प्रश्न – किसी परिपथ में अधिकतम पावर ट्रांसफर के समय पावर ट्रांसफर की दक्षता क्या होती है
उत्तर – 50%
प्रश्न – एक Constant-K के बैंड स्टाप फिल्टर में सेंट एलिमेंट होता है
उत्तर – श्रेणी परिपथ
प्रश्न – विशिष्ट प्रतिरोध (Specific resistance) किसे कहते हैं
उत्तर
– किसी पदार्थ के इकाई धन आवेश के आमने-सामने के सिरे के मध्य के प्रतिरोध
को उस पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध कहा जाता है इसे rho (ρ) से प्रदर्शित
किया जाता है
प्रश्न – व्हीटस्टोन सेतु (Wheatstone Bridge) का उपयोग किसमें किया जाता है
उत्तर – पोस्ट ऑफिस बॉक्स में, मीटर सेतु में
प्रश्न – 1800 ओम प्रतिरोधक का प्रतिरोध मान दर्शाया जाता है
उत्तर – 1.8K
प्रश्न – एक 0.5 ओम प्रतिरोध के तार की लंबाई दोगुनी करने पर प्रतिरोध हो जाएग
उत्तर – 1ओम
प्रश्न – लीनियर डिवाइस (Linear Device) कोनसी है
उत्तर – हिटर एलिमेंट
प्रश्न – किरचॉफ (Kirchhoff) का नियम लागू नहीं होते है
उत्तर – डिसटीब्युटेड पैरामीटर नेटवर्क में
प्रश्न – कैपेसिटर में परावैद्युत हानियों का क्या कारण होता है
उत्तर – क्षरण धारा
प्रश्न – 1 कैपेसिटर पूर्णतः आवेशित हो जाता है
उत्तर – 5T में
प्रश्न
– “इस उपकरण का प्रयोग व्हीटस्टोन ब्रिज में अज्ञात मन वाले प्रतिरोध का
मान ज्ञात करने के लिए किया जाता है” इस कथन में किस उपकरण की ओर संकेत
किया गया है
उत्तर – पोस्ट ऑफिस बॉक्स
प्रश्न – व्हीटस्टोन ब्रिज में कितने प्रतिरोध लगाए जाते हैं
उत्तर – 4
प्रश्न – जटिल दिष्ट धारा परिपथ के लिए किस रूसी वैज्ञानिक ने 2 नियम प्रतिपादित किये थे
उत्तर – किरचॉफ
प्रश्न – किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई के होता है
उत्तर – अनुक्रमानुपाती होता है
प्रश्न – विशिष्ट प्रतिरोध का विपरीत प्रभाव क्या कहलाता है
उत्तर – विशिष्ट चालकता
प्रश्न – जब किसी चालक में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब चालक पर क्या प्रभाव पड़ता है
उत्तर – गर्म हो जाता है
प्रश्न – “यह किसी विद्युत उपकरण में आउटपुट का इनपुट से अनुपात होता है” इस कथन में किस पद की ओर संकेत किया गया है
उत्तर – वैद्युतिक दक्षता
प्रश्न – नॉर्टन में से प्राप्त होता है
उत्तर – धारा स्रोत एवं एक प्रतिबाधा समांतर क्रम में
प्रश्न – कुंडली का Q बढ़ाने के लिए कुंडली में कोनसा तर प्रयुक्त किया जाना चाहिए
उत्तर – मोटा तार
प्रश्न
– यह नियम “डी सी परिपथ में विद्युत धारा विभवांतर तथा प्रतिरोध संबंध में
स्थापित किया गया है” यह कथन में किस नियम के विषय में बताया गया है
उत्तर – ओम का नियम
प्रश्न – एक 2 पोर्ट नेटवर्क में हाइब्रिड पैरामीटर प्रदर्शित करते हैं
उत्तर – U2 तथा 11 के पदों में U1, I2 को
No comments:
Post a Comment