Aug 29, 2019

Phase sequence indicator (Meter) In Hindi

Phase Sequence In Hindi-
एक थ्री फेज अल्टरनेटर (3 phase alternator) में क्वायल के तीन सैट 120 डिग्री कोण पर स्थापित होते है। इस अल्टरनेटर की थ्री फेज क्वायल से प्राप्त थ्री फेज आउटपुट वोल्टता को चित्र A में दर्षाया गया है 

ये थ्री फेज वोल्टेज एक दुसरे से थ्री Waves का  निर्माण करती है जिसमे की 120 डिग्री इलेक्ट्रिकल कोण का अंतर होता है। जब U Phase की वोल्टता शून्य समय पर शून्य से प्रारम्भ होकर धनात्मक आगे बढती है और ठीक इसके 1/3 समय पष्चात् ही V  Phase  की वोल्टता की Waves प्रारम्भ हो जाती है ऐसा ही W Phase  की वोल्टता के साथ होता है। 

जिस Sequence में  इन तीन फेज की कलाओं का मान अधिकतम और न्यूनतम होता है इसे ही Phase Sequence कहते है। जिसे की चित्र में A  में  दर्शाया गया है 

Importance of correct phase sequence (सही Phase Sequence की उपयोगिता)विभन्न प्रकार की थ्री फेज प्रणाली के लिए सही Phase Sequence बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

जैसे की अल्टरनेटरों के समानान्तर प्रचालन के लिए उनके एक जैसे फेजो को समान्नतर में जोडने के लिए Phase Sequence की आवष्यकता होती है एक अल्टरनेटर का U Phase दुसरे अल्टरनेटर के U Phase से जोडा जायेगा इसी प्रकार V औरको भी क्रमश  दुसरे अल्टरनेटर के V और W से जोडा जायेगा  

इसी प्रकार से थ्री फेज इंडक्शन मोटरों के लिए भी फेज Sequence बहुत ही आवष्यक है किन्हीं भी दों Phase Sequence को आपस में बदलकर थ्री फेज इंडक्शन  मोटर के घुमने की दिशा को बदला जा सकता है। गलत Phase Sequence से मशीने ड्राईव को गलत दिशा में Rotate करेगी।  
Phase sequence indicator (meter):- 
एक Phase sequence indicator (meter) थ्री फेज प्रणाली में सही phase-sequence को प्रदान करता है। थ्री Phase sequence indicator में तीन UVW टर्मिनल होते है जो थ्री फेज सप्लाई सें जुडे होते है। 

जब Indicator में सप्लाई दी जाती है तो इंडीकेटर में स्थित डीस्क क्लाकवाईज या एंटीक्लाकवाईज दिषा में घुमने लगती है। डीस्क के घुमने की दिषा इंडीकेटर के उपर arrowhead से मार्क की हुई होती है। 

थ्री फेज प्रणाली के कला कम्र को इसके किन्हीं भी दो फेजो का आपस  में परिवर्तित कर बदला जा सकता