Oct 22, 2019

DC Motors Objective Type Question Answer In Hindi -05

1. एक DC शण्ट motor शून्य भार पर प्रचालित है यदि आर्मेचर को एक प्रतिरोध से शण्ट कर दें तो इसकी गति क्या होगी
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) अपरिवर्तित
(D) कोई नहीं 
 उत्तर-(C)

2. एक DC मशीन के आर्मेचर को सिलिकॉन स्टील के स्थान पर कठोर इस्पात का बनाया जाये तो निम्न में कौनसा कथन सत्य होगा
(A) आर्मेचर लौह हानि में कमी होगी
(B) आर्मेचर ताम्र हानि में वृद्धि होगी
(C) आर्मेचर लौह हानि में वृद्धि होगी
(D) फील्ड ताम्र हानि में कमी होगी 
  उत्तर-(C)
3. DC श्रेणी motor का गति नियंत्रण टेपिग द्वारा प्राप्त किया जाता है DC motor के किस भाग से टेपिग प्राप्त की जाती है
(A) आर्मेचर कुण्डलन
(B) श्रेणी कुण्डलन
(C) इन्टरपोल कुण्डलन
(D) कम्पनसेटिग कुण्डलन 
  उत्तर-(B)

4. एक DC शण्ट मशीन में परिवर्तनीय हानि है
(A) आयरन हानि
(B) शण्ट फील्ड हानि
(C) आर्मेचर ताम्र हानि
(D) वायु व घर्षण हानि 
  उत्तर-(C)

5. निम्न में से कौनसा कथन ब्रुशों के लिए सत्य है
(A) कार्बन ब्रुश - सामान्य रेटिंग
(B) इलेक्ट्रॉग्रेफाईट - उच्च रेटिंग
(C) कॉपर ग्रेफाइट - निम्न वोल्टता-उच्च धारा घनत्व
(D) सभी 
  उत्तर-(D)

6. आर्मेचर रिएक्शन निम्न में से किस गति नियंत्रण विधि सर्वाधिक प्रभावी है
(A) दुर्बल क्षेत्र विधि
(B)  आर्मेचर प्रतिरोध विधि
(C) ABदोनों
(D) कोई नहीं 
  उत्तर-(B)

7. एक DC motor में आर्मेचर धारा क्या होगी यदि सप्लाई वोल्टता 230V DC आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम व बैक EMF 200V है
(A) 60A
(B) 40A
(C) 30A
(D) 80A 
  उत्तर-(A)

8. एक DC श्रेणी motor में यदि धारा 10A से 12A हो जाये तो टॉर्क में कितनी वृद्धि होगी
(A) 12%
(B) 10%
(C) 2%
(D) 44% 
  उत्तर-(D)


9. DC motor में काउण्टर EMF का कार्य है
(A) सप्लाई वोल्टता को बढ़ाना
(B)  सप्लाई वोल्टता की सयता करना
(C)  ऊर्जा परिवर्तन में सहायता
(D)  आर्मेचर वोल्टता नियमन करना 
  उत्तर-(C)

10. 𝐸𝑏/𝑉𝑡 DC motor में निर्देशित करता है
(A) गति नियमन
(B) प्रारम्भिक टॉर्क
(C) दक्षता
(D) परिचालन टॉर्क 
  उत्तर-(C)

11. एक DC श्रेणी motor में किस कुण्डलन का संबंध सदैव आर्मेचर के श्रेणी में किया जाता है
(A) श्रेणी कुण्डलन
(B) कम्पनसेटिग कुण्डलन
(C) इन्टरपोल कुण्डलन व कम्पनसेटिग कुण्डलन
(D) उपरोक्त सभी 
  उत्तर-(D)

12. DC मशीन में आर्मेचर का खुला परिपथ होने का कारण है
(A) क्षेत्र कुण्डलन का Short
(B) कम्यूटेटर सेगमेंट का शॉट होना
(C) निम्न ब्रुश दबाव
(D) उपरोक्त सभी 
  उत्तर-(C)

13. DC शण्ट motor की गति को फील्ड के माध्यम से नियंत्रित किया जाना चाहिए ऐसी स्थिति में सबसे उपयुक्त सटार्टर कैनसा है
(A) 2 प्वाइंट  स्टार्टर
(B) प्वाइंट स्टार्टर
(C) प्वाइंट स्टार्टर
(D) DOL  स्टार्टर 
  उत्तर-(C)

14. स्टार्टर में कौनसी स्थिति से बचने के लिए थर्मल ऑवर लोड रिले का प्रयोग किया जाता है
(A) अतिरिक्त धारा
(B) ऑपन सर्किट 
(C) कम वोल्टता
(D) शॉर्ट सर्किट 
  उत्तर-(A)

15. DC मशीन का घूर्णी भाग है
(A) पोल
(B) स्टार्टर
(C) कार्बन ब्रुश
(D) आर्मेचर 
  उत्तर-(D)

16. DC motor की परिभ्रमण की दिशा कैसे ज्ञात करते हैं
(A) एम्पियर नियम से
(B) फ्लेमिंग के बायें हाथ नियम से
(C) लेन्ज नियम से
(D) फ्लेमिंग के दायें हाथ नियम से 
  उत्तर-(B)

17. DC motor में पश्च EMF किसके अनुपातिक है
(A) फ्लक्स
(B) गति
(C) आर्मेचर चालक की संख्या
(D) उपरोक्त सभी 
  उत्तर-(D)

18. निम्न में से किस motor का उपयोग मशीन टूल्स में करते हैं
(A) DC सीरीज motor
(B) DC शण्ट motor
(C) विभेदीय मिश्रित motor
(D) संचयी मिश्रित motor 
  उत्तर-(B)

19. किस DC motor का उपयोग भार उठाने और क्रेन में प्रयोग किया जाता है
(A) DC सीरीज motor
(B) DC शण्ट motor
(C) DC कम्यूलेटिव कंपाउण्ड motor
(D) DC डिफरेंशियल कंपाउण्ड motor 
  उत्तर-(A)

20. DC motor में आर्मेचर धारा की दिशा सदैव होगी
(A) DC जनित्र के EMF के समान
(B) DC जनित्र के EMF के विपरीत
(C) आर्मेचर EMF पर निर्भर नहीं करता
(D) इनमें से कोई नहीं 
 उत्तर-(B)