GK One Liner Question and Answer in Hindi-08- आज हम 15 टॉप GK One Liner Question and Answer in Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट GK देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
GK One Liner Question and Answer in Hindi-08
1➤ ‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है
2➤ ‘स्वाइन फ्लू’ बीमारी किस विषाणु से फैलती है
3➤ आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी
4➤ सबसे प्राचीन वेद कौनसा है
5➤ बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है
6➤ किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है
7➤ किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इब्नबतूता भारत आया
8➤ भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे
9➤ अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है
10➤ भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं
11➤ पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ
11➤ सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
12➤ ‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी
13➤ ‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं
14➤ विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है
15➤ किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है
No comments:
Post a Comment