May 28, 2019

Transformer Oil, Properties, Induced EMF And Transformation Ratio

Transformer Oil-

  • तेल का प्रयोग अचालकता एव शीतलन के लिये किया जाता है।
  • यह खनीज या सिन्थेटिक प्रकार का तैल होता है।

Transformer Oil के गुण-
  • अच्छा अचालक हो।
  • उच्च विशिष्ट उष्मा होनी चाहिए अर्थात उष्मा का अच्छा चालक होना चाहिए।
  • इसका Flash Point 160 Degree Centigrade  से कम नहीं होना चाहिए।
  • Low Viscosity वाला होना चाहिए।
  • नमी रहित होना चाहिए।
  • इसकी Dielectric Strength  कम से कम 95KV/mm  होनी चाहीए।
Transformer का वि0वा0 ब0 समीकरण-

Transformation Ratio:- 

किसी Transformer में सेकेण्डरी वाईडिंग में टर्नों की संख्या एवं प्राईमरी वाईडिंग में टर्नों की संख्या का अनुपात रूपान्तरण अनुपात (Transformation Ratio) कहलाता है।

You May Also Like