Current- किसी परिपथ में इलैक्ट्रान प्रवाह को विद्युत धारा कहते है या किसी परिपथ में आवेश प्रवाह की दर को धारा कहते है, धारा को I द्वारा दर्शाया जाता है इसका मात्रक एम्पियर है और मात्रक का
Potential Difference - विधुत परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के विधुत विभवों में अंतर को
विभवान्तर कहते है।
या
ईकाई धनावेश को एक बिन्दु से दुसरे बिन्दु तक ले जाने के लिए किए गए कार्य को उन दो
बिन्दुओं के बीच का विभान्तर कहते है।
इसका प्रतीक V है एवं इसकी ईकाई वोल्ट है और वोल्ट को V द्वारा दर्शाया जाता है इसे वोल्टमीटर
Resistance- किसी पदार्थ का वह गुण जो विधुत धारा प्रवाह में बाधा उत्पन्न करता है प्रतिरोध
कहलाता है इसे R द्वारा दर्शाया जाता है एवं इसका मात्रक ओहम है और इसे ओमेगा Ω द्वारा
दर्शाया जाता है। प्रतिरोध को मापने के लिए ओहममीटर का प्र्योग किया जाता है।
Electromotive Force - वह बल जो किसी पदार्थ में इलैक्ट्रान को गति प्रदान करने का कार्य
करता है ई एम एफ कहलाता है। इसे E से दर्शाया जाता है। इसकी ईकाई वोल्ट है एवं वोल्ट को
V से दर्शाया जाता है।
Ohm's Law- वैज्ञानिक जोर्ज सिमोन ओहम ने डी सी परिपथों में विधुत धारा तथा विभवान्तर
तथा प्रतिरोध के संबंध में एक नियम स्थापित किया जिसे ओहम का नियम कहते है। इस नियम के
अनुसार- स्थिर तापमान तथा स्थिर भौतिक परिस्थितियों में किसी बंद DC परिपथ में किसी
प्रतिरोधक के सिरों पर उत्पन्न होने वाले विभवान्तर उस प्रतिरोधक में से प्रवाहित होने वाली
विधुत धारा मान के अनुक्रमानुपाती होता है।
VαI
V=IR
R=V/I
यहां-
R= Resistance in Ω
V= Voltage in Volt
I= Current In amp.
Basic electrician theory
Law Of Resistance - किसी पदार्थ का प्रतिरोध निम्न पर निर्भर करता है-
1- किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लम्बाई के समानुपाती होता है-Rαl
2- किसी चालक का प्रतिरोध उसके अनुप्रस्थ कटाक्ष क्षैत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है -
Rα1/a
3- किसी चालक का प्रतिरोध पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।
4- किसी चालक का प्रतिरोध तापमान पर भी निर्भर करता है।
Rαl/a
R= ρ l/a
यहां-
R- चालक का प्रतिरोध Ω में
ρ- स्थिराक
L- चालक की लम्बाई सेमी
a-चालक का अनुप्रस्थ कटाक्ष क्षैत्रफल वर्ग सेमी
Specific Resistance -किसी ईकाई घन सेमी पदार्थ टुकडे का प्रतिरोध उसका विशिष्ठ प्रतिरोध कहलाता है। इसे ρ द्वारा दर्शाया जाता है एवं इसका मात्रक ओहम-मीटर Ω.-M है।
Conductance- किसी पदार्थ का वह गुण जो धारा प्रवाह में सहायक होता है चालकता कहलाता है। चालकता प्रतिरोध के विलोमानुपाती होती है। इसे G से दर्शाया जाता है एवं इसका मात्रक साईमन
या म्हो है और इसे S या म्हो Ʊ से दर्शाया जाता है।
G=1/R
यहां-
G- चालक की चालकता म्हो Ʊ में
R- चालक का प्रतिरोध Ω में
Specific Conductance- विशिष्ट प्रतिरोध का विपरित प्रभाव ही विशिष्ट चालकता कहलाता है।
इसे σ द्वारा दर्शाया जाता है इसका मात्रक साईमन प्रति सेमी है।
σ=1/ρ
Temp. Coefficient - किसी चालक पदार्थ के प्रतिरोध मान में 10C तापमान परिवर्तन के लिए
होने वाली वृद्धि या कमी उस पदार्थ का ताप गुणांक कहलाती है।
यदि पदार्थ का प्रतिरोध 00C तापमान पर R0 हो तो t0 पर Rt हो तो
Rt=R0(1+α0 t)
α0=Rt-R0/R0t
यहाँ -
α0=00C पर तापगुणाक