800 से 810 डि.ग्री.
(C) 300 से 700 डि.ग्री.
(D) 400 से 500 डि.ग्री.
उत्तर-(A)

47. डाक्टरों तथा कम्पाउंडरो द्वारा इंजक्शन लगााने वाली सूइयों तथा ऑपरेशन के पूर्व औजारों को रोगाणू मूक्त करने के लिए प्रयोग उपकरण है।
(A) हॉट प्लेट
(B) विद्युत केतली
(C) स्टरलाइजिंग चैंस्ट
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)

48. छोटे स्टरलाइजिंग चेस्ट की नाप वाटेज होती है
(A) 20X8cm 350 से 450 वॉट
(B) 10X8cm 550 से 750 वॉट
(C) 30 X7cm 450 से 650 वॉट
(D) 40 X7cm 250 से 650 वॉट
उत्तर-(A)

49. बडें स्टरलाइजिंग चेस्ट की नाप वाटेज होती है
(A) 20X10 cm 4,500 वॉट
(B) 10X15 cm 2,750 वॉट
(C) 30X20 cm 1,000 वॉट
(D) 40X 30 cm 1,650 वॉट
उत्तर-(C)

50. हॉट प्लेट की वाटेज कितनी होती है?
(A) 4,000 वॉट
(B) 1,000 वॉट
(C) 3,000 वॉट
(D) 2,000 वॉट
उत्तर-(B)


51. खाना पकाने सब्जी पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) हॉट प्लेट
(B) विद्युत केतली
(C) स्टरलाइजिंग चैंस्ट
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)

52. हॉट प्लेट किसकी बनी होती है?
(A) कास्ट आयरन
(B) लोहे
(C) माइल्ड स्टील
(D) अभ्रक
उत्तर-(C)

53. विद्युत स्टोब हॉट प्लेट तथा रोस्टर या ओवन का संयुक्त रूप है
(A) स्टरलाइजिंग चेस्ट
(B) विद्युत कुकिंग रेंज
(C) टोस्टर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(B)

54. कई उष्मको का समूह होता है
(A) विद्युत कुकिंग रेंज
(B) टोस्टर
(C) स्टरलाइजिंग चेस्ट
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)

55. टोस्ट या ब्रेड पीस सेकने वाला उपकरण है
(A) विद्युत कुकिंग रेंज
(B) टोस्टर
(C) स्टरलाइजिंग चेस्ट
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)

56. टोस्टर कितने वाटेज का होता है?
(A) 350 से 550 वॉट
(B) 650 से 750 वॉट
(C) 150 से 750 वॉट
(D) 600 से 750 वॉट
उत्तर-(B)

57. सेंडविच टोस्टर कितने वाटेज का होता है?
(A) 350 से 550 वॉट
(B) 450 से 600 वॉट
(C) 150 से 750 वॉट
(D) 250 से 750 वॉट
उत्तर-(B)

58. इमर्सन हीटर या इमर्सन रोड में अचालक का कार्य करता है
(A) मैग्नीशियम आक्साइड चुर्ण
(B) टंगस्टंन चुर्ण
(C) अभ्रक चुर्ण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)

59. इमर्सन हीटर की वाटेज होती है?
(A) 1,500 वॉट
(B) 1,000 वॉट
(C) 2,500 वॉट
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

60. इमर्सन हीटर से जल नहाने योग्य हो जाता है
(A) 20 से 50 मिनट
(B) 20 से 40 मिनट
(C) 10 से 30 मिनट
(D) 10 से 40 मिनट
उत्तर-(C)