(A) 4 और 2
(B) 2 और 1
(C) 4 और 1
(D) 2 और 2
उत्तर-(B)
2. सभी प्रकार
के DC मशीन में
निम्न में से कौनसा वाइडिंग
आवश्यक है?
(A) बंद प्रकार
(B) लैंप प्रकार
(C) वैव प्रकार
(D ओपन प्रकार का
3. निम्न में
से किस मोटर की गति भार
बढ़ने पर बढ़ती है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) डिफरेशियली कम्पाउण्ड मोटर
(D) कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
उत्तर-(C)
4. निम्न में
से कौनसी मोटर सभी भारों पर स्थिर गति
प्रदान करती है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) डिफरेशियली कम्पाउण्ड मोटर
(D) कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
उत्तर-(B)
5. एलीवेटर के
लिए किस DC मोटर को
प्राथमिकता दी जाती है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) संचयी मिश्रित मोटर
(D) विभेदीय मिश्रित मोटर
उत्तर-(C)
6. DC शण्ट
मोटर से अचानक भार
हटा लिया जाये तो गति पर
क्या प्रभाव होगा?
(A) गति बढ़ेगी।
(B) गति कम होगी।
(C) गति पर कोई प्रभाव
नहीं पड़ेगा।
(D) भार के समानुपात में
कम होती है।
7. DC मोटर
की अधिकतम यांत्रिक शक्ति की शर्त है?
(A) 𝐸𝑏=0
(B) 𝐸𝑏=V
(C) 𝑬𝒃=𝑽𝟐
(D) 𝐸𝑏=2V
उत्तर-(C)
8. प्रारम्भ के
समय DC मोटर में
उत्पन्न बैक E.M.F. क्या होगा?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) 2 से 4 V
(D)10V
उत्तर-(A)
9. डी.सी.
मशीन में कोर हानि सामान्यतः होती है?
(A) केवल आर्मेचर
(B) केवल योग
(C) केवल पोल शू
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A)
10. DC मशीन
की अधिकतम दक्षता सामान्यतः किस भार के पास होती
है?
(A) पूर्ण भार
(B) 50%
(C) 25%
(D) 75%
उत्तर-(A)
11. किसी DC
मशीन की NAME PLATE पर अंकित शक्ति है?
(A) मोटर की KW शक्ति
(B) मोटर की KVA शक्ति
(C) कुल शक्ति
(D) शाफ्ट पर उपलब्ध शक्ति
उत्तर-(D)
12. एक DC
मोटर की अधिकतम यांत्रिक
निर्गत के लिए बैक
E.M.F. तथा सप्लाई वोल्टेज का अनुपात होगा?
(A) 4:1
(B) 2:1
(C) 1:2
(D) 1:4
उत्तर-(C)
13. निम्न में
से किस DC मोटर का
गति नियमन सबसे खराब है?
(A) DC मशीन मोटर
(B) DC शण्ट मोटर
(C) DC डिफरेंशियल कम्पाउण्ड
मोटर
(D) DC कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड
मोटर
उत्तर-(C)
14. DC शण्ट
मोटर की गति भार
बढ़ाने पर-
(A) थोड़ी सी घटती है।
(B) थोड़ी सी बढ़ती है।
(C) असीमित बढ़ती है।
(D) परिवर्तित नहीं होती।
उत्तर-(A)
15. आर्मेचर गति
बढ़ाने पर बैक E.M.F.-
(A) घटता है।
(B) अपरिवर्तित रहता है।
(C) बढ़ता है।
(D) घटता बढ़ता रहता है।
उत्तर-(C)
16. एक DC
मशीन को समान्यतः किस
दक्षता पर डिजाइन किया
जाता है?
(A) 99%
(B) 92%
(C) 75%
(D) 50%
उत्तर-(A)
17. DC शण्ट
मशीन में परिवर्तनशील हानि है?
(A) लौह हानि
(B) शण्ट फील्ड हानि
(C) आर्मेचर ताम्र हानि
(D) वायु तथा घर्षण हानि
उत्तर-(C)
18. मशीन टूल्स
हेतु कौनसी मोटर उपयोगी है?
(A) DC सीरीज मोटर
(B) DC शण्ट मोटर
(C) विभेदीय मिश्रित मोटर
(D) संचयी मिश्रित मोटर
उत्तर-(B)
19. एक DC
शण्ट मोटर के सप्लाई टर्मिनलों
को बदल दें तो क्या होगा?
(A) घूर्णन दिशा बदल जाएगी
(B) मोटर जल जाएगी
(C) घूर्णन दिशा वही रहेगी
(D) मोटर धीमी गति से चलेगी
उत्तर-(C)
20. 2 प्वाइंट स्टार्टर का उपयोग किस
मोटर के साथ नहीं
किया जा सकता है?
(A) सीरीज
(B) शण्ट
(C) कम्पाउण्ड
(D) शण्ट व कम्पाउण्ड