BASIC ELECTRICAL OBJECTIVE TYPE QUESTION ANSWER IN HINDI -11
201. विद्युत वाहक बल आवश्यक होता है?
(A) कंडक्टनेस को रजिस्टेंस में
परिवर्तन करने हेतु
(B) इलेक्ट्रॉन्स को गतिमान करने हेतु
(C) इलेक्ट्रॉन का पलायन रोकने हेतु
(D) असंतुलित परमाणुओं से
इलेक्ट्रॉन्स को पृथक रखने हेतु
Answer-(B)
202. इकाई आवेश को अनंतता से किसी
बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उस बिंदु का …………….. कहलाता है?
(A) विभव
(B) विशिष्ट प्रतिरोध
(C) विभवांतर
(D) विद्युत वाहक बल
Answer-(A)
203. निम्न में से किसकी सामान्य
तापक्रम पर निम्नतम प्रतिरोधकता है?
(A) जेर्मेनिय्म
(B) सिलिकॉन
(C) चांदी
(D) माइका
Answer-(C)
204. एक शुष्क सेल में कौन सी ऊर्जा
पाई जाती है?
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) विद्युत चुंबकीय ऊर्जा
(C) विद्युत ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
Answer-(D)
205. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी
आधी हो तो उसके मध्य लगा बल होता है?
(A) आधा
(B) एक चैथाई
(C) दोगुना
(D) चार गुना
Answer-(D)
206. पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से
प्राप्त तत्वों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 84
(B) 92
(C) 98
(D) 100
Answer-(B)
207. वैद्युतिक ऊर्जा की गणना के लिए
सबसे छोटी इकाई है?
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) कैलोरी
(D) किग्रा-मी
Answer-(B)
208. जब दो समांतर चालक जिनमें एक
दूसरे के विपरीत दिशाओं में धारा प्रवाहित हो रही है एक दूसरे के संपर्क में लाए
जाते हैं तब उनके द्वारा एक दूसरे पर लगाया गया बल होगा?
(A) प्रतिकर्षित बल
(B) अक्षीय बल
(C) आकर्षित बल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)
209. एक विद्युत धारा का मान और दिशा
नियत दर पर परिवर्तित होते रहते हैं यह कथन निम्न में से किस धारा से संबंधित है?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-(B)
210. निम्नलिखित में सबसे छोटा तत्व
है?
(A) अणु
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) परमाणु
Answer-(B)
BASIC ELECTRICAL OBJECTIVE TYPE QUESTION ANSWER IN HINDI -11
211. निम्न में से किस विद्युत धारा
के प्रवाह दिशा और मान नियत रहता है?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) स्थिर प्रत्यावर्ती धारा
(C) दिष्ट धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)
212. मुक्त इलेक्ट्रॉन की बहुलता वाले
पदार्थ ……….. कहलाते हैं?
(A) चालक
(B) अर्धचालक
(C) कुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)
213. किसी तत्व का पदार्थ में से
इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह ………………. कहलाता है?
(A) विभव
(B) विद्युत धारा
(C) प्रतिरोध
(D) आवेश
Answer-(B)
214. किसी तत्व के एक परमाणु के नाभिक
में विद्यमान प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की संख्याओं का योगफल क्या कहलाता है ?
(A) परमाणु संख्या
(B) अणु भार
(C) अणु संख्या
(D) परमाणु भार
Answer-(D)
215. धात्विक तार का प्रतिरोध तापमान
वृद्धि से…………
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)
216. किसी चालक में विद्युत धारा
प्रवाह का मान शून्य होने पर विभवांतर का मान…………
(A) बढ़ जाता है
(B) शून्य होता है
(C) नगण्य हो जाता
(D) घट जाता है
Answer-(B)
217. निम्न कथनों में से कौन सा कथन
सही है
(A) कार्बन प्रतिरोधको पर उनके
मान का अंकन रंगीन पट्टियों द्वारा किया जाता है
(B) प्रतिरोधको के समांतर संयोजन
में कुल प्रतिरोध मान बढ़ जाता है
(C) वायर बाउंड प्रतिरोधक केवल
नियत मान के बनाए जा सकते हैं
(D) प्रतिरोधको के श्रेणी संयोजन
में विद्युत धारा प्रवाह को एक से अधिक मार्ग उपलब्ध होते हैं
Answer-(A)
218. अच्छे सुचालक का विशिष्ट
प्रतिरोध?
(A) तापमान पर निर्भर नहीं करता
है
(B) सभी तापमानों पर स्थिर रहेगा
(C) कटाक्ष क्षेत्रफल एवं
चालक की लंबाई पर निर्भर करता है
(D) किसी निश्चित तापमान पर
स्थिर रहता है और सुचालक के पदार्थ पर निर्भर करता है
Answer-(D)
219. निम्न में से कौन सा पदार्थ
कुचालक नहीं है?
(A) अभ्रक
(B) एस्बेस्टस
(C) कांच
(D) सिलिकॉन
Answer-(D)
220. चालक के क्रॉस सेक्शनल क्षेत्र
में वृद्धि के साथ प्रतिरोध का मान
(A) वही रहता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)