Oct 21, 2019

DC Motors Objective Type Question Answer In Hindi -04

1. DC मशीन में ब्रुशों पर स्पार्किंग का मुख्य कारण है?
(A) ब्रुशों का असंतुलन
(B) कम्यूटेटर का असंतुलन
(C) अत्यधिक भार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
 उत्तर-(B)

2. एक DC श्रेणी मोटर की गति 1200 R.P.M. है। गति को 1500 R.P.M. तक बढ़ाने के लिए उचित उपाय है?
(A) आर्मेचर के श्रेणी में प्रतिरोधक जोड़ना
(B) आर्मेचर के समान्तर में प्रतिरोधक जोड़ना
(C) फील्ड के श्रेणी में प्रतिरोधक जोड़ना
(D) फील्ड के समान्तर में प्रतिरोधक जोड़ना
 उत्तर-(D)
3. गति नियंत्रण की वार्ड नियोनार्ड विधि में गति नियंत्रण सम्पन्न किया जाता है?
(A) आर्मेचर प्रतिरोध बदलकर
(B) फील्ड प्रतिरोध बदलकर
(C) आर्मेचर वोल्टता बदलकर
(D) कोई नहीं
 उत्तर-(C)

4. निम्न में से किस DC मोटर का गति नियमन सबसे खराब है?
(A) शण्ट
(B) सीरीज
(C) कम्यूलेटिड कम्पाउण्ड
(D) डिफरेंशियली कम्पाउण्ड
 उत्तर-(B)

5. DC शण्ट मोटर में फील्ड रेगुलेटर किस पदार्थ का बना होता है?
(A)तांबा
(B)मैग्नीन
(C)एल्यूमिनियम
(D)जस्ता
उत्तर-(B)

6. ढालू स्थानों पर इलेक्ट्रिक ट्रेन में प्रयुक्त DC मोटर किस तरह कार्य करेगी?
(A) सीरीज मोटर
(B) सीरीज जनरेटर
(C) शण्ट मोटर
(D) शण्ट जनरेटर
 उत्तर-(B)

7. शण्ट तथा कम्पाउण्ड मोटर की तुलना में सीरीज मोटर उच्च स्टार्टिग विकसित करती है। इसका मुख्य कारण है?
(A) निम्न सीरीज टर्न
(B) मजबूत सीरीज क्षेत्र
(C) अधिक आर्मेचर धारा
(D) निम्न आर्मेचर प्रतिरोध
 उत्तर-(B)

8. 3 प्वाइंट स्टार्टर का प्रयोग किस मोटर के साथ करते हैं?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) कम्पाउण्ड मोटर
(D) शण्ट मोटर कम्पाउण्ड मोटर
 उत्तर-(D)

9. 3 प्वाइंट स्टार्टर में NVC का संबंध किससे होता है?
(A) आर्मेचर कुण्डलन के आर-पार
(B) श्रेणी कुण्डलन के आर-पार
(C) शण्ट कुण्डलन के आर-पार
(D) आर्मेचर श्रेणी कुण्डलन के आर-पार
 उत्तर-(C)

10. 2 प्वाइंट स्टार्टर का भाग नहीं है?
(A) NVC
(B) OLC
(C) सर्पिल स्प्रिंग
(D) परिवर्ती प्रतिरोध
उत्तर-(B)


11. 2 प्वांइट स्टार्टर में NVC परिपथ विच्छेद का कार्य मुख्यतः करती है?
(A) उच्च धारा
(B) निम्न वोल्टता
(C) निम्न धारा
(D) उच्च वोल्टता
 उत्तर-(B)

12. DC मोटर की शाफ्ट पर उपलब्ध शक्ति है?
(A)1HP
(B) BHP
(C) कोई नहीं
(D) उपयोगी आउटपुट
 उत्तर-(B)

13. DC मशीन में आर्मेचर प्रतिक्रिया की चुम्बक शक्ति को समाप्त करने का प्रभाव निम्न में से किस कारण से होता है?
(A) वायु अंतराल की असमान लम्बाई
(B) आर्मेचर MMFका अज्यावक्रीप
(C) फील्ड काॅयल के साथ आर्मेचर MMF के घटक
(D) फील्ड पोल की चुम्बकीय संतृप्ति
 उत्तर-(D)

14. एक DC सीरीज मोटर 3A भार धारा पर 20 N-M टाॅर्क उत्पन्न करती है। 6Aभार धारा पर टाॅर्क क्या होगा?
(A)10N-M
(B)20N-M
(C)40N-M
(D)80N-M
 उत्तर-(D)

15. एक DC शण्ट मोटर के फील्ड के सीरीज में प्रतिरोध जोड़ दें तो क्या होगा?
(A) गति टाॅर्क दोनों कम होंगे
(B) गति कम होगी टाॅर्क बढ़ेगा
(C) गति बढ़ेगी टाॅर्क कम होगा
(D) गति टाॅर्क दोनों बढ़ेगें।
 उत्तर-(C)

16. एक DC शण्ट मोटर का टाॅर्क गति अभिलक्षण निम्न के समान है?
(A) आयताकार परवलयिक
(B) परवलयिक
(C) सरल रेखा
(D) कोई नहीं                        
 उत्तर-(C)

17. DC मोटर की गति नियंत्रण की कौनसी विधि अयोग्य है?
(A) वोल्टता नियंत्रण
(B) फील्ड नियंत्रण
(C) आर्मेचर नियंत्रण
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

18. DC मोटर का फ्लक्स यदि शून्य की ओर गति करे तो मोटर की गति होगी?
(A) शून्य की ओर
(B) अनन्त की ओर
(C) शून्य  अनन्त के बीच
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)

19. निम्न में से किस मोटर के लिए स्टार्टिग टाॅर्क से फुल लोड टाॅर्क का अनुपात न्यूनतम है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) विभेदीय मिश्रित मोटर
(D) संचयी मिश्रित मोटर
उत्तर-(B)

20. DC श्रेणी मोटर की गति-
(A) आर्मेचर धारा के अनुपातिक
(B) आर्मेचर धारा के वर्ग के अनुपातिक
(C) आर्मेचर धारा के विपरीत अनुपातिक
(D) आर्मेचर धारा के वर्ग के विपरीत अनुपातिक
उत्तर-(C)