Dec 11, 2019

BASIC ELECTRICAL OBJECTIVE TYPE QUESTION ANSWER IN HINDI -10

181. जब हम घर की वायर में 2000 वाट का हीटर लगते है तब हीटर लाल हो जाता है जब की वायरिंग तार ठन्डे रहते है क्योंकी ?
(अ) हीटर एलिमेंट में वायरिंग की अपेक्षा अधिक करंट बहता है
(ब) एलिमेंट का तार नंगा है इसलिए इसकी गर्मी महसूस कर सकते है
(स) वारिंग की अपेक्षा एलिमेंट की रजिस्टेंस कम है
(द) वायरिंग की अपेक्षा एलिमेंट की रजिस्टेंस अधिक है 
उत्तर-(द)

182. जब हम घर की वायरिंग में 1500 वाट का हीटर लगाते है तब बल्ब का प्रकाश कम हो जाता है क्योंकि ?
(अ) हीटर द्वारा अधिक करंट लिया जाता है और बल्ब को जलने के लिए कम करंट बचता है
(ब) हीटर के समान्तर अधिक वोल्टेज ड्राप हो जाती है और बल्ब को कम वोल्टेज मिलती है
(स) लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होता है तथा लेम्प और हीटर को कम वोल्टेज  मिलती है
(द) लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होने से बल्ब को कम वोल्टेज मिलती है पर हीटर पर कोई प्रभाव नहीं होता
उत्तर-(स)

183. परिपथ में Electric Current प्रवाहित होने से कौनसा प्रभाव उत्पन्न होता है ?
(अ) तापीय प्रभाव होता है
(ब) प्रकाशीय प्रभाव होता है
(स) रासायनिक प्रभाव होता है
(द) उपरोक्त सभी प्रभाव होते है
उत्तर-(द)

184. ट्रांजिस्टर रेडियो के लिए कौन  सी सप्लाई चाहिए ?
(अ) कम वोल्टेज क्ण्ब्ण्
(ब) कम वोल्टेज ।ण्ब्ण्
(स) हाई वोल्टेज ।ण्ब्ण्
(द) हाई  वोल्टेज क्ण्ब्ण्
उत्तर-(अ)

185. यदि 20 ओह्म के 20 रेजिस्टेंस समान्तर में जुड़े है तब इसका संयुक्त रेजिस्टेंस कितना होगा ?
(अ) 1
(ब) 2
(स) 10
(द) 100
उत्तर-(अ)

186. किस लेम्प का रेजिस्टेंस अधिक है ?
(अ) 200वाट, 250वोल्ट
(ब) 100वाट, 250वोल्ट
(स) 60वाट, 250वोल्ट
(द) 40वाट, 250वोल्ट
उत्तर-(द)

187. तीन निम्न रेटिंग वाले लेम्प श्रेणी में 250वोल्ट सप्लाई में जोड़े गए है कोन सा लेम्प अधिक रौशनी देगा ?
(अ) 200वाट, 250वोल्ट
(ब) 100वाट, 250वोल्ट
(स) 60वाट, 250वोल्ट
(द) 40वाट, 250वोल्ट
उत्तर-(अ)

188. एक 100वाट 230वोल्ट लेम्प को यदि 250वोल्ट सप्लाई से जोड़ दिया जाये तब ?
(अ) 230वोल्ट सप्लाई की अपेक्षा अधिक प्रकाश देगा
(ब) 230वोल्ट सप्लाई की अपेक्षा कम प्रकाश देगा
(स) 230वोल्ट सप्लाई जितना प्रकाश देगा
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(अ)

189. जब एक हीटर का तार जल जाता हैं तो जले भाग को हटा कर दुबारा हीटर चालू करते है तो हीटर की पावर ?
(अ) कम हो जायेगा
(ब) बढ़ जायेगा
(स) पहले जितना होगा
(द) उपरोक्त में से तीनों
उत्तर-(ब)

190. जब कार्बन फिलामेंट के द्वारा Electric Current प्रवाहित होता है तब फिलामेंट का रेजिस्टेंस कम होता है क्योंकी ?
(अ) तापमान बढने के कारण
(ब) पोजिटीव तापमान बढने के कारण
(स) नेगिटिव तापमान कोएफिशेंट के कारण
(द) इंसुलेटिंग गुण में कमी के कारण
उत्तर-(स)


191. निम्न धातुओं में से सबसे कम किस धातु की resistivity है ?
(अ) कापर
(ब) लोहा
(स) आयरन
(द) चांदी
उत्तर-(द)

192. एक Copper की तार जिसका व्यास अन्य Copper की तार से दुगना है उसकी current प्रवाहित करने की क्षमता ?
(अ) दुगनी होगी
(ब) आधी होगी
(स) चार गुनी होगी
(द) तीन गुनी होगी
उत्तर-(स)

193. Kirchoffs के दूसरे नियम के अनुसार  ?
(अ) ई एम एफ का गणितीय योग शुन्य होता है
ख, वोल्टेज ड्राप का गणितीय योग शून्य होता है
(स) वोल्टेज ड्राप का गणितीय योग ई एम एफ का गणितीय योग शून्य होता है
(द) वोल्टेज ड्राप का गणितीय योग  ई एम एफ का गणितीय योग शून्य होता है
उत्तर-(द)

194. एक डेल्टा में जुड़े रोटर की प्रत्येक वाइडिंग का रेजिस्टेंस 3 ओह्म है दो जोड़े टर्मिनलों के बीच रेजिस्टेंस का मान ज्ञात करो ?
(अ) 2 ओह्म
(ब) 1.33 ओह्म
(स) 4 ओह्म
(द) 2 ओह्म
उत्तर-(द)

195. 200वाट और 100वाट के बल्बों की वोल्टेज रेटिंग सामान है 100वाट बल्ब का रेजिस्टेंस होगा ?
(अ) सामान होगा
(ब) अधिक होगा
(स) कम होगा
(द) पहले अधिक बाद में कम होगा
उत्तर-(ब)

196. डी.सी. के मामले में
(अ) परिमाण और धारा की दिशा स्थिर रहती है
(ब) समय के साथ वर्तमान परिवर्तनों की परिमाण और दिशा
(स) समय के साथ वर्तमान परिवर्तनों की भयावहता
(द) धारा का परिमाण स्थिर रहता है
उत्तर:-(अ)

197. जब विद्युत धारा पानी से भरी बाल्टी से गुजरती है, तो बहुत अधिक बुदबुदाहट देखी जाती है। इससे पता चलता है कि आपूर्ति का प्रकार क्या है
(अ) ए.सी.
(ब) डी.सी.
(स) उपरोक्त दोनों में से कोई भी
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (ब)

198. सप्लाई वोल्टेज बढ़ने पर कार्बन फिलामेंट लैंप का प्रतिरोध।
(अ) बढ़ता है
(ब) घट जाती है
(स) समान रहता है
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (ब)

199. सीरीज सर्किट के सभी भागों में निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा समान रहती है?
(अ) वोल्टेज
(ब) वर्तमान
(स) पावर
(द) प्रतिरोध
Ans: (ब)

200. एक कमरे के हीटर के साथ सीरीज में एक 40w बल्ब जुड़ा हुआ है। यदि अब 40w बल्ब को 100w के बल्ब से बदल दिया जाता है, तो हीटर आउटपुट होगा
(अ) कमी होना
(ब) वृद्धि
(स) समान रहें
(द) हीटर जल जाएगा
Ans: (ब)
You can read-