Oct 31, 2019

DC Motors Objective Type Question Answer In Hindi -07

1. एक DC कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर को जब भारित करते है तब-
(A) टॉर्क बढ़ता है तथा गति घटेगी।
(B) टॉर्क बढ़ता है तथा गति बढ़ेगी।
(C) टॉर्क घटता है तथा गति घटेगी।
(D) टॉर्क घटता है तथा गति बढ़ेगी।
उत्तर-(A)

2. एक DC शण्ट मोटर की आपूर्ति 12% बढ़ा दें तो निम्न में से कौनसी राशि में कमी आयेगी?
(A) पूर्ण भार धारा
(B) पूर्ण भार गति
(C) स्टार्टिंग टॉर्क
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
3. DC शण्ट मोटर की भार बढ़ने पर टॉर्क-
(A) अपरिवर्तित
(B) बढ़ता है।
(C) घटता है।
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

4. किस मोटर का टॉर्क भार के समानुपात में बढ़ता है?
(A) सीरीज
(B) शण्ट
(C) डिफरेंशियली कम्पाउण्ड
(D) कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड
उत्तर-(B)

5. एक 4 पोल DC सीरीज मोटर की निर्वात पर गति क्या होगी?
(A) 1500 RPM
(B) 3000 RPM
(C) शून्य
(D) अनन्त
उत्तर-(D)

6. एक DC शण्ट मोटर शून्य भार पर 1000 RPM है जो लगातार 12 घण्टे चलती है। 12 घण्टे के बाद मोटर की गति क्या होगी?
(A) 1000 RPM
(B) 1000 RPM से कम
(C) 1000 RPM से अधिक
(D) 500 RPM
उत्तर-(C)

7. एक DC सीरीज मोटर में आर्मेचर धारा को पूर्व मान का 70% कर दें तो टॉर्क में कितने प्रतिशत कमी होगी?
(A) 49%
(B) 51%
(C) 50%
(D) 70%
उत्तर-(B)

8. किसी मोटर की नेम प्लेट पर अंकित शक्ति है?
(A) इनपुट शक्ति
(B) शाफ्ट पर उपलब्ध शक्ति
(C) आर्मेचर में विकसित शक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

9. फ्लाई व्हील हेतु किस DC मोटर का चयन करेंगे?
(A) सीरीज
(B) शण्ट
(C) विभेदीय कम्पाउण्ड
(D) संचयी कम्पाउण्ड
उत्तर-(D)

10. DC सीरीज मोटर को भार पर स्टार्ट करने की सलाह दी जाती है?
(A) फ्लक्स कम करने हेतु
(B) धारा कम करने हेतु
(C) गति कम करने हेतु
(D) स्पार्किंग कम करने हेतु
उत्तर-(C)


11. DC श्रेणी मोटर के साथ किस स्टार्टर का प्रयोग करते हैं?
(A) 2 POINT STARTER
(B) 3 POINT STARTER
(C) 4 POINT STARTER
(D) 3 - 4 POINT STARTER
उत्तर-(A)

12. DC मोटर स्टार्टर में स्टार्टिंग प्रतिरोध सामान्यतः होते हैं?
(A) स्थिर प्रतिरोधक
(B) परिवर्तिनीय प्रतिरोधक
(C) कार्बन प्रतिरोधक
(D) स्थिर कार्बन प्रतिरोधक
उत्तर-(B)

13. निम्न में से किस मोटर की नोड-लोड गति उच्चतम है?
(A) DC श्रेणी
(B) DC शण्ट
(C) DC कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड
(D) DC डिफरेशियली कम्पाउण्ड
उत्तर-(A)

14. DC श्रेणी मोटर को भार पर स्टार्ट करने का मुख्य उद्देश्य है?
(A) फ्लक्स सीमित करना
(B) गति सीमित करना
(C) धारा सीमित करना
(D) स्पार्किंग कम करना
उत्तर-(B)

15. एक DC सीरीज मोटर का भार-गति अभिलक्षण निम्न के समान है?
(A) फ्लक्स सीमित करना
(B) गति सीमित करना
(C) धारा सीमित करना
(D) स्पार्किंग कम करना
उत्तर-(A)

16. एक DC शण्ट मोटर का भार-गति अभिलक्षण निम्न के समान है?
(A) सरल रेखा
(B) रेखिक
(C) परवलयिक
(D) आयताकार परवलयिक
उत्तर-(B)

17. DC शण्ट मोटर में क्षेत्र नियामक का प्रतिरोध किस कोटि का है?
(A) 100 ओम
(B) 10 ओम
(C) 2 ओम
(D) 1 ओम
उत्तर-(A)

18. वार्ड लियोनार्ड विधि में DC मोटर की गति सामान्यतः नियंत्रण के द्वारा की जाती है?
(A) आर्मेचर वोल्टता बदलकर
(B) फील्ड प्रतिरोध बदलकर
(C) आर्मेचर धारा बदलकर
(D) फील्ड उतेजन बदलकर
उत्तर-(A)

19. एक डी.सी. सीरीज मोटर में दो प्रतिरोध R1 R2 क्रमशः आर्मेचर फील्ड के समान्तर में जुड़े है। मोटर की गति सामान्य गति से बढ़ेगी यदि-
(A) केवल R1 वृद्धि करे
(B) केवल R2वृद्धि करे
(C) R1 में कमी जबकि R2 में वृद्धि करे
(D) R1 में वृद्धि जबकि R2 में कमी करे
उत्तर-(C)

20. प्रारम्भ में DC मोटर में बैक EMF होता है?
(A) शून्य
(B) 1V
(C) 10V
(D) अनन्त
उत्तर-(A)