Dec 5, 2019

Electrical Domestic Appliances Objective Type Question Answer In Hindi-02


Electrical Domestic Appliances Objective Type Question Answer In Hindi- (21-40)
21 विद्युत स्टोब की बाडी का आकार कैसा होता है?
(A) त्रिभुजाकार
(B) वर्गाकार
(C) गोल तथा आयताकार
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

22 विद्युत स्टोब की बाडी पर किसकी लैप की जाती है?
(A) काॅपर की
(B) निकिल या क्रोमियम की
(C) जर्मेनियम की
(D) सिलिकन की
उत्तर-(B)



23 विद्युत स्टोब की ग्रील किसकी बनी होती है?
(A) काॅपर की
(B) आयरन की
(C) जर्मेनियम की
(D) सिलिकन की
उत्तर-(B)

24 घरेलु तथा व्यापारिक स्तर पर सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला वैद्युतिक उपकरण है?
(A) विद्युत प्रेस
(B) विद्युत हीटर
(C) विद्युत .सी.
(D) विद्युत रेफ्रिजरेटर
उत्तर-(A)

25 घरेलु प्रेस की कितनी वाटेज होती है?
(A) 350 से 550 वाट
(B) 350 से 750 वाट
(C) 150 से 750 वाट
(D) 250 से 750 WATTS
उत्तर-(B)

26 घरेलु प्रेस को कितनी वजन की बनाई जाती है?
(A) 2 से 2.5 कि.ग्रा.
(B) 1 से 2.5 कि.ग्रा.
(C) 1 से 1.5 कि.ग्रा.
(D) 0.5 से 1.5 कि.ग्रा.
उत्तर-(C)

27 विद्युत प्रेस सामान्यतः कितने प्रकार की होती है?
(A) 2
(B) 3
(C) 3
(D) 4
उत्तर-(A)

28 साधारण विद्युत प्रेस की सोल प्लेट की नाप क्या होती है?
(A) 20X12X10cm
(B) 30X18X15cm
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

29 साधारण विद्युत प्रेस में हिटिंग एलिमेन्ट को किस षीट्स में रिविट कर बनाया जाता हैं
(A) कास्ट आयरन
(B) लोहे
(C) माइल्ड स्टील
(D) अभ्रक
उत्तर-(D)

30 साधारण विद्युत प्रेस की प्रेषर प्लेट किसकी बनी होती है?
(A) कास्ट आयरन
(B) लोहे
(C) माइल्ड स्टील
(D) A और B दोनों
उत्तर-(D)


31 साधारण विद्युत प्रेस की हील किसकी बनी होती है?
(A) कास्ट आयरन
(B) लोहे
(C)माइल्ड स्टील
(D) अभ्रक
उत्तर-(B)

32 साधारण विद्युत प्रेस तथा आॅटोमेटिक विद्युत प्रेस में क्या अंतर है?
(A) वजन में
(B) वाटेज में
(C) थर्मोस्टेट में
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

33 सभी तरह की प्रेसो में किस प्रकार की खराबी अधिकतर आती है?
(A) प्रेस जलना
(B) हिटिंग एलीमेंट जलना
(C) लीड जलना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

34 थर्मोेस्टेट का अर्थ क्या है?
(A) नियत ऊष्मा
(B) नियत ऊर्जा
(C) A B दोना
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

35 थर्मास्टेट का उपयोग किया जाता है
(A) विद्युत प्रेस
(B) विद्युत स्टोव
(C) विद्युत ओवन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

36 थर्मास्टेट में धातुओ का कार्य करने के लिए क्या भिन्नता होती है?
(A) प्रसार गुणांक
(B) दैध्र्य गुणांक
(C) दैध्र्य-प्रसार गुणांक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(B)

37 थर्मोस्टेट किसी परीपथ मंें क्या काम करता है?
(A) आॅन/आॅफ
(B) ऊष्मा उत्पन्न करना
(C) हीट कम करना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)

38 अल्प मात्रा में जल तथा दुध या चाय काॅफी गर्म करने के लिए क्या प्रयोग करते है?
(A) विद्युत प्रेस
(B) विद्युत स्टोव
(C) विद्युत ओवन
(D) विद्युत केतली
उत्तर-(D)

39 विद्युत केतली का बर्तन किसका बना होता है?
(A) कास्ट आयरन
(B)लोहे
(C) स्टैनलैस स्टील
(D) अभ्रक
उत्तर-(C)

40 विद्युत केतली कितने WATTS की होती है?
(A) 350 से 450 WATTS
(B) 350 से 750 WATTS
(C) 150 से 750 WATTS
(D) 250 से 750 WATTS