FIRE- आग के तीन मूल तत्व है जिनके कारण आग लगती है ये है-
1 ईधन
2 ऑक्सीजन
3 ताप
आग को बुझ्ााने के लिए उपरोक्त में से कोई भी एक तत्व को हटा देगें तो आग बुझ्ा जायेगी। आग निम्न चार प्रकार की होती है-
1. CLASS A FIRE- लकडी, कागज, कपड,े प्लास्टिक आदि में लगी आग क्लास ए फायर कहलाती है। इस प्रकार की आग को बुझ्ााने के लिए पानी, रेत आदि का प्रयोग कर सकते है।
2. CLASS B FIRE- ज्वलनशील द्रव पदार्थों में लगी आग क्लास बी फायर कहलाती है। इस प्रकार की आग पर कभी भी पानी का प्रयोग नहीं करना वाहिए। इस प्रकार की आग को बुझ्ााने के लिए फोम, कार्बन डाई ऑक्साईड या सूखा पाउडर प्रकार के अग्नि शामक प्रकार के यंत्रों का प्रयोग कर सकते है।
3. CLASS C FIRE- ज्वलनशील गैंसीय पदार्थों में लगी आग क्लास सी फायर कहलाती है। इस प्रकार की आग पर कभी भी पानी का प्रयोग नहीं करना वाहिए। इस प्रकार की आग को बुझ्ााने के लिए सूखा पाउडर प्रकार के अग्नि शामक प्रकार के यंत्रों का प्रयोग कर सकते है।
4. CLASS D FIRE- विधुत उपकरणों, परिपथों में लगी आग क्लास डी फायर कहलाती है। इस प्रकार की आग पर कभी भी पानी का प्रयोग नहीं करना वाहिए। इस प्रकार की आग को बुझ्ााने के लिए कार्बन डाई ऑक्साईड, सूखा पाउडर, कार्बन ट्रेटा क्लोराईड प्रकार के अग्नि शामक प्रकार के यंत्रों का प्रयोग कर सकते है।