Showing posts with label Electrical wires and cables. Show all posts
Showing posts with label Electrical wires and cables. Show all posts

Dec 30, 2019

Electrical wires and cables short question answer ||01||

Monday, December 30, 2019 0
Electrical wires and cables short question answer ||01||
प्रश्नः-1. वैद्युतिक वायरिंग में प्रयुक्त सहायक सामग्री कैसी होनी चाहीए ?
उत्तरः-  आई एस आई चिन्ह युक्त।

प्रश्नः-2. नियन्त्रक स्विच बोर्ड की फर्श से ऊॅंचाई कितनी होनी चाहिए ? 
उत्तरः-  नियन्त्रक स्विच बोर्ड की फर्श से ऊॅंचाई 1.3 मीटर होनी चाहिए।

प्रश्नः-3. 1200 मिमी फ्लोरसेंट ट्यूब का लोड कितना होता है ?
उत्तरः-  40 वाट।

प्रश्नः-4. 1200 मिमी सिलींग फैन का लोड कितना होता है ?
उत्तरः-  60 वाट।

प्रश्नः-5. मध्यम एवं उच्च वोल्टेज (क्रमशः 600 और 1100 वोल्ट)पर कार्य करने वाली मशीनों एवं ट्रांसफार्मर आदि की अर्थिंग कैसी होनी चाहिए ?
उत्तरः- डबल अर्थिंग।

प्रश्नः-6. नई स्थापित वैद्युतिक वायरिंग में सप्लाई चालू करने से पूर्व इन्सुलेशन प्रतिरोधक किस यन्त्र के द्वारा चैक करना चाहिए ? 
उत्तरः-  मैगर द्वारा।

प्रश्नः-7. चालक को तन्य क्यों होना चाहिए ? 
उत्तरः-  क्योंकि तन्य होने पर चालक से महीन तार खीचें जा सकते है जिनका प्रयोग क्वायल बनाने और वांईडिंग कार्यों में किया जाता है।

प्रश्नः-8. चांदी की विशेषता एवं चालक के रूप में इसके उपयोग बताइए ?
उत्तरः-  यह सफेद तन्य आघतवर्ध्य एवं कम विशिष्ट प्रतिरोध वाली धातु है, इसका उपयोग रिले, कॉन्टैक्टर्स, स्टार्टर्स आदि में संयोजन बिन्दू बनाने के लिये किया जाता है।

प्रश्नः-9. टंगस्टन की विशेषता एवं उपयोग क्या है ?
उत्तरः-  टंगस्टन गहरे स्लेटी रंग वाली, उच्च गलनांक, तन्य एवं कठोर धातु है, इसका उपयोग विधुत बल्ब एवं फ्लोरसैंट के फिलामेंट बनाने के लिये किया जाता हैै।

प्रश्नः-10. एल्युमिनियम की विशेषता बताइए ? 
उत्तरः- यह सफेद, तन्य, आघातवर्ध्य, हल्की, जंगरोधी एवं कम विशिष्ट प्रतिरोध वाली धातु है परन्तु यह तांबे जितनी सुदृढ नहीं होती है।