Showing posts with label 3 phase AC system. Show all posts
Showing posts with label 3 phase AC system. Show all posts

Aug 29, 2019

Phase sequence indicator (Meter) In Hindi

Thursday, August 29, 2019
Phase Sequence In Hindi-
एक थ्री फेज अल्टरनेटर (3 phase alternator) में क्वायल के तीन सैट 120 डिग्री कोण पर स्थापित होते है। इस अल्टरनेटर की थ्री फेज क्वायल से प्राप्त थ्री फेज आउटपुट वोल्टता को चित्र A में दर्षाया गया है 

ये थ्री फेज वोल्टेज एक दुसरे से थ्री Waves का  निर्माण करती है जिसमे की 120 डिग्री इलेक्ट्रिकल कोण का अंतर होता है। जब U Phase की वोल्टता शून्य समय पर शून्य से प्रारम्भ होकर धनात्मक आगे बढती है और ठीक इसके 1/3 समय पष्चात् ही V  Phase  की वोल्टता की Waves प्रारम्भ हो जाती है ऐसा ही W Phase  की वोल्टता के साथ होता है। 

जिस Sequence में  इन तीन फेज की कलाओं का मान अधिकतम और न्यूनतम होता है इसे ही Phase Sequence कहते है। जिसे की चित्र में A  में  दर्शाया गया है